Uttrakhand Group C Jail Guard Exam Paper

उत्तराखंड Jail Bandi Rakshak Exam Paper 2013

81. उत्तराखंड का राज्य पशु क्या है
(A) हिरन
(B) कस्तूरी मृग
(C) हाथी
(D) ब्रह्मकमल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. गौरा देवी का संबंध किस आंदोलन से है
(A) चिपको आंदोलन
(B) नीति आंदोलन
(C) प्रदूषण आंदोलन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की योजना किस वर्ष लागू हुई
(A) 1979
(B) 1978
(C) 2001
(D) 2005

Show Answer/Hide

Answer-
Note: किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना भारतीय बैंकों द्वारा अगस्त 1998 में शुरू की गई एक क्रेडिट योजना है। यह योजना राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड – National Bank for Agriculture and Rural Development) द्वारा आर. वी. गुप्ता की सिफारिशों पर तैयार की गई थी। जिसका मकसद किसानों को कृषि की जरूरतों को पूरा करने के लिए ऋण प्रदान करना था।

84. पिथौरागढ़ में निम्नलिखित में कौन से स्थान स्थित हैं
(A) मुनस्यारी
(B) धारचुला
(C) डीडीहाट
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

85. निम्नलिखित में से उत्तरकाशी जनपद में स्थित है :
(A) गंगोत्री
(B) यमुनोत्री
(C) बड़कोट
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

86. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड स्थित है :
(A) कोटद्वार
(B) हरिद्वार
(C) नैनीताल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. उत्तराखंड में द्वितीय राज्यभाषा का दर्जा किस भाषा को प्राप्त है
(A) हिंदी
(B) संस्कृत
(C) गढ़वाली
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. उत्तराखंड में निम्न में से एक ‘चार धाम’ सम्मिलित नहीं है
(A) हर की पौड़ी
(B) बद्रीनाथ
(C) केदारनाथ
(D) यमुनोत्री

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. निम्न में से सामाजिक संजाल नहीं है
(A) ऑरकुट
(B) परम
(C) फेसबुक
(D) ट्विटर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु थे
(A) लाला लाजपत राय
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. उत्तराखंड के किस शहर में भारतीय प्रबंध संस्थान की स्थापना की गई है :
(A) देहरादून
(B) काशीपुर (ऊधम सिंह नगर)
(C) हरिद्वार
(D) पौड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. यम होता है :
(A) ग्रह
(B) बौना ग्रह
(C) क्षुद्र ग्रह
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. जिस राज्य में एशिया का सबसे बड़ा ऊर्जा पार्क है वह है :
(A) राजस्थान
(B) हरियाणा
(C) गुजरात
(D) पंजाब

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. ‘नंदा राजजात’ को ……… अंतराल के बाद मनाया जाता है
(A) 4 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 12 वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

95. टीचरी माई का वास्तविक नाम क्या है :
(A) ठगुली देवी
(B) सीता देवी
(C) गीता देवी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. निम्न गढ़ों को उनके स्थान से सुमेलित कीजिए
.    सूची I      सूची II
(a) नालागढ़   (1) देहरादून
(b) मुंगरागढ़  (2) रवाई
(c) उप्पूगढ़    (3) उदयपुर
(d) सगेलागढ़ (4) नैलचामी
कूट –
.     a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 2 1 2 4
(C) 4 3 2 1
(D) 3 2 1 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. सुमेलित कीजिए
.    सूची I                                सूची II
(a) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (1) उधमसिंहनगर
(b) नानकमत्ता                         (2) हरिद्वार
(c) लोहाघाट                            (3) चंपावत
(d) चकराता                            (4) देहरादून
कूट –
.    a b c d
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 4 2 1 3
(d) 2 1 3 4

Show Answer/Hide

Answer- (D)[toggle]

98. उत्तराखंड के प्रथम राज्यपाल कौन थे
(A) डॉक्टर अजीज कुरैशी
(B) सुरजीत सिंह बरनाला
(C) मार्गरेट अल्वा
(D) इनमें से कोई नहीं

[toggle]Answer – (B)

99. निम्न में से कौन सा एक पंचप्रयाग में सम्मिलित नहीं है;
(A) देवप्रयाग
(B) रुद्रप्रयाग
(C) कर्णप्रयाग
(D) सोनप्रयाग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

100. उत्तराखंड के किस शहर में राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान की स्थापना की गई है :
(A) श्रीनगर (पौड़ी)
(B) काशीपुर
(C) गोपेश्वर
(D) पिथौरागढ़

Show Answer/Hide

Answer – (A)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!