131. निम्नलिखित आकलन युक्तियों में से कौन-सी युक्ति विज्ञान कक्षा में विद्यार्थियों के प्रायोगिक कौशल को आकलित करने के लिए सबसे अधिक उचित है?
(A) जाँच सूची
(B) अवधारणा प्रतिचित्रण
(C) कागज, पेन्सिल परीक्षा
(D) प्रयोग अभिलेख
Show Answer/Hide
132. निम्न में से कौन जड़ों का समूह है ?
(A) चुकंदर, आलू, अदरख
(B) गाजर, हल्दी, अदरख
(C) मूली, हल्दी, शकरकंद
(D) गाजर, चुकंदर, मूली
Show Answer/Hide
133. सरसों के पौधे का कौन सा भाग खाने योग्य है?
(A) तना और फूल
(B) बीज और फूल
(C) पत्तियां और फूल
(D) बीज और पत्तियां
Show Answer/Hide
134. कोई व्यक्ति अवरूद्ध विकास, चेहरे की सूजन, बालों के मलिनीकरण व त्वचा रोगों से ग्रसित है तो उसके भोजन में ________ की कमी होगी।
(A) प्रोटीन
(B) वसा
(C) विटामिन
(D) खनिज
Show Answer/Hide
135. किस धातु को केरोसिन में संरक्षित रखा जाता है –
(A) फास्फोरस
(B) मैग्नीशियम
(C) मैग्नीज
(D) सोडियम
Show Answer/Hide
136. निम्न में से कौन सी अधातु कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में पायी जाती है?
(A) ब्रोमीन
(B) फास्फोरस
(C) मरकरी
(D) सल्फर
Show Answer/Hide
137. तांबे और जस्ते की मिश्र धातु है
(A) काँसा
(B) पीतल
(C) जर्मन सिल्वर
(D) स्टेनलेस स्टील
Show Answer/Hide
138. मछली के शरीर पर शल्क का प्राथमिक कार्य है-
(A) उनकी श्वसन में सहायता
(B) उन्हें गरम रखना
(C) दूसरी मछलियों को आकर्षित करना
(D) उनकी रक्षा करना
Show Answer/Hide
139. धंसे रंध्र उपस्थित होते हैं.
(A) जलीय पौधों में
(B) अधिपादप में
(C) मरूभिद पौधों में
(D) समोद्भिद् पौधों में
Show Answer/Hide
140. ध्वनि का तारत्व निर्धारित होता है, इसकी
(A) आवृत्ति से
(B) चाल से
(C) आयाम से
(D) प्रबलता से
Show Answer/Hide
141. बॉल बेयरिंग एक ऐसी युक्ति है जो परिवर्तित करती है –
(A) लोटनिक घर्षण को सर्पी घर्षण में
(B) स्थैतिक घर्षण को सर्पी घर्षण में
(C) सर्पी घर्षण को लोटनिक घर्षण में
(D) लोटनिक घर्षण को स्थैतिक घर्षण में
Show Answer/Hide
142. किसी चालक को आवेशित किया जा सकता है –
(A) घर्षण, चालन, प्रेरण द्वारा
(B) चालन, संवहन, प्रेरण द्वारा
(C) प्रेरण, घर्षण, विकिरण द्वारा
(D) प्रेरण, चालन, विकिरण द्वारा
Show Answer/Hide
143. जब किसी चुम्बक को लम्बाई के अनुप्रस्थ तल पर दो बराबर भागों में काटा जाता है तो इसकी ध्रुव प्रबलता ______ रहती है तथा चुंबकीय आघूर्ण ______ रहता है।
(A) अपरिवर्तित, आधा
(B) आधा, अपरिवर्तित
(C) आधा, आधा
(D) अपरिवर्तित, अपरिवर्तित
Show Answer/Hide
144. आकाशीय बिजली चमकने के दौरान ________ होता है।
(A) वैद्युत विसर्जन
(B) वैद्युत आवेशन
(C) वैद्युत आवेश संचय
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
145. सूक्ष्मजीव जो मृदा निर्माण में सहायक होते हैं, वे हैं –
(A) जीवाणु
(B) विषाणु
(C) शैवाल
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
146. निम्न में वैज्ञानिक विधि का पहला चरण है-
(A) परिकल्पना का निर्माण
(B) अवलोकन करना
(C) प्रयोग करना
(D) निष्कर्ष
Show Answer/Hide
147. हस्तसिद्ध क्रियाकलाप और परियोजनाएं विज्ञान सीखने के अभिन्न अंग हैं। इन अधिगम अनुभवों का मुख्य उद्देश्य है –
(A) छात्रों के प्रायोगिक कौशल का मूल्यांकन
(B) छात्रों को व्यस्त रखना
(C) प्रयोगशाला में अनुशासन बनाए रखना
(D) विस्तारित अधिगम का अवसर प्रदान करना
Show Answer/Hide
148. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या 2005 के अनुसार अच्छी स्कूली विज्ञान शिक्षा निम्न के प्रति निष्ठ होनी चाहिए
(A) विज्ञान शिक्षक के प्रति
(B) छात्र के प्रति
(C) विद्यालय के वातावरण के प्रति
(D) कक्षाकक्ष के प्रति
Show Answer/Hide
149. किस मानव अंग के अपक्रिय होने की अवस्था में अपोहन का उपयोग किया जाता है।
(A) हृदय
(B) वृक्क
(C) यकृत
(D) मस्तिष्क
Show Answer/Hide
150. सूर्य का प्रकाश, जल तथा वायु हैं –
(A) प्राकृतिक वास
(B) जैविक घटक
(C) अजैविक घटक
(D) अनुकूलक
Show Answer/Hide
141 rain water is pure