31. पृथ्वी की सतह से शुरू करते हुए उचित क्रम
(I) समताप मंडल
(II) क्षोभ मंडल
(III) आयन मंडल
(IV) मध्य मंडल
(A) I, II, III एवं IV
(B) II, I, IV एवं III
(C) I, III, IV एवं II
(D) II, IV, III एवं I
Show Answer/Hide
32. भारत में स्थित अरावली पर्वत श्रृंखला उदाहरण
(A) ज्वालामुखी पर्वत तंत्र का
(B) भ्रंशोत्थ पर्वत तंत्र का
(C) वलित पर्वत तंत्र का
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
33. भारत की दो प्रमुख नदियाँ जो अरब सागर में गिरती हैं, है –
(A) नर्मदा एवं तापी
(B) नर्मदा एवं गोदावरी
(C) गोदावरी एवं तापी
(D) नर्मदा एवं कृष्णा
Show Answer/Hide
34. भारत के निम्न राज्यों में से उन राज्यों को पूर्व से पश्चिम के क्रम में लगाइए जिन राज्यों से कर्क रेखा गुजरती है।
(1) गुजरात (2) पश्चिम बंगाल
(3) उत्तर प्रदेश (4) झारखण्ड
(5) मध्य प्रदेश (6) महाराष्ट्र
(7) छत्तीसगढ़
(A) 1, 5, 7, 4 एवं 6
(B) 2, 4, 7, 5 एवं 1
(C) 2, 7, 4, 6, 5 एवं 1
(D) 2, 4, 7, 6 एवं 1
Show Answer/Hide
35. शैल जिसमें जीवाश्म पाए जाते हैं, हैं –
(A) आग्नेय शैल
(B) अवसादी शैल
(C) कायांतरित शैल
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
36. नीचे दिए गए कोडों में से सही उत्तर का चयन करते हुए सूची I तथा सूची II का सही मिलान करें।
. सूची – I सूची – II
. घास स्थल
a. संवाना 1. मध्य एशिया
b. प्रेअरी 2. दक्षिण अफ्रीका
c. स्टेपी 3. उत्तरी अमेरिका
d. वेल्ड 4. पूर्वी अफ्रीका
कोड :
. a b c d
(A) 4 3 1 2
(B) 2 1 3 4
(C) 4 2 3 1
(D) 3 4 1 2
Show Answer/Hide
37. निम्न में से कौन सा अभ्यारण्य (सेंचुरी) असम में स्थित है?
(A) कान्हा अभ्यारण्य
(B) दचिगाम अभ्यारण्य
(C) मानस अभ्यारण्य
(D) सरिस्का अभ्यारण्य
Show Answer/Hide
38. ‘रेड इंडियन’ मूल निवासी हैं –
(A) उत्तरी अमेरिका के
(B) दक्षिण अफ्रीका के
(C) दक्षिण एशिया के
(D) आस्ट्रेलिया के
Show Answer/Hide
39. गैंग्री हिमानी स्थित है –
(A) उत्तराखण्ड में
(B) लद्दाख में
(C) अरूणांचल प्रदेश में
(D) सिक्किम में
Show Answer/Hide
40. निम्न में से कौन गर्म जलधारा नहीं है?
(A) गल्फ स्ट्रीम
(B) क्यूरोशियो धारा
(C) लेब्रोडोर धारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
41. विश्व का पहला जल विद्युत उत्पन्न करने वाला देश है –
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) नार्वे
(C) फ्रांस
(D) चीन
Show Answer/Hide
42. क्षेत्रफल के आधार पर निम्नलिखित में से उत्तराखण्ड राज्य का कौन सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है?
(A) राजाजी राष्ट्रीय पार्क
(B) गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क
(C) नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क
(D) गोविन्द राष्ट्रीय पार्क
Show Answer/Hide
43. भारत के संविधान को अंगीकृत किया गया था।
(A) जनवरी 26, 1950 को
(B) जनवरी 26, 1949 को
(C) दिसम्बर 26, 1948 को
(D) नवम्बर 26, 1949 को
Show Answer/Hide
44. न्यायिक पुनर्राक्षा एक विशेषता है
(A) संसदात्मक सरकार की
(B) अध्यक्षात्मक सरकार की
(C) एकात्मक सरकार की
(D) संघात्मक सरकार की
Show Answer/Hide
45. भारत में सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार प्रारम्भ किया गया था :
(A) मिन्टो-मॉर्ले सुधार अधिनियम, 1909 से
(B) मोंटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार अधिनियम 1919 से
(C) भारत सरकार अधिनियम से
(D) भारत के संविधान द्वारा
Show Answer/Hide