UTET 2018 Answerkey

UTET Exam 2018 – Paper – 2 (Social Studies) Official – Answer Key

46. भारत के संविधान की प्रस्तावना में ‘धर्म-निरपेक्ष और ‘समाजवादी’ शब्द जोड़े गये थे :
(A) उनचालिसवें संशोधन द्वारा
(B) इकतालिसवें संशोधन द्वारा
(C) बयालिसवें संशोधन द्वारा
(D) चवालिसवें संशोधन द्वारा

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

47. यदि दोनों सदनों के मध्य सामान्य विधेयक को लेकर गतिरोध उत्पन्न होता है तो उसका समाधान किया जाता है –
(A) राष्ट्रपति द्वारा
(B) लोकसभा अध्यक्ष द्वारा
(C) दोनों सदनों की संयुक्त बैठक आयोजित करके
(D) दोनों सदनों की संयुक्त समिति द्वारा

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

48. यदि राज्यपाल एक से अधिक राज्यों में राज्यपाल के रूप में कार्यरत है तो
(A) उसे वेतन उसके मुख्यालय के आधार पर राज्य द्वारा प्रदान किया जाता है।
(B) केन्द्र सरकार द्वारा उसे वेतन प्रदान किया जाता है।
(C) उसे उसके वेतन से डेढ़ गुना वेतन दिया जाता है।
(D) सम्बन्धित राज्यों द्वारा समानुपातिक रूप में वेतन प्रदान किया जाता है।

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

49. भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग, भारतीय संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद द्वारा लगाया जाता
(A) अनुच्छेद 59
(B) अनुच्छेद 60
(C) अनुच्छेद 61
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

50. कानून के समान संरक्षण का आशय है कि –
(A) सभी कानून सामान्य प्रकार के होने चाहिए।
(B) सभी कानूनों का सार्वत्रिक समान पालन होना चाहिए।
(C) समान परिस्थितियों में सभी व्यक्तियों के साथ कानून का व्यवहार एक सा होना चाहिए।
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

51. राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्यों को हटाया जा सकता है, केवल –
(A) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(B) राज्य के राज्यपाल द्वारा
(C) राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा
(D) राज्य उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

52. राज्य सभा के लिये उत्तराखण्ड राज्य से कितने सदस्य निर्वाचित होते हैं?
(A) 01
(B) 03
(C) 05
(D) 07

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

53. निम्न में से कौन राष्ट्रपति के चुनाव में निर्वाचक मण्डल का हिस्सा होता है तथा महाभियोग प्रस्ताव में उसकी भूमिका नहीं होती है?
(A) लोकसभा के निर्वाचित सदस्य
(B) राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य
(C) राज्य विधान सभाओं के चुने हुए सदस्य
(D) राज्य विधान सभाएं

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

54. यदि भारतीय संघ में किसी नये राज्य का सृजन किया जाता है तो निम्न में से संविधान की किस अनुसूची में संशोधन अनिवार्य है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) पंचम

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

55. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि “14 वर्ष से कम आयु वाले किसी बच्चे को कारखानों, खानों या अन्य किसी जोखिम भरे काम पर नियुक्त नहीं किया जा सकता”?
(A) अनुच्छेद 24
(B) अनुच्छेद 45
(C) अनुच्छेद 330
(D) अनुच्छेद 368

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

56. भारतीय शिष्टाचार के अनुरुप निम्न में से कौन वरीयता के क्रम में सबसे ऊपर है?
(A) उप प्रधानमंत्री
(B) भूतपूर्व राष्ट्रपति
(C) अपने राज्य में राज्य का राज्यपाल
(D) लोकसभा अध्यक्ष

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

57. यदि पंचायत भंग हो जाती है, तो उसके चुनाव होने अनिवार्य हैं –
(A) एक माह के अन्दर
(B) तीन माह के अन्दर
(C) छः माह के अन्दर
(D) एक वर्ष के अन्दर

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

58. भारत में केन्द्र और राज्य के मध्य उत्पन्न होने वाले विवादों पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णय, उसका किस प्रकार का क्षेत्राधिकार है?
(A) परामर्शी क्षेत्राधिकार
(B) अपीलीय क्षेत्राधिकार
(C) प्रारम्भिक क्षेत्राधिकार
(D) संवैधानिक क्षेत्राधिकार

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

59. भारतीय न्यायिक व्यवस्था में जनहितवाद लागू किये जाने के समय भारत के मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
(A) एम. हिदायतुल्ला
(B) ए. एम. अहमदी
(C) ए. एस. आनन्द
(D) पी. एन. भगवती

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

60. सामाजिक विज्ञान शिक्षण का सामान्य उद्देश्य है
(A) सांस्कृतिक उपयोग
(B) पर्यावरण चेतना
(C) सामाजिक प्रतिबद्धता
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

Read Also …

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!