UTET Answer Key 2019

UTET Exam 2019 Paper – 2 (Social Studies) in Hindi (Official Answer Key)

111. निम्न में से कौन भारत में कृषक आंदोलन नहीं है?
(A) खेड़ा आंदोलन
(B) नामधारी आंदोलन
(C) शेतकारी आंदोलन
(D) भारतीय किसान यूनियन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

112. निम्नाकित में से कौन वैशेषिक दर्शन का संस्थापक था
(A) जैमिनी
(B) कणाद
(C) गौतम
(D) व्यास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

113. निम्नांकित हड़प्पा नगरों में से कौन सा नगर पूर्णतः विशेषरूप से कला निर्माण को समर्पित थाः
(A) रोपड़
(B) सूरकोटडा
(C) चन्हूदाड़ो
(D) राखीगढ़ी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

114. निम्नांकित में से कौन शूरसेन महाजनपद की राजधानी थी :
(A) कोशल
(B) कांची
(C) मथुरा
(D) उज्जयिनी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

115. निम्नांकित में से किस स्थान पर हमें अशोक का वृहद् शिलालेख मिलता है:
(A) सोपारा
(B) मास्की
(C) ब्रह्मगिरि
(D) सारनाथ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

116. निम्नांकित में से किस काल में भारत में सर्वप्रथम स्तूप अस्तित्व में आयेः
(A) प्रथम सदी ईसा पूर्व
(B) द्वितीय सदी ईसा पूर्व
(C) तृतीय सदी ईसा पूर्व
(D) चतुर्थ सदी ईसा पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (C)

117. निम्नांकित संतों में से कौन ‘ग़रीब नवाज़’ के नाम से जाना गया है।
(A) ख्वाजा मुइनउद्दीन चिश्ती
(B) शेख सलीम चिश्ती
(C) निज़ामउद्दीन औलिया
(D) बख्तियार काकी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

118. निम्नांकित में से कौन मुगल काल में प्रचलित पद, ‘जिन्स-ए-कामिल’ का अर्थ है:
(A) दूषित फसल
(B) उत्तम फसल
(C) शिक्षित पुरूष
(D) अशिक्षित पुरूष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

119. निम्नांकित में से कौन सल्तनत काल में, ‘बन्दगान’ थे –
(A) घरेलू सेवाओं के लिए क्रय किये गये दास
(B) कृषि सेवाओं के लिए क्रय किये गये दास
(C) धार्मिक सेवाओं के लिए क्रय किये गये दास
(D) सैन्य सेवाओं के लिए क्रय किये गये दास

Show Answer/Hide

Answer – (D)

120. अलाउद्दीन खिलजी के शासन काल में ‘खराज’ की दर क्या थी?
(A) उपज का 30%
(B) उपज का 40%
(C) उपज का 50%
(D) उपज का 60%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

121. निम्नांकित में किससे उत्तरमेरूर का अभिलेख संबंधित है :
(A) चेर
(B) चोल
(C) पाण्ड्य
(D) पल्लव

Show Answer/Hide

Answer – (B)

122. निम्नांकित में से किस रानी ने अपने अभिलेखों में अपना नाम बदला और स्वयं को पुरुष प्रदर्शित कियाः
(A) रूद्रमादेवी
(B) अहिल्याबाई
(C) रमाबाई
(D) रजिया सुल्ताना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

123. निम्नांकित में से वह कौन व्यक्ति है जिसने ‘वीर शैव आन्दोलन’ प्रारंभ किया :
(A) नम्मालवार
(B) सुन्दरार
(C) बसवन्ना
(D) अप्पार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

124. निम्नांकित में से कौन 1857 के विद्रोह से संबंधित पुस्तक ‘माझा प्रवास’ का लेखक है:
(A) नाथूराम गोडसे
(B) शिवदत्त गोडसे
(C) विष्णुभट्ट गोडसे
(D) उमाकान्त गोडसे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

125. निम्नांकित में से किस वर्ष खुर्दा विद्रोह हुआ थाः
(A) 1816
(B) 1817
(C) 1818
(D) 1819

Show Answer/Hide

Answer – (B)

126. निम्नांकित में से किस वर्ष भारत में प्रथम कपास मिल जो कताई मिल के रूप में स्थापित की गयी, अस्तित्व में आयीः
(A) 1852
(B) 1853
(C) 1854
(D) 1856

Show Answer/Hide

Answer – (C)

127. निम्नांकित में किसने ‘स्त्रीपुरूषतुलना’ पुस्तक प्रकाशित कीः
(A) ताराबाई शिन्दे
(B) पंडिता रमाबाई
(C) रूकिया सखावत
(D) रससुन्दरी देवी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

128. निम्नांकित में किसने, ‘आत्म सम्मान आन्दोलन’ की स्थापना की :
(A) अम्बेडकर
(B) नारायण गुरू
(C) ज्योतिबा फूले
(D) पेरियार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

129. पोर्ट ब्लेयर निम्नलिखित में से किस द्वीप पर अवस्थित है?
(A) उत्तरी अण्डमान
(B) मध्य अण्डमान
(C) दक्षिणी अण्डमान
(D) लघु अण्डमान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

130. किसी स्थान का स्थानीय समय 6.00 प्रातः है, जबकि उसी स्थान का ग्रीनविच मीन टाइम (जी०एम०टी०) 3.00 प्रातः है। उस स्थान की देशान्तर क्या होगी?
(A) 45° पूर्व
(B) 45° पश्चिम
(C) 120° पूर्व
(D) 120° पश्चिम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!