181. साइब्रिड उत्पन्न होते हैं
(A) परागकोष संवर्धन में
(B) भ्रण संवर्धन में
(C) बीजाण्ड संवर्धन में
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
182. जेनिया पराग का प्रभाव है
(A) भ्रूण पोष पर
(C) बीजाण्डकाय पर
(B) पुष्प पर
(D) मूल पर
Show Answer/Hide
183. सजीव कोशिका में जल अवशोषण हेतु उत्तरदायी प्रमुख बल है
(A) विसरण दाब न्यूनता
(B) परासरणीय दाब
(C) स्फीति दाब
(D) भित्ति दाब
Show Answer/Hide
184. कुण्डलित बीजाण्ड पाये जाते हैं
(A) माल्वा में
(B) ओपन्शिया में
(C) पोलीगोनम में
(D) रेफेनस से
Show Answer/Hide
185. परजीविता के आधार पर कौन असंगत है ?
(A) खटमल
(B) चिचड़ा (माइट)
(C) जूं
(D) प्लाज्मोडियम
Show Answer/Hide
186. बायोजेनेटिक नियम का प्रतिपादन किया
(A) डी वीज ने
(B) हीकल ने
(C) लैमार्क ने
(D) डार्विन ने
Show Answer/Hide
187. यूरिक अम्ल मुख्य उत्सर्जी पदार्थ है
(A) तिलचट्टा का
(B) मेढ़क का
(C) बन्दर का
(D) केचुआँ का
Show Answer/Hide
188. मनुष्यों में निम्न में से कौन से खाद्य घटक आमाशय में बिल्कुल बिना पचा पहुँचते हैं
(A) प्रोटीन
(B) स्टार्च
(C) वसा
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
189. फर्न पादप की युग्मकोद्भिद पीढ़ी कहलाती है
(A) प्रोथैलस
(B) बीजाणुधानी
(C) युग्मजन
(D) सोरस (बीजाणुधानी पुंज)
Show Answer/Hide
190. राइजोफोर उपस्थित होता है
(A) इक्वीसीटम में
(B) आइसोइटिस में
(C) सिलेजिनैला में
(D) स्टाइलाइटिस में
Show Answer/Hide
191. थायरोक्सिन हार्मोन का मुख्य कार्य है
(A) वृद्धि
(B) विकास
(C) स्व प्रतिरोधकत्मकता
(D) मेटाबोलिस्म का नियन्त्रण
Show Answer/Hide
192. चमगादड़ में कौन विशेष संवेदी अंग पाये जाते हैं ?
(A) ईकोबेलेन्सिग तन्त्र
(B) इकोलोकेशन तन्त्र
(C) ईको फ्लाइंग तन्त्र
(D) ईको नर्वस तन्त्र
Show Answer/Hide
193. निस्पन्दन होता है
(A) मालपीघी सम्पुट में
(B) बोमेन सम्पुट में
(C) ग्लोमेरुलस में
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
194. साक्षात्कार के समय किस हार्मोन के स्रवण के कारण हृदय स्पन्दन की गति बढ़ जाती है
(A) एड्रीनेलिन का अतिम्रावण
(B) A.D.H. एंटीडाइयूरेटिक हॉर्मोन
(C) रेनिन का अतिम्रावण
(D) कॉर्टिकोट्रोफिक हॉर्मोन
Show Answer/Hide
195. साँस लेने में वायु का आदान-प्रदान मापा जाता है
(A) बैरोमीटर द्वारा
(B) स्फीरोमीटर द्वारा
(C) स्पाइरोमीटर द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
196. मुलेरियन डक्ट क्या है
(A) ओवीडक्ट
(B) स्पर्मडक्ट
(C) यूरेटर की नली
(D) यूरेथ्रा
Show Answer/Hide
197. वृद्धि की दर निम्न में से किस सूत्र द्वारा दर्शायी जा सकती है
Show Answer/Hide
198. चारगॉफ नियम के अनुसार –
(A) A + G = T + C
(B) A + T = G + C
(C) A + C = T + C
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
199. यदि DNA में क्षारों का क्रम ATTCGATG हो तो ट्रांसक्रिप्ट में क्षारों का क्रम होगा
(A) GUAGCUUA
(B) CAUCGAAU
(C) UAAGCUAC
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
200. निम्न में से किसे SCID की जीन थेरेपी में वाहक की तरह प्रयुक्त करते हैं ?
(A) आरबोवायरस
(B) रोटावायरस
(C) एन्टेरोवायरस
(D) रिट्रोवायरस
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|