101. निम्नलिखित में से कौन सा यूरेनियम समस्थानिक परमाणु ऊर्जा संयंत्र में बिजली उत्पादन में इस्तेमाल किया जाता है ?
(a) U-233
(b) U-234
(c) U-235
(d) U-239
Show Answer/Hide
102. बायोगैस का मुख्य घटक है :
(a) हाइड्रोजन
(b) मेथेन
(c) ब्यूटेन
(d) एसिटीलीन
Show Answer/Hide
103. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व सोलर सेल में उपयोग किया जाता है ?
(a) सिलिकॉन
(b) सीरियम
(c) एस्टैटीन
(d) वैनेडियम
Show Answer/Hide
104. निम्नलिखित में से कौन सा पॉलीमर नहीं है ?
(a) नॉयलान
(b) टैफलान
(c) कैप्रोलैक्टम
(d) पॉलीस्टाइरीन
Show Answer/Hide
105. कौन सा विटामिन खून का थक्का बनने के लिए चाहिए?
(a) विटामिन A
(b) विटामिन C
(c) विटामिन E
(d) विटामिन K
Show Answer/Hide
106. इलैक्ट्रिक बल्ब में फिलामेंट बना होता है :
(a) टंगस्टन
(b) नाइक्रोम
(c) सीसा
(d) एल्यूमीनियम
Show Answer/Hide
107. निम्न में से किस विकिरण में ऊर्जा प्रति क्वान्टम सर्वाधिक होगी ?
(a) 320-400 nm
(b) 200-280 nm
(c) 280-320 mm
(d) 400 – 600 nm
Show Answer/Hide
108. भारत का पहला संचालन उपग्रह IRNSS – 1A कहाँ से छोड़ा गया ?
(a) श्रीहरिकोट
(b) अहमदाबाद
(c) तिरुवनन्तपुरम
(d) बेंगलूर
Show Answer/Hide
109. निम्नलिखित में से किस जोड़े का मिलान सही नहीं है ?
(a) प्रकाशिक फाइबर : प्रकाश तरंगों
(b) एण्ड्रॉइड : वाणी निवेश
(c) बृहद हेड्रॉन कोलाइडर : गॉड पार्टीकल
(d) लाल ग्रह : मंगल
Show Answer/Hide
110. भारतीय रिमोट सेन्सिग संस्थान (IIRS) स्थित है :
(a) देहरादून
(b) नई दिल्ली
(c) लखनऊ
(d) नागपुर
Show Answer/Hide
111. बीस वें (ग्लासगो) राष्ट्रमण्डल खेलों 2014 के 74 किलोग्राम वजन संवर्ग में कुश्ती का स्वर्ण पदक किसने जीता ?
(a) वीरेन्द्र कुमार
(b) सुशील कुमार
(c) योगेश्वर दत्त
(d) प्रवीण कुमार
Show Answer/Hide
112. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक को वर्ष 2013 के लिये ‘भारत रत्न’ से अलंकृत किया गया है ?
(a) के.एल. माशेलकर
(b) जी.पी. राव
(c) हरिहरण पार्थसारथी
(d) सी.एन.आर. राव
Show Answer/Hide
113. ग्रेट हिमालय राष्ट्रीय पार्क, जिसे यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया है, स्थित है
(a) उत्तराखण्ड में
(b) हिमाचल प्रदेश में
(c) जम्मू-कश्मीर में
(d) नागालैण्ड में
Show Answer/Hide
114. उत्तर-मध्य रेलवे जोन (क्षेत्र) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(a) इलाहाबाद
(b) जबलपुर
(c) भोपाल
(d) दिल्ली
Show Answer/Hide
115. केन्द्रीय बजट 2014 में समन्वित गंगा संरक्षण अभियान की कहा गया है
(a) कलीन गंगा
(b) सेक्रेड गंगा
(c) द ग्रेट गंगा
(d) नमामि गंगे
Show Answer/Hide
116. राष्ट्रीय युवा नीति 2014 के अनुसार निम्नलिखित में से किस आयु वर्ग के युवा लाभान्वित होंगे ?
(a) 15-29 वर्ष
(b) 16-28 वर्ष
(c) 15-22 वर्ष
(d) 17-28 वर्ष
Show Answer/Hide
117. अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाया जाता है
(a) 10 दिसम्बर को
(b) 30 जनवरी को
(c) 2 अक्टूबर को
(d) 23 मार्च को
Show Answer/Hide
118. केन्द्र सरकार द्वारा घोषित राष्ट्रीय गोकुल मिशन का उद्देश्य है
(a) गायों की देशी नस्ल की रक्षा करना ।
(b) अधिक दूध उपज करने वाली गायों की नस्लों का विकास करना ।
(c) पशुओं के वध को रोकना ।
(d) पशुओं में ‘फुट एण्ड माउथ रोग का उन्मूलन करना ।
Show Answer/Hide
119. पी.ओ.सी.एस.ओ. कानून का सम्बन्ध है
(a) तेल कम्पनियों से
(b) बच्चों से
(c) लोक सेवकों से
(d) समुद्र से
Show Answer/Hide
120. किसे भारत का नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है ?
(a) दलबीर सिंह
(b) अमित शाह
(c) के.पी.एस. मेनन
(d) अजित कुमार डोवाल
Show Answer/Hide