21. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक साक्षरता दर वाला राज्य है
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मणिपुर
(c) राजस्थान
(d) मिजोरम
Show Answer/Hide
22. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है ? जैवमण्डल आरक्षी क्षेत्र राज्य
(a) सिमिलिपाल – ओडिशा
(b) नोकरेक – मेघालय
(c) अगस्त्यमलाई – केरल
(d) कंचनजंघा – हिमाचल प्रदेश
Show Answer/Hide
23. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिये गये कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए:
. सूची–I सूची–II
. (उद्योग) (अवस्थिति)
A. उर्वरक i. कोटा
B. काँच ii. उदयपुर
C. सीमेन्ट iii. जयपर
D. कृत्रिम रेशम iv. श्री गंगानगर
कूट :
. A B C D
(a) iv iii ii i
(b) i iv iii ii
(c) ii i iv iii
(d) iii ii i iv
Show Answer/Hide
24. निम्नलिखित में से कौनसी नदी सरदार सरोवर परियोजना से सम्बन्धित है ?
(a) नर्मदा
(b) ताप्ती (तापी)
(c) गोदावरी
(d) कावेरी
Show Answer/Hide
25. भारत के रेखा मानचित्र पर (a) (b) (c) और (d) चार कोयला क्षेत्रों को प्रदर्शित किया गया है । इनमें से किस एक को मानचित्र पर सही नहीं दिखाया गया है?
(a) सतपुड़ा
(b) सोन घाटी
(c) कारबा
(d) कणपुरा
Show Answer/Hide
26. निम्नलिखित समूहों में कौन सा पूर्व से पश्चिम की ओर पर्वत शिखरों का सही क्रम है ?
(a) एवरेस्ट, कंचनजंगा, अन्नपूर्णा, धौलागिरि
(b) कंचनजंगा, एवरेस्ट, अन्नपूर्णा, धौलागिरि
(c) कंचनजंगा, धौलागिरि, अन्नपूर्णा, एवरेस्ट
(d) एवरेस्ट, कंचनजंगा, धौलागिरि, अन्नपूर्णा
Show Answer/Hide
27. निम्नलिखित में से कौन भारत के राज्यों का उनके क्षेत्रफल के अवरोही क्रम में सही क्रम है ?
(a) उत्तराखण्ड, छत्तीसगढ, झारखण्ड, हिमाचल प्रदेश
(b) झारखण्ड, उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़
(c) छत्तीसगढ़, झारखण्ड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड
(d) हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, झारखण्ड, छत्तीसगढ
Show Answer/Hide
28. निम्नलिखित में से कौनसी नदी गंगा नदी में बाएँ से नहीं मिलती है ?
(a) गोमती
(b) घाघरा
(c) कोसी
(d) सोन
Show Answer/Hide
29. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिये गये कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (समुद्री बन्दरगाह) सूची-II (राज्य)
A. अलेपी i. तमिलनाडु
B. इन्नोर ii. ओडिशा
C. पारादीप iii. केरल
D. काकीनाड़ा iv. आन्ध्र प्रदेश
कूट:
. A B C D
(a) iii i ii iv
(b) iv ii i iii
(c) i iv iii i
(d) i iii iv ii
Show Answer/Hide
30. भारत के दक्कन के पठार पर बैसाल्ट-निर्मित लावा शैलों का निर्माण हुआ है
(a) क्रिटेशियस युग में
(b) प्लीस्टोसीन युग में
(c) कार्बोनीफेरस युग में
(d) मायोसीन युग में
Show Answer/Hide
31. 1946 में स्थापित संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के सदस्य के रूप में सम्मिलित प्रथम भारतीय कौन थे ?
(a) श्रीमती सरोजिनी नायडू
(b) श्रीमती हंसा मेहता
(c) श्रीमती विजय लक्ष्मी पंडित
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
32. ‘स्टार्ट-I’ एवं ‘स्टार्ट-II’ सन्धियाँ हस्ताक्षरित की गई
(a) अमेरिका व सोवियत संघ के मध्य
(b) अमेरिका व चीन के मध्य
(c) सोवियत संघ व चीन के मध्य
(d) उपरोक्त में से किसी के मध्य नहीं
Show Answer/Hide
33. भारत में मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम कब लागू हुआ ?
(a) 1990 में
(b) 1991 में
(c) 1992 में
(d) 1993 में
Show Answer/Hide
34. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना किस समझौते के अन्तर्गत हुई ?
(a) ब्रेटन वुड्स समझौता
(b) ब्रेटन स्टोन समझौता
(c) एस. वुड्स समझौता
(d) यू. थांट समझौता
Show Answer/Hide
35. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) को स्थापना कब हुई ?
(a) 1984 में
(b) 1987 में
(c) 1985 में
(d) 1989 में
Show Answer/Hide
36. राज्य विधान सभा निम्नलिखित में से किनके निर्वाचन में भाग लेती है ?
I. भारत के राष्ट्रपति के
II. भारत के उपराष्ट्रपति के
III. राज्यसभा के सदस्यों के
IV. राज्य विधान परिषद के सदस्यों के
सही उत्तर चुनिये :
(a) I, II एवं III
(b) I, III एवं IV
(c) I एवं III
(d) I, II एवं IV
Show Answer/Hide
37. उत्तरांचल (वर्तमान उत्तराखण्ड) के प्रथम राज्यपाल कौन थे ?
(a) श्रीमती मारग्रेट अल्वा
(b) श्री सुदर्शन अग्रवाल
(c) श्री बी.एल. जोशी
(d) श्री सुरजीत सिंह बरनाला
Show Answer/Hide
38. किस संवैधानिक संशोधन द्वारा शहरी स्थानीय शासन की संवैधानिक दर्जा दिया गया ?
(a) 72वां
(b) 73वां
(c) 74वां
(d) 71वां
Show Answer/Hide
39. भारत के सर्वोच्च न्यायालय का क्षेत्राधिकार किसके द्वारा बढ़ाया जा सकता है ?
(a) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(b) संसद द्वारा प्रस्ताव पारित करके
(c) संसद द्वारा विधि बनाकर
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश से परामर्श करके राष्ट्रपति द्वारा
Show Answer/Hide
40. मन्त्रिपरिषद् सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी है ?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) राज्यसभा
(d) लोक सभा
Show Answer/Hide