41. यदि किसी संख्या का 80%, 960 हो, तो उस संख्या का 180% होगा
(A) 1728
(B) 1960
(C) 2160
(D) 9600
Show Answer/Hide
42. D4,F5,H6, J7,’?’ में ‘?’ क्या है ?
(A) K8
(B) M8
(C) L8
(D) N5
Show Answer/Hide
43. 2 × 3 × 5 तथा 3 × 5 × 7 का लघुत्तम समापवर्त्य है
(A) 3
(B) 3 × 5
(C) 2 × 3 × 5 × 7
(D) 2 × 3 × 5 × 7 × 3 × 5
Show Answer/Hide
44. ‘पाकिस्तान’ की अवधारणा सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत की ?
(A) मोहम्मद इकबाल
(B) मोहम्मद अली जिन्ना
(C) चौधरी रहमत अली
(D) रियाकत अली खाँ
Show Answer/Hide
45. राम को प्रतिदिन कार्य करने के ₹300 मिलते हैं। यदि उसे 30 दिन के महीने में ₹7500 मिलते हैं, तो उसने कितने दिन छुट्टी की थी ?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 3
Show Answer/Hide
46. किसी वस्तु के अंकित मूल्य पर ₹100 की छूट के बाद इसका विक्रय मूल्य ₹900 है। छूट की प्रतिदर है
(A) 9%
(B) 10%
(C) 12%
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
47. चार अंकों का सबसे बड़ा पूर्ण वर्ग संख्या ज्ञात करो
(A) 9000
(B) 9900
(C) 9981
(D) 9801
Show Answer/Hide
48. के बराबर है
(A) 1/5
(B) 5
(C) 1/21
(D) 21
Show Answer/Hide
49. दी गई श्रृंखला को पूरा करें।
2, 9, 28, ?, 126
(A) 35
(B) 32
(C) 65
(D) 62
Show Answer/Hide
50. दी गई श्रृंखला को पूरा करें।
5, 17, 37, ?, 101
(A) 47
(B) 50
(C) 82
(D) 65
Show Answer/Hide
51. निम्न शब्दों को उसी क्रम में लिखों जिस क्रम में वे शब्दकोष में पाए जाते हैं
(A) Crush, (B) Crunch, (C) Crust, (D) Crutch
(A) a,d,b,c,
(B) b,a,d,c
(C) b,a,c,d
(D) b,d,c,a
Show Answer/Hide
52. कौन-सा एक शब्द ‘DEVELOPMENT’ शब्द के अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता ?
(A) ELOPE
(B) ENVELOPE
(C) VOLTE
(D) PEDANT
Show Answer/Hide
53. रिक्त स्थान में कौन-सी संख्या आएगी ?
4 | 8 | 20 |
9 | 3 | 15 |
6 | 6 | ? |
(A) 30
(B) 22
(C) 24
(D) 18
Show Answer/Hide
54. सीता और गीता की आयु का योगफल 55 वर्ष है। 10 वर्ष पूर्व उनकी आयु का अनुपात 4 : 3 था। उनकी वर्तमान आयु है
(A) 35 वर्ष, 40 वर्ष
(B) 20 वर्ष, 24 वर्ष
(C) 30 वर्ष, 25 वर्ष
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
55. सरल करें
(A) 90
(B) 110
(C) 101
(D) 100
Show Answer/Hide
56. अभाज्य संख्याएँ कौन-सी होती हैं ?
(A) खुद से या 1 से विभाजित
(B) 2 से विभाजित
(C) 5 से विभाजित
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
57. एक कक्षा में 40 छात्र गणित में, 25 छात्र भौतिक विज्ञान में और 10 छात्र गणित एवं भौतिक विज्ञान दोनों में पास हुए। कक्षा में कितने छात्र हैं?
(A) 35
(B) 25
(C) 75
(D) 55
Show Answer/Hide
58. 2 घण्टे में 12 सेकण्ड का भिन्न क्या है ?
(A) 1/12
(B) 1/600
(C) 1/60
(D) 1/300
Show Answer/Hide
59. एक विद्यालय में छात्र और छात्राओं का अनुपात 3 : 7 है, अगर विद्यालय में 4000 विद्यार्थी हैं, तो छात्राओं की संख्या निकालों
(A) 1200
(B) 2800
(C) 2500
(D) 1500
Show Answer/Hide
60. 0.05 = ? %
(A) 0.05 %
(B) 0.5 %
(C) 50 %
(D) 5 %
Show Answer/Hide
sup