UPTET Exam Paper 2018 – Environmental Studies | TheExamPillar
UPTET 2018 Exam Paper Environmental Studies

UPTET Exam Paper 2018 – Environmental Studies (Answer Key)

उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UP-TET (Uttar Pradesh – Teachers Eligibility Test) 2018 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 18 नवंबर (November ) 2018 को आयोजित किया गया। UP-TET (Uttar Pradesh – Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2018 – पर्यावरणीय अध्ययन की उत्तरकुंजी (Environmental Studies Part Answer Key). 

UPTET (Teachers Eligibility Test) Paper First Session : Primary Level (Class 1 to Class 5).

परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : पर्यावरणीय अध्ययन (Environmental Studies)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30

UPTET Exam Paper 2018
Part – V 
पर्यावरणीय अध्ययन(Environmental Studies)

1. शोला घासस्थल कहाँ पाए जाते हैं?
(1) हिमालय
(2) पश्चिमी घाट
(3) पूर्वी घाट
(4) विंध्याचल

Show Answer/Hide

उत्तर – (2)

2. भारत में पेलिकन पक्षी कहाँ प्रजनन करते हैं?
(1) कोक्कारे बेलूर
(2) नेलापट्टू
(3) कून्थनकुलम
(4) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

उत्तर – (24)

3. ‘मीनामाता रोग’ ऐसी मछली खाने से होता है, जिसमें अधिक मात्रा में पाया जाता है।
(1) कैडमियम
(2) आर्सेनिक
(3) पारा
(4) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

उत्तर – (3)

4. ओज़ोन परत का अधिकतम हास निम्न में से किस पर हुआ है?
(1) भूमध्यरेखा
(2) उत्तरी ध्रुव
(3) दक्षिणी ध्रुव
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (3)

5. इनमें से कौन भारत का प्रथम मुख्य न्यायाधीश था?
(1) हीरालाल जे० कानिया
(2) एम० पतंजलि शास्त्री
(3) मेहर चन्द महाजन
(4) एस० आर० दास

Show Answer/Hide

उत्तर – (1)

6. रेड डाटा बुक’ किससे सम्बन्धित है?
(1) विलुप्ति के करीब जीव
(2) नदियों में प्रदूषण
(3) घटता भूगर्भ जल-स्तर
(4) वायु प्रदूषण

Show Answer/Hide

उत्तर – (1)

7. इनमें से कौन वर्तमान राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा है?
(1) मालिनी भट्टाचार्य
(2) गिरिजा व्यास
(3) रेखा शर्मा
(4) यासमीन अबरार

Show Answer/Hide

उत्तर – (3)

8. लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक किसके द्वारा आहूत की जाती है?
(1) संसद
(2) राष्ट्रपति
(3) लोक सभा के अध्यक्ष
(4) राज्य सभा के सभापति

Show Answer/Hide

उत्तर – (2)

9. संविधान के किस भाग में पंचायती राजव्यवस्था सम्बन्धी प्रावधान दिए गए हैं?
(1) III
(2) IX
(3) VI
(4) IV

Show Answer/Hide

उत्तर – (2)

10. 74वें संविधान संशोधन का सम्बन्ध है।
(1) राष्ट्रपति की शक्तियों से
(2) ग्रामीण स्थानीय स्वशासन से
(3) शहरी स्थानीय स्वशासन से
(4) संसद की शक्तियों से

Show Answer/Hide

उत्तर – (3)

11. किस गैस के वर्षा के पानी में घुलने से वर्षा का पानी अम्लीय हो जाता है?
(1) कार्बन डाइऑक्साइड
(2) हाइड्रोजन पेरॉक्साइड
(3) नाइट्रोजन मोनोऑक्साइड
(4) सल्फर डाइऑक्साइड

Show Answer/Hide

उत्तर – (4)

12. भारतीय संविधान में विधि का शासन’ विचार कहाँ से लिया गया है?
(1) स्विट्जरलैण्ड
(2) अमरीका
(3) इंगलैण्ड
(4) आयरलैण्ड

Show Answer/Hide

उत्तर – (3)

13. लोक सभा के चुनाव हेतु अधिसूचना कौन जारी करता है?
(1) गृह मंत्रालय
(2) भारत का निर्वाचन आयोग
(3) राष्ट्रपति
(4) लोक सभा सचिवालय

Show Answer/Hide

उत्तर – (2)

14. लोक सभा की कार्यवाही के प्रथम घण्टे को कहा जाता
(1) शून्य काल
(2) सार्वजनिक काल
(3) विशेषाधिकार काल
(4) प्रश्न काल

Show Answer/Hide

उत्तर – (4)

15. वर्षा-जल संग्रहण’ क्या है?
(1) पानी का वितरण
(2) प्रयुक्त जल का संग्रह और भण्डारण
(3) वर्षा-जल का जमाव और भण्डारण
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (3)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!