Uttarakhand Jail Guard (Bandi Rkshak) Exam Paper 2016  | TheExamPillar
Uttrakhand Jail Guard Exam Paper

उत्तराखंड Jail Bandi Rakshak Exam Paper 2016

61. 40 छात्रों की कक्षा में कुल छात्रों के 1/5 को अंग्रेजी पसन्द है, 2/5 को गणित पसन्द है और शेष को विज्ञान पसन्द है। विज्ञान कितने छात्रों को पसन्द है ?
(A) 8
(B) 24
(C) 16
(D) 40

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. वह छोटी-से-छोटी संख्या क्या होगी जिसको 10, 15, 18 तथा 20 से भाग देने पर प्रत्येक अवस्था में 7 शेष बचे ?
(A) 190
(B) 187
(C) 175
(D) 180

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक 8 है, निम्न में से कौन-सी संख्या इन संख्याओं का लघुत्तम समापवर्तक नहीं हो सकती ?
(A) 48
(B) 24
(C) 56
(D) 60

Show Answer/Hide

Answer – (D)

64. यदि A का वेतन B के वेतन से 25% अधिक है, तो B का वेतन A के वेतन से कितना प्रतिशत कम है ?
(A) 25 %
(B) 30 %
(C) 35 %
(D) 20 %

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. एक छात्र द्वारा 15 मिनट में 4 किमी/घण्टा की चाल से तय की गई दूरी ज्ञात कीजिए।
(A) 1.5 किमी
(B) 2 किमी
(C) 1 किमी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. दो संख्याओं का अन्तर इन दोनों संख्याओं के योग का 1/8 है। इनका अनुपात होगा
(A) 7 : 9
(B) 4 : 7
(C) 9 : 7
(D) 8 : 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. जौलजीवी मेला नदियों के समागम केन्द्र पर आयोजित होता है
(A) काली एवं भागीरथी
(B) अलकनन्दा एवं भागीरथी
(C) काली एवं गौरी
(D) काली एवं अलकनन्दा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किस साहित्यकार की वर्ष 2016 में मृत्यु हुई ?
(A) महादेवी वर्मा
(B) महाश्वेता देवी
(C) निर्मल वर्मा
(D) विमल मित्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. अस्कोट-अराकोट किसके द्वारा संचालित होता है ?
(A) भारत सरकार
(B) यूनेस्को
(C) पहाड़ संस्थान
(D) कुमाऊँ मण्डल विकास निगम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. किस धार्मिक यात्रा की शुरुआत गौरी कुण्ड से पैदल प्रारम्भ होती है ?
(A) बद्रीनाथ
(B) गंगोत्री
(C) केदारनाथ
(D) अमरनाथ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. हिमालयन इन्स्टीट्यूट हॉस्पिटल एवं ट्रस्ट की स्थापना किसने की ?
(A) नारायणदत्त तिवारी
(B) गोविन्द बल्लभ पन्त
(C) स्वामीराम
(D) हेमवती नन्दन बहुगुणा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. कोटेश्वर डैम किस नदी पर बना है ?
(A) रामगंगा
(B) अलकनन्दा
(C) भागीरथी
(D) काली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. यदि किसी संख्या का 3/17 वाँ भाग 18 है, तो इसका दो-तिहाई ज्ञात कीजिए।
(A) 68
(B) 153
(C) 102
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. दो संख्याओं का योग 80 है तथा अन्तर 8 है। उनके वर्गों का अन्तर है
(A) 6336
(B) 8
(C) 540
(D) 640

Show Answer/Hide

Answer – (D)

75. ? का 25% + 650 का 10% = 200 का 70%
(A) 200
(B) 250
(C) 300
(D) 350

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. उत्तराखण्ड की सर्वाधिक लम्बाई वाली नदी कौन है ?
(A) काली
(B) भागीरथी
(C) रामगंगा
(D) अलकनन्दा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. रिंगाल का उपयोग किया जाता है
(A) चूड़ियों में
(B) कम्बल में
(C) मोती दाना में
(D) कालीन,कटोरा,टोकरी में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

78. उत्तराखण्ड की निम्न में से किस समुदाय में सर्वाधिक साक्षरता दर है ?
(A) बोक्सा
(B) राजी
(C) भोटिया
(D) जौनसारी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

79. क्षेत्रफल की दृष्टि से निम्न में से कौन-सा जिला उत्तराखण्ड राज्य में सबसे छोटा है ?
(A) नैनीताल
(B) रुद्रप्रयाग
(C) चम्पावत
(D) बागेश्वर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. उत्तराखण्ड में सर्वाधिक नगरीकृत जनपद कौन-सा है ?
(A) हरिद्वार
(B) नैनीताल
(C) यू एस नगर
(D) देहरादून

Show Answer/Hide

Answer – (D)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!