106. रेशम पालन क्या कहलाता है ?
(1) सेरीकल्चर
(2) पिसीकल्चर
(3) एग्रीकल्चर
(4) एपीकल्चर
Show Answer/Hide
107. प्रोटिस्टा जगत से संबन्ध रखने वाले समस्त जीवधारी होते है?
(1) बहुकोशीय तथा प्रोकैरियोटिक
(2) एककोशीय तथा प्रोकैरियोटिक
(3) बहुकोशीय तथा यूकैरियोटिक
(4) एककोशीय तथा यूकैरियोटिक
Show Answer/Hide
108. निम्नलिखित में से कौन-सा वर्णक बीजों के अंकुरण से संबन्ध रखता है ?
(1) क्लोरोफिल
(2) प्लास्टोसायनिन
(3) ज़ैन्थोफिल
(4) फाइटोक्रोम
Show Answer/Hide
109. वह ऊतक जो एक हड्डी (अस्थि) को दूसरी हड्डी से जोड़ता है
(1) उपकला (एपीथीलियम)
(2) उपास्थि (कार्टिलेज)
(3) स्नायु (लिगामेन्ट)
(4) वसामय ऊतक
Show Answer/Hide
110. बीजों का जरायुज (विविपेरस) अंकुरण होता है
(1) आलू में
(2) राइज़ोफोरा में
(3) गन्ने में
(4) आम में
Show Answer/Hide
111. ऊष्मा का एस. आई. मात्रक होता है
(1) कैलोरी
(2) अर्ग
(3) वाट
(4) जूल
Show Answer/Hide
112. यदि P, F तथा A क्रमशः दाब, बल एवं क्षेत्रफल को प्रदर्शित करते हो, तो
Show Answer/Hide
113. यदि 5 सेकन्ड में एक वस्तु का संवेग 10 मात्रक से बढ़कर 25 मात्रक हो जाए, तो इस पर कार्यरत बल होता है
(1) 3 मात्रक
(2) 2 मात्रक
(3) 4 मात्रक
(4) 1 मात्रक
Show Answer/Hide
114. बनाने के बर्तन में अभ्रक का उपयोग होता है क्योंकि यह
(1) ऊष्मा तथा विद्युत दोनों का सुचालक होता है
(2) ऊष्मा का कुचालक तथा विद्युत का सुचालक होता है
(3) ऊष्मा तथा विद्युत दोनों का कुचालक होता है
(4) ऊष्मा का सुचालक तथा विद्युत का कुचालक होता है
Show Answer/Hide
115. पृथ्वी के चुम्बकीय ध्रुव पर नमन कोण होता है
(1) 90°
(2) 45°
(3) 135°
(4) 0°
Show Answer/Hide
116. प्राकृतिक रबर का एकलक (monomer) होता है
(1) टेरीलीन
(2) आइसोप्रीन
(3) आरलॉन
(4) नियोप्रीन
Show Answer/Hide
117. सर्वाधिक क्वथनांक वाला यौगिक कौन-सा है ?
(1) नीओपेन्टेन
(2) आइसोपेन्टेन
(3) आइसोब्यूटेन
(4) n-पेन्टेन
Show Answer/Hide
118. ऐरोमैटिक यौगिकों के अणुओं में π इलेक्ट्रॉनों की संख्या होती है
(1) 4n + 2
(2) 4n + 1
(3) 2n + 4
(4) 4n
Show Answer/Hide
119. रदरफोर्ड के ऐल्फा (α)कण प्रकीर्णन प्रयोग के परिणामस्वरूप खोज किया गया
(1) इलेक्ट्रॉन
(2) परमाणु में नाभिक
(3) परमाण्वीय द्रव्यमान
(4) प्रोटोन
Show Answer/Hide
120. निम्न में से कौन विषमांगी मिश्रण नहीं है ?
(1) धुआँ
(2) दूध
(3) जेली
(4) हवा
Show Answer/Hide