Uttrakhand Jail Guard Exam Paper

उत्तराखंड Jail Bandi Rakshak Exam Paper 2016

41. यदि किसी संख्या का 80%, 960 हो, तो उस संख्या का 180% होगा
(A) 1728
(B) 1960
(C) 2160
(D) 9600

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. D4,F5,H6, J7,’?’ में ‘?’ क्या है ?
(A) K8
(B) M8
(C) L8
(D) N5

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. 2 × 3 × 5 तथा 3 × 5 × 7 का लघुत्तम समापवर्त्य है
(A) 3
(B) 3 × 5
(C) 2 × 3 × 5 × 7
(D) 2 × 3 × 5 × 7 × 3 × 5

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. ‘पाकिस्तान’ की अवधारणा सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत की ?
(A) मोहम्मद इकबाल
(B) मोहम्मद अली जिन्ना
(C) चौधरी रहमत अली
(D) रियाकत अली खाँ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. राम को प्रतिदिन कार्य करने के ₹300 मिलते हैं। यदि उसे 30 दिन के महीने में ₹7500 मिलते हैं, तो उसने कितने दिन छुट्टी की थी ?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. किसी वस्तु के अंकित मूल्य पर ₹100 की छूट के बाद इसका विक्रय मूल्य ₹900 है। छूट की प्रतिदर है
(A) 9%
(B) 10%
(C) 12%
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. चार अंकों का सबसे बड़ा पूर्ण वर्ग संख्या ज्ञात करो
(A) 9000
(B) 9900
(C) 9981
(D) 9801

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48.  के बराबर है
(A) 1/5
(B) 5
(C) 1/21
(D) 21

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. दी गई श्रृंखला को पूरा करें।
2, 9, 28, ?, 126
(A) 35
(B) 32
(C) 65
(D) 62

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. दी गई श्रृंखला को पूरा करें।
5, 17, 37, ?, 101
(A) 47
(B) 50
(C) 82
(D) 65

Show Answer/Hide

Answer – (D)

51. निम्न शब्दों को उसी क्रम में लिखों जिस क्रम में वे शब्दकोष में पाए जाते हैं
(A) Crush,  (B) Crunch,  (C) Crust,  (D) Crutch
(A) a,d,b,c,
(B) b,a,d,c
(C) b,a,c,d
(D) b,d,c,a

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. कौन-सा एक शब्द ‘DEVELOPMENT’ शब्द के अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता ?
(A) ELOPE
(B) ENVELOPE
(C) VOLTE
(D) PEDANT

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. रिक्त स्थान में कौन-सी संख्या आएगी ?

4 8 20
9 3 15
6 6 ?

(A) 30
(B) 22
(C) 24
(D) 18

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. सीता और गीता की आयु का योगफल 55 वर्ष है। 10 वर्ष पूर्व उनकी आयु का अनुपात 4 : 3 था। उनकी वर्तमान आयु है
(A) 35 वर्ष, 40 वर्ष
(B) 20 वर्ष, 24 वर्ष
(C) 30 वर्ष, 25 वर्ष
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. सरल करें

(A) 90
(B) 110
(C) 101
(D) 100

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. अभाज्य संख्याएँ कौन-सी होती हैं ?
(A) खुद से या 1 से विभाजित
(B) 2 से विभाजित
(C) 5 से विभाजित
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. एक कक्षा में 40 छात्र गणित में, 25 छात्र भौतिक विज्ञान में और 10 छात्र गणित एवं भौतिक विज्ञान दोनों में पास हुए। कक्षा में कितने छात्र हैं?
(A) 35
(B) 25
(C) 75
(D) 55

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. 2 घण्टे में 12 सेकण्ड का भिन्न क्या है ?
(A) 1/12
(B) 1/600
(C) 1/60
(D) 1/300

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. एक विद्यालय में छात्र और छात्राओं का अनुपात 3 : 7 है, अगर विद्यालय में 4000 विद्यार्थी हैं, तो छात्राओं की संख्या निकालों
(A) 1200
(B) 2800
(C) 2500
(D) 1500

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. 0.05 = ? %
(A) 0.05 %
(B) 0.5 %
(C) 50 %
(D) 5 %

Show Answer/Hide

Answer – (D)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!