उत्तराखंड Jail Bandi Rakshak Exam Paper 2013 – TheExamPillar - Page 4
Uttrakhand Group C Jail Guard Exam Paper

उत्तराखंड Jail Bandi Rakshak Exam Paper 2013

61. ओलंपिक खेल 2012 कहां हुए थे :
(A) अटलांटा
(B) लंदन
(C) एम्सटर्डम
(D) भारत

Show Answer/Hide

62. ‘ग्रीन पार्क’ स्टेडियम कहां स्थित है :
(A) कोलकाता
(B) कानपुर
(C) चेन्नई
(D) सूरत

Show Answer/Hide

63. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है :
(A) 31 मार्च
(B) 5 सितंबर
(C) 5 जून
(D) 5 जुलाई

Show Answer/Hide

64. चंद्रग्रहण होता है जब :
(A) पृथ्वी और सूर्य के बीच चंद्रमा आ जाता है
(B) सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है
(C) पृथ्वी और चंद्र के चंद्रमा के बीच सूर्य जाता है
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

65. तमिलनाडु की राजधानी है :
(A) चेन्नई
(B) हैदराबाद
(C) बेंगलुरु
(D) कोचीन

Show Answer/Hide

66. ‘हुक’ शब्द किस खेल से संबंधित है :
(A) मुक्केबाजी
(B) क्रिकेट
(C) A तथा B दोनों
(D) बैडमिंटन

Show Answer/Hide

 

67. शरीर में सबसे मजबूत पेशी है :
(A) जबड़े की
(B) जाँघ की
(C) टांग की
(D) अग्रबाहु (कोहनी से कलाई तक) की

Show Answer/Hide

68. 2 अक्टूबर का संबंध है :
(A) पंडित जवाहरलाल नेहरु
(B) लाला लाजपत राय
(C) महात्मा गांधी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

69. ‘संतोष ट्रॉफी’ का संबंध है :
(A) हॉकी से
(B) फुटबॉल से
(C) क्रिकेट से
(D) टेनिस से

Show Answer/Hide

70. पहला खगोलशास्त्री जिसने बताया था कि पृथ्वी अपने अक्ष पर घूमती है :
(A) वराहमिहिर
(B) आर्यभट्ट
(C) ब्रह्मगुप्त
(D) भास्कर प्रथम

Show Answer/Hide

71. जहाज महल का निर्माण किस स्थान पर हुआ था :
(A) मांडु
(B) जौनपुर
(C) पांडुवा
(D) अहमदाबाद

Show Answer/Hide

72. बादशाही मस्जिद स्थित है:
(A) दिल्ली
(B) सिकंदरा
(C) आगरा
(D) लाहौर

Show Answer/Hide

73. अकबर का मकबरा स्थित है :
(A) आगरा
(B) फतेहपुर सीकरी
(C) सिकंदरा
(D) दिल्ली

Show Answer/Hide

74. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए :
.   सूची I           सूची II
(a) ताजमहल   (1) तमिलनाडु
(b) जोशी मठ  (2) पिथौरागढ़
(c) धारचूला     (3) आगरा
(d) रामेश्वरम    (4) चमोली
कूट –
.     a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 3 4 2 1
(C) 2 3 4 1
(D) 2 4 3 1

Show Answer/Hide

75. गदर पार्टी की स्थापना कहां हुई:
(A) इंग्लैंड
(B) अमेरिका
(C) जर्मनी
(D) भारत

Show Answer/Hide

76. गांधीजी ने अपनी आत्मकथा किस भाषा में लिखी थी:
(A) हिंदी
(B) गुजराती
(C) अंग्रेजी
(D) उर्दू

Show Answer/Hide

77. प्राणी जिनमें नेत्रों का भाव होता है:
(A) मेंढक
(B) घोंघा
(C) केंचुआ
(D) तिलचट्टा

Show Answer/Hide

78. लाख होता है:
(A) पादप उत्पाद
(B) जंतु उत्पाद
(C) वायरस उत्पाद
(D) कृत्रिम उत्पाद

Show Answer/Hide

79. बैडमिंटन के खेल में किसने राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की है
(A) सानिया मिर्जा
(B) साइना नेहवाल
(C) नेहा भटनागर
(D) पी. टी. उषा

Show Answer/Hide

80. उत्तराखंड राज्य में कितनी तहसील है
(A) 13
(B) 26
(C) 78
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!