121. एक धार्मिक आयोजन में स्त्रियों और पुरुषों की संख्याओं का अनुपात 3 : 2 था। 20 और पुरुषों के आने से अनुपात उलट गया। स्त्रियों की संख्या कितनी थी?
(1) 16
(2) 40
(3) 24
(4) 36
Show Answer/Hide
122. तीन अशून्य वास्तविक संख्याओं a, b, c के लिए यदि a/2 = b/3 = c/4 = (2a – 3b + 5c)/K हो, तो K का मान है
(1) 20
(2) 15
(3) 25
(4) 10
Show Answer/Hide
123. यदि A और B कोई दो समुच्चय हो, कि A – B = A हो, तब A ∩ B है
(1) B
(2) A
(3) A ∪ B
(4) Φ
Show Answer/Hide
124. यदि समीकरण x2 – bx + c = 0 के मूल दो क्रमागत पूर्णांक संख्यायें हो, तो b2-4c है।
(1) 0
(2) -1
(3) 2
(4) 1
Show Answer/Hide
125. दो संख्याओं का म.स. और ल.स. क्रमश: 13 और 1989 है, यदि एक संख्या 117 हो, तो दूसरी संख्या है
(1) 223
(2) 221
(3) 225
(4) 222
Show Answer/Hide
126. एक सर्वेक्षण में प्रेक्षणों की संख्या 40 है । यदि प्रथम 10 प्रेक्षणों का माध्य 4.5 तथा शेष का माध्य 3.5 हो, तो पूरे सर्वेक्षण का माध्य है
(1) 3.75
(2) 3.80
(3) 4.25
(4) 2.82
Show Answer/Hide
127. 14 सेमी कोर वाले एक ठोस घन से अधिकतम आयतन का एक लम्ब वृत्तीय बेलन काटा जाता है । इस बेलन का सम्पूर्ण पृष्ठ है।
(1) 2464 सेमी3
(2) 1134 सेमी3
(3) 616 सेमी3
(4) 924 सेमी3
Show Answer/Hide
128. 50 संख्याएँ दी गई हैं । हर संख्या को 53 में से घटाया जाता है और प्राप्त संख्याओं का माध्य -3.5 है। दी गई संख्याओं का माध्य है।
(1) 46.5
(2) 53.5
(3) 56.5
(4) 49.5
Show Answer/Hide
129. दस प्रेक्षणों 5, 9, 14, 15, x + 1, 2x – 13, 26, 30, 32, 34 को आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है। इन आँकड़ों का माध्यक 24 है। x का मान है।
(1) 21
(2) 19
(3) 16
(4) 20
Show Answer/Hide
130. एक मैदान को 44 गायें 9 दिनों में चर लेती है। इसी मैदान को कितनी कम/ज्यादा गाये 12 दिनों में चर लेंगी?
(1) 11 गाये कम
(2) 11 गायें ज्यादा
(3) 15 गायें कम
(4) 15 गायें ज्यादा
Show Answer/Hide
131. a + 2, a + 4 अविभाज्य संख्यायें हो, तो a के कितने मान हैं ?
(1) तीन
(2) दो
(3) तीन से ज्यादा
(4) एक बार
Show Answer/Hide
132. चार अंकों की बड़ी से बड़ी संख्या ज्ञात कीजिये जो पूर्ण वर्ग हो
(1) 9000
(2) 1899
(3) 9801
(4) 9999
Show Answer/Hide
133. जब x13 + 1 को x – 1 से भाग दिया जाए, तो शेष क्या बचेगा ?
(1) 2
(2) 1
(3) -1
(4) 0
Show Answer/Hide
134. यदि A व B समुच्चय C के अरिक्त उपसमुच्चय हो, तो A ∪ (A ∩ B) बराबर है
(1) A
(2) A ∪ B
(3) B
(4) A ∩ B
Show Answer/Hide
135. एक गाँव की जनसंख्या प्रतिवर्ष 5% बढ़ जाती है। यदि वर्तमान में उस गाँव की जनसंख्या 4410 हो, तो 2 वर्ष पूर्व उस गाँव की जनसंख्या कितनी थी?
(1) 4200
(2) 4430
(3) 4000
(4) 4420
Show Answer/Hide