136. इनमें से कौन-सा कथन सत्य है ?
(1) बीजगणित को पढ़े बिना भी त्रिभुजों की समरूपता पढी जा सकती है।
(2) अंकगणित को पढ़े बिना भी समीकरणों को पढ़ा जा सकता है।
(3) बीजगणित पढ़े बिना भी सांख्यिकी पढ़ी जा सकती है।
(4) गणित की विभिन्न शाखाएँ जैसे बीजगणित, ज्यामिति इत्यादि एक दूसरे पर निर्भर है।
Show Answer/Hide
137. गणित अध्यापन का कौन-सा तरीका इनमें से सबसे अच्छा है ?
(1) केवल गैप्स देखकर उन्हें दूर करना
(2) केवल कमियाँ देखकर उतना ही पढ़ाना
(3) हर शिक्षार्थी को एक ही तरह से पढ़ाना
(4) शिक्षार्थियों को उनकी विद्यमान क्षमताओं को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करना
Show Answer/Hide
138. यदि A का वेतन B के वेतन से 25% अधिक है, तो B का वेतन A के वेतन से कितना प्रतिशत कम है ?
(1) 20%
(2) 18%
(3) 15%
(4) 25%
Show Answer/Hide
139. दो प्राकृतिक संख्याओं का योग 8 है। यदि उनके व्युत्क्रमों योग 8/15 है, तो दोनों संख्याओं को ज्ञात कीजिए।
(1) 2, 6
(2) 4, 4
(3) 3, 5
(4) 1, 7
Show Answer/Hide
140. किसी परिवार का मासिक व्यय निम्न चित्र के अनुसार है। यदि शिक्षा तथा यात्रा पर खर्च का अन्तर ₹4,000 है, तो परिवार की कुल आय कितनी होगी ?
(1) ₹60,000
(2) ₹40,000
(3) ₹30,000
(4) ₹50,000
Show Answer/Hide
141. जतिन एक वस्तु को इसके मूल्य से 10% कम पर खरीदता है और इसके मूल्य से 10% अधिक पर बेचता है। उसका लाभ है
(1) 22 2/9%
(2) 22 7/9 %
(3) इनमें से कोई नहीं
(4) 20%
Show Answer/Hide
142. यदि समीकरण x²- px + 540 के मूल 2 : 3 के अनुपात में हैं, तो p का मान है
(1) -21
(2) 21
(3) 15
(4) 18
Show Answer/Hide
143. दो लम्ब वृत्तीय शंकुओं की ऊँचाइयों का अनुपात 25 : 64 तथा उनके व्यासों का अनुपात 4 : 5 है। इनके आयतनों का अनुपात है
(1) 5 : 8
(2) 1 : 4
(3) 1 : 2
(4) 1 : 3
Show Answer/Hide
144. यदि A={x : x शब्द BELOW का एक अक्षर है} एवं B={x : x शब्द WOOL का एक अक्षर है} तथा C= A – B हो, तो C के उपसमुच्चयों की संख्या है
(1) 3
(2) 2
(3) 4
(4) 1
Show Answer/Hide
145. एक समचतुर्भुज के विकर्ण 10 सेमी व 24 सेमी हैं, इसका परिमाप हैं
(1) 68 सेमी
(2) 34 सेमी
(3) 52 सेमी
(4) 120 सेमी
Show Answer/Hide
146. एक कम्पनी 25 लाख रुपये की पूँजी एकत्रित करने के लिये शेयरों का विज्ञापन करती है। यदि एक शेयर का अंकित मूल्य 100 रुपये हो, तो कम्पनी द्वारा जारी किये गये शेयरों की संख्या ज्ञात कीजिये
(1) 30000 शेयर
(2) 25000 शेयर
(3) 15000 शेयर
(4) 20000 शेयर
Show Answer/Hide
147. ताश की 52 पत्ती की गड्डी से एक पत्ता स्वेच्छा से निकाला जाता है। क्या प्रायिकता है कि पत्ता हुकुम का हो या इक्का हो?
(1) 8/13
(2) 6/13
(3) 2/5
(4) 4/13
Show Answer/Hide
148. चित्र में ABCD एक चक्रीय चतुर्भुज है। तब क्रमित युग्म (x, y) है
(1) (15°, 35°)
(2) (10°, 15%)
(3) (40°, 35°)
(4) (15°, 25%)
Show Answer/Hide
149. x के किस मान के लिए निम्न आँकड़ों का बहुलक 27 है ?
25, 26, 27, 23, 27, 26, 24, x, 27, 26, 25, 25
(1) 25
(2) 24
(3) 26
(4) 27
Show Answer/Hide
150. यदि x = 2, y = 1, 2 = 3 हो, तो x³ + y³ + z³ – 3xyz
(1) 8
(2) 2
(3) 0
(4) 6
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|