UPTET Paper 1 Language 1 Hindi (Answer Key)

UPTET Exam Paper 1 – Part – II (Language – I – Hindi ) (Official Answer Key)

निर्देश दिए गए पद्यांश को पढ़कर निम्नलिखित प्रश्न संख्या 46 एवं 47 के सही विकल्प छाँटिए।

वादन्त की पंगति कुंदकली अधराधर पल्लव लोचन की।
चपला चमकै घन बीच जगै छवि मोतिन माल अमोलन की।।
घुघरारि लटें लटकै मुख ऊपर कुण्डल लाल कपोलन की।
निवछावर प्राण करें ‘तुलसी’ बलि जाऊँ ललाइन बोलन की।

46. इस पद्यांश में कौन-सा रस है ?
(1) वात्सल्य रस
(2) शृंगार रस
(3) शान्त रस
(4) करुण रस

Show Answer/Hide

Answer – (1)

47. उपरोक्त पद्य किस कवि का है ?
(1) सूरदास
(2) तुलसीदास
(3) कबीर
(4) जायसी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

48. उच्चारण स्थान की दृष्टि से कौन-सा विकल्प शुद्ध है ?
(1) स – दन्त्य
(2) च – कंठ्य
(3) ष – तालव्य

(4) श – मूर्धन्य

Show Answer/Hide

Answer – (1)

49. निम्नलिखित में कौन-सा कथन अशुद्ध है ?
(1) हिन्दी में ज्ञ का उच्चारण परम्परा से भिन्न हो गया है।
(2) ‘क्ष’ संयुक्त व्यंजन है।
(3) विसर्ग कंठ्य वर्ण है।

(4) दो महाप्राण व्यंजनों का उच्चारण एक साथ हो सकता है।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

50. ‘मेरे लड़के ने मेरी आज्ञा का पालन नहीं किया’ वाक्य में लड़के के विषय में कौन-सा विकल्प अशुद्ध है ?
(1) कर्ता
(2) बहुवचन
(3) एकवचन
(4) पुल्लिंग

Show Answer/Hide

Answer – (2)

51. ‘राम आम खाता है’ में वाच्य का कौन-सा रूप है ?
(1) भाववाच्य
(2) उभयवाच्य
(3) कर्तृवाच्य

(4) कर्मवाच्य

Show Answer/Hide

Answer – (3)

52. ‘रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून।
पानी गए न ऊबरे मोती मानस चून।’
इस दोहे में कौन-सा अलंकार है ?
(1) रूपक
(2) उत्प्रेक्षा
(3) श्लेष

(4) उपमा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

53. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द शुद्ध है ?
(1) चांद
(2) आंख
(3) अँक

(4) अंगना

Show Answer/Hide

Answer – (4)

54. निम्न में से किस शब्द की वर्तनी सही है ?
(1) सम्निधि
(2) सन्निधी
(3) सन्निधि

(4) संनिधि

Show Answer/Hide

Answer – (3)

55. उपचारात्मक शिक्षण की सफलता निर्भर करती है
(1) समय व अवधि पर
(2) समस्याओं के कारणों की सही पहचान पर
(3) उपचारात्मक शिक्षण की सामग्री पर
(4) भाषिक नियमों के ज्ञान पर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

56. ‘प्रयोजन’ का समानार्थी शब्द नहीं है
(1) हेतु
(2) नियोजन
(3) उद्देश्य

(4) लक्ष्य

Show Answer/Hide

Answer – (2)

57. ‘ऋजु’ का विलोम शब्द है
(1) त्रिकोण
(2) वक्र
(3) सीधा

(4) सरल

Show Answer/Hide

Answer – (2)

58. निम्नलिखित विकल्पों में किस विकल्प में विशेषण का निर्देश अशुद्ध है ?
(1) दूसरा – क्रमवाचक
(2) वह नौकर – कोई विशेषण नहीं है
(3) छब्बीस – पूर्णांक बोधक
(4) ढाई – अपूर्णांक बोधक

Show Answer/Hide

Answer – (2)

59. ‘आप भला तो जग भला’ वाक्य में सर्वनाम के किस भेद का बोध होता है ?
(1) अनिश्चय वाचक सर्वनाम
(2) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(3) सम्बन्ध वाचक सर्वनाम

(4) निजवाचक सर्वनाम

Show Answer/Hide

Answer – (4)

60. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग है ?
(1) कढ़ी

(2) सरसों
(3) संतान

(4) चील

Show Answer/Hide

Answer – (3)

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!