276. निम्न में से कौन वर्ष 1928 में “इण्डिपेंडेंस फॉर इण्डिया लीग” के गठन से सम्बद्ध थे ?
(1) जवाहर लाल नेहरु
(2) सुभाष चन्द्र बोस
(3) आचार्य नरेन्द्र देव
(4) जयप्रकाश नारायण
(A) 1, 2 और 3
(B) 2, 3 और 4
(C) 1 और 2 (D) 3 और 4
Show Answer/Hide
277. एलीफेन्टा के प्रसिद्ध शैल को काटकर बनाये गये मंदिरों का श्रेय दिया जाता है
(A) चालुक्यों को
(B) चोलों को
(C) पल्लवों को
(D) राष्ट्रकूटों को
Show Answer/Hide
278. दिल्ली के किस सुल्तान के विषय में कहा गया है कि उसने “रक्त और लौह” की नीति अपनायी थी ?
(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) जलालुद्दीन फिरोज खिलजी
(D) फिरोजशाह तुगलक
Show Answer/Hide
279. कौन भारत का वायसराय सबसे दीर्घकाल तक रहा ?
(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड डफरिन
(C) लॉर्ड हार्डिंग
(D) लॉर्ड मेयो
Show Answer/Hide
280. किस गवर्नरर जनरल के समय भारतीय भाषा प्रसार अधिनियम समाप्त किया गया ?
(A) लॉर्ड रिपन
(B) लॉर्ड लिटन
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) लॉर्ड डफरिन
Show Answer/Hide
281. निम्नलिखित में से कौन स्रोत मौर्यों के नगर प्रशासन का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करता है ?
(A) कौटिल्य का अर्थशास्त्र
(B) मेगस्थनीज का इण्डिका
(C) विशाखदत्त का मुद्राराक्षस
(D) अशोक का शिलालेख
Show Answer/Hide
282. किस मुगल सेनानायक के साथ शिवाजी ने पुरन्धर कीसन्धि (1665) पर हस्ताक्षर किये थे ?
(A) जय सिंह
(B) जसवन्त सिंह
(C) शाइस्ता खाँ
(D) अफजल खाँ
Show Answer/Hide
283. महात्मा गाँधी ने प्रथम सत्याग्रह अभियान चलाया था
(A) बारडोली में
(B) बड़ौदा में
(C) चम्पारन में
(D) डांडी में
Show Answer/Hide
284. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है ?
(A) अनहैप्पी इण्डिया – बाल गंगाधर तिलक
(B) दुर्गेश नन्दिनी – बंकितचन्द्र चटर्जी
(C) इण्डिया विन्स फ्रीडम – अबुल कलाम आजाद
(D) पावर्टी एण्ड अनब्रिटिश रूल इन इण्डिया – दादाभाई नौरोजी
Show Answer/Hide
285. भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन से सम्बन्धित निम्नलिखित घटनाओं को पढ़ें
(1) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कराची अधिवेशन – 1931
(2) राजगुरु को फाँसी
(3) गान्धी-इरविन समझौता
घटनाओं का सही कालानुक्रम नीचे दिये गये कूट से पता करें
(A) 3, 2, 1
(B) 1, 2, 3
(C)2, 3, 1
(D) 1, 3, 2
Show Answer/Hide
286. 1 नवम्बर 1858 को महारानी विक्टोरिया का घोषणापत्र पढ़कर सुनाया था लार्ड कैनिंग ने
(A) इलाहाबाद में
(B) कलकत्ता में
(C) बम्बई में
(D) मद्रास में
Show Answer/Hide
287. दिल्ली का कौन सा सुल्तान अशोक स्तम्भ दिल्ली लाया था ?
(A) फिरोजशाह तुगलक
(B) जलाउद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) कुतुबुद्दीन ऐबक
Show Answer/Hide
288. पूर्ण स्वराज संकल्प को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस लाहौर अधिवेशन में किसने प्रस्तुत किया था ?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) जवाहर लाल नेहरु
(C) महात्मा गाँधी
(D) सरदार पटेल
Show Answer/Hide
289. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक सुमेलित है
(A) बाबर – तुजुक-ए-बाबरी
(B) हुमायू- हुमायूनामा
(C) शेरशाह – तारीखे शेरशाही
(D) अकबर – तबकाते अकबरी
Show Answer/Hide
290. निम्नलिखित में से किस महिला क्रांतिकारी ने दीक्षान्त समारोह में अपनी उपाधि (डिग्री) ग्रहण करते समय अंग्रेज गवर्नर (कुलाधिपति) पर गोली चलाई थी ?
(A) शान्ति घोष
(B) सुनीति चौधरी
(C) बीना दास
(D) कल्पना दत्त (जोशी)
Show Answer/Hide
291. 1857 के निम्नलिखित क्रांतिकारियों में से किसका वास्तविक नाम ‘रामचन्द्र पाण्ड्रंग’ था ?
(A) कुंवर साहब
(B) तात्या टोपे
(C) नाना साहब
(D) मंगल पाण्डेय
Show Answer/Hide
292. ‘इंकलाब जिन्दाबाद’ का नारा किससे सम्बद्ध है ?
(A) चन्द्रशेखर आजाद
(B) रामप्रसाद बिस्मिल
(C) भगत सिंह
(D) लाला हरदयाल
Show Answer/Hide
293. बेरोजगारों के सहायतार्थ दिल्ली के निम्नलिखित सुल्तानों में से किसने ‘रोजगार कार्यालय की स्थापना की थी ?
(A) बलबन ने
(B) अलाउद्दीन खिलजी ने
(C) मुहम्मद बिन तुगलक ने
(D) फिरोजशाह तुगलक ने
Show Answer/Hide
294. किस धर्म को राष्ट्रकूटों का संरक्षण प्राप्त था ?
(A) बौद्ध धर्म
(B) जैन धर्म
(C) शैव धर्म
(D) शाक्त धर्म
Show Answer/Hide
295. निम्नलिखित में से किसके पक्षधर नेहरु थे, परंतु गाँधी नहीं थे?
(A) सत्य
(B) अहिंसा
(C) अस्पृश्यता
(D) भारी औद्योगीकरण
Show Answer/Hide
296. आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार मठ कहाँ स्थित हैं ?
(A) शृंगेरी, द्वारका, जोशीमठ, प्रयाग
(B) द्वारका, जोशीमठ, प्रयाग, काँची
(C) जोशीमठ, द्वारका, पुरी, शृंगेरी
(D) पुरी, शृंगेरी, द्वारका, वाराणसी
Show Answer/Hide
297. वस्त्रों के लिए कपास की खेती का आरम्भ सबसे पहले कहाँ किया गया ?
(A) मिश्र में
(B) मेसोपोटामिया में
(C) मध्य अमेरिका में
(D) भारत में
Show Answer/Hide
298. चाणक्य बचपन में किस नाम से जाने जाते थे ?
(A) अजय
(B) चाणक्य
(C) विष्णुगुप्त
(D) देवगुप्त
Show Answer/Hide
299. निम्नलिखित में से किस पाकिस्तानी नागरिक को भारत सरकार द्वारा भारत रत्न से सम्मानित किय गया ?
(A) लियाकत अली खाँ
(B) एम. ए. जिन्ना
(C) खान अब्दुल गफ्फार खाँ
(D) मुहम्मद इकबाल
Show Answer/Hide
300. राज्य पुनर्गठन अधिनियम किस वर्ष भारतीय संस द्वारा पारित किया गया ?
(A) 1953
(B) 1954
(C) 1955
(D) 1956
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|