UTET 2018 Answerkey

UTET Exam 2018 – Paper – 2 (Language First – Hindi) Official – Answer Key

16. ‘नाविक’ शब्द में कौन-सी सन्धि है?
(A) गुण सन्धि
(B) यण सन्धि
(C) अयादि सन्धि
(D) व्यंजन सन्धि

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

17. ‘कृत् प्रत्यय किन शब्दों के साथ जुड़ते हैं?
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) विशेषण
(D) क्रियापद

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

18. निम्नलिखित में से किस शब्द में बहुव्रीहि समास है?
(A) गौशाला
(B) चक्रपाणि
(C) नीलोत्पल
(D) विद्यार्थी

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

19. निम्नांकित में कौन-सा शब्द तद्भव नहीं है?
(A) दही
(B) पानी
(C) आकाश
(D) कोयल

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

20. ‘हंसा थे सो उड़ गए कागा भए दीवान’ का अर्थ है
(A) उचित-अनुचित का अन्तर।
(B) अयोग्य व्यक्ति का आदर।
(C) अवसर का लाभ उठाना।
(D) अनुपयुक्त स्थान से हट जाना।

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

21. निम्नांकित में कौन-सा युग्म सही है?
(A) श्याम नारायण पाण्डेय – रश्मिरथी
(B) नागार्जुन – भूमिजा
(C) जयशंकर प्रसाद’ – अर्चना
(D) सूर्यकान्त त्रिपाठी “निराला’ – प्रेम पथिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

22. ‘वेद नखत ग्रह जोरि अरध करि सोई बनत अब खात।’
उक्त पद में कौन-सा काव्य-दोष है?
(A) ग्राम्यत्व दोष
(B) श्रुति कटुत्व दोष
(C) क्लिष्टत्व दोष
(D) अश्लीलत्व दोष

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

23. ध्वनि संप्रदाय के अधिष्ठाता आचार्य कौन थे?
(A) आनन्दवर्धन
(B) अभिनव गुप्त
(C) क्षेमेन्द्र
(D) भामह

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

24. ‘विपन्न’ शब्द का विलोम बताइए।
(A) आसन्न
(B) निष्पन्न
(C) सम्पन्न
(D) प्रतिपन्न

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

25. निम्नांकित में कौन-सी कहानी प्रेमचन्द की नहीं है ?
(A) ईदगाह
(B) सौत
(C) सुखमय जीवन
(D) आत्माराम

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

26. समुचित शब्द चयन कर रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए भारतीय संविधान में हिन्दी को कहा गया है।
(A) मातृभाषा
(B) सम्पर्कभाषा
(C) राष्ट्रभाषा
(D) राजभाषा

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

निर्देश : नीचे दिए गए पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों (27 से 30) के सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प का चयन कीजिए।

प्रतपित-रवि तीखी रश्मियों से शिखी हो।
प्रति पल चित से ज्यों मेघ को चाहता है।
ब्रज जन बहु तापों से महातप्त हो के।
बन-घन-तन स्नेही हैं समुत्कंठ त्यों ही।
नव जलधर-धारा ज्यों समुत्सन्न होते।
कतिपय तरु का है जीवनाधार होती।
हितकर दुःख-दग्धों का उसी भाँति होगा।
नव जलद शरीरी श्याम का सद्म आना।

27. प्रतपित मयूर को किसकी चाह है?
(A) सूर्य किरण की
(B) मेघ की
(C) मयूरी की
(D) नृत्य की

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

28. ब्रज के लोग किस संताप से संतप्त हैं?
(A) कृष्ण के वियोग से
(B) कंस के अत्याचार से
(C) दैवी आपदाओं से
(D) राधा की विरह-यातना से

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

29. श्याम का घर लौटना किसके लिए हितकर है?
(A) यशोदा के लिए
(B) राधिका के लिए।
(C) ब्रज के दुःख-दग्धों के लिए
(D) ब्रज की धरा के लिए

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

30. उपर्युक्त काव्यांश में कौन-सा छन्द है?
(A) शिखरिणी
(B) वंशस्थ
(C) मालिनी
(D) इन्द्रवज्रा

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

 

Read Also …

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!