UTET 2018 Answerkey

UTET Exam 2018 – Paper – 2 (Social Studies) Official – Answer Key

16. निम्नांकित में से किसने प्राचीन स्थल ‘सांची’ के संरक्षण के लिए योगदान किया?
(A) शाहजहाँ बेगम और सुल्तानजहाँ बेगम
(B) नूरजहाँ और मुमताज महल
(C) अहिल्याबाई होल्कर
(D) दुर्गावती

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

17. ‘न्यूमिसमैटिक्स’ के अन्तर्गत अध्ययन किया जाता है –
(A) अभिलेखों का
(B) मृदभाण्डों का
(C) सिक्कों का
(D) वास्तुकला का

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

18. लिंगायत सम्प्रदाय में ‘जंगम’ होते हैं –
(A) मन्दिर
(B) पवित्र वृक्ष
(C) घुमन्तु संत
(D) स्त्री संत

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

19. निम्नांकित में से किस राज्य से ‘महानवमी डिब्बा संबंधित है?
(A) बीजापुर
(B) बहमनी
(C) बीदर
(D) विजयनगर

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

20. उस विदेशी यात्री का नाम बताइये जिसे दिल्ली का काज़ी बनाया गया :
(A) अलबरूनी
(B) इब्नबतूता
(C) बरनी
(D) बर्नियर

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

21. मुगल काल में निम्नांकित में से कौन, ‘तैनात-ए रकब’ थे?
(A) दरबार में तैनात कुलीन वर्ग
(B) प्रान्तों में तैनात कुलीन वर्ग
(C) जागीरों में तैनात कुलीन वर्ग
(D) गावों में तैनात कुलीन वर्ग

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

22. संथालों से पहले राजमहल पहाड़ियों के निवासी कौन थे?
(A) भील
(B) कोल
(C) पहाड़िया
(D) नागा

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

23. निम्नांकित में से कौन 1857 के विद्रोह के दौरान उत्तर प्रदेश के बड़ौत परगना में विद्रोहियों का नेता था?
(A) शाह मल
(B) बदरूद्दीन
(C) सूरजमल
(D) बाबा राम नारायण

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

24. निम्नांकित में से कौन-सा हिल स्टेशन अंग्रेजों द्वारा सर्वप्रथम स्थापित किया एवं बसाया गया था?
(A) नैनीताल
(C) शिमला
(B) मसूरी
(D) दार्जिलिंग

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

25. निम्नांकित में से किस वर्ष ईस्ट इण्डिया कम्पनी द्वारा कलकत्ता में सुप्रीम कोर्ट की स्थापना की गयी थी?
(A) 1772
(B) 1773
(C) 1774
(D) 1775

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

26. किस ग्रह को पृथ्वी का जुड़वा ग्रह के नाम से भी जाना जाता है?
(A) शुक्र
(B) बुद्ध
(C) मंगल
(D) शनि

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

27. किस तिथि को सूर्य किरणें मकर रेखा पर सीधी पड़ती हैं?
(A) 21 जून
(B) 23 सितम्बर
(C) 22 दिसम्बर
(D) 21 मार्च

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

28. पृथ्वी पर प्राकृतिक आकृतियों जैसे पर्वत, मैदान, नदियाँ आदि को दर्शाने वाले मानचित्र कहलाते हैं
(A) भौतिक मानचित्र
(B) ऐतिहासिक मानचित्र
(C) राजनीतिक मानचित्र
(D) थिमैटिक मानचित्र

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

29. मानचित्रों में सामान्यतः हरे रंग का प्रयोग किया, जाता है
(A) जलाशयों को दर्शाने के लिये
(B) पर्वतों को दर्शाने के लिये
(C) मैदानों को दर्शाने के लिये
(D) पठारों को दर्शाने के लिये

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

30. महाद्वीप, जिससे होकर कर्क, विषुवत एवं मकर तीनों रेखाएं गुजरती हैं, है –
(A) दक्षिण अमेरिका
(B) अफ्रीका
(C) दक्षिण अमेरिका एवं अफ्रीका
(D) दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका एवं एशिया

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!