UPTET Exam 2022 Paper 2 Answer Key

UPTET Exam 23 Jan 2022 Paper 2, Part – I (CDP) Official Answer Key

16. पिछड़े बालकों के लिए शैक्षिक लब्धि की अवधारणा किसने दी है ?
(1) बर्टन हाल
(2) शोनेल
(3) सिरिल बर्ट
(4) गोर्डेन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

17. निम्न में से कौन-सा एक उत्तम परीक्षण की विशेषताओं से भिन्न है ?
(1) वस्तुनिष्ठता
(2) वैधता
(3) अभिक्षमता
(4) विश्वसनीयता

Show Answer/Hide

Answer – (3)

18. निम्न में से कौन-सा बुद्धि का सिद्धान्त नहीं है ?
(1) प्रत्यागमन का सिद्धान्त
(2) द्वि तत्व का सिद्धान्त
(3) बहुतत्व का सिद्धान्त
(4) एक तत्व का सिद्धान्त

Show Answer/Hide

Answer – (1)

19. निम्नलिखित में से कौन अन्तःस्रावी ग्रन्थि नहीं है ?
(1) लार ग्रन्थि
(2) पीयूष ग्रन्थि
(3) थॉयराइड ग्रन्थि
(4) एड्रिनल ग्रन्थि

Show Answer/Hide

Answer – (1)

20. पियाजे के अनुसार संज्ञानात्मक विकास की द्वितीय अवस्था है
(1) पूर्व संक्रियात्मक अवस्था
(2) औपचारिक संक्रिया अवस्था
(3) मूर्त संक्रिया अवस्था
(4) संवेदनात्मक गामक अवस्था

Show Answer/Hide

Answer – (1)

21. मूल प्रवृत्ति की एक प्रमुख विशेषता है जो पायी जाती है।
(1) सभी प्राणियों में तथा जन्मजात व प्राकृतिक होती है
(2) केवल चूहे तथा बिल्लियों में
(3) केवल कलाकारों में
(4) केवल मनुष्यों में

Show Answer/Hide

Answer – (1)

22. भारतीय संविधान में 6-14 वर्ष के बच्चों के लिए निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा का अधिकार निम्न में शामिल है
(1) अनुच्छेद 45 में
(2) अनुच्छेद 15 में
(3) अनुच्छेद 21A में
(4) अनुच्छेद 26 में

Show Answer/Hide

Answer – (3)

23. क्रेशमर ने व्यक्ति को निम्न में से किस प्रमुख प्रकारों में वर्गीकृत किया है ?
(1) गोलकाय
(2) सुडौलकाय
(3) इनमें से सभी
(4) लम्बकाय

Show Answer/Hide

Answer – (3)

24. टी.ई.टी. का उद्देश्य निम्न में किसका मापन है ?
(1) अभिवृत्ति
(2) अभिक्षमता
(3) मूल्य
(4) बौद्धिक क्षमता

Show Answer/Hide

Answer – (2)

25. संघनन का सिद्धान्त निम्न में से किसकी व्याख्या करता है ?
(1) अभिप्रेरणा
(2) स्मृति
(3) सृजनात्मकता
(4) अधिगम

Show Answer/Hide

Answer – (2)

26. निम्न में से शारीरिक विकास को प्रभावित करने वाला कारक क्या है ?
(1) खेल तथा व्यायाम
(2) वातावरण
(3) इनमें से सभी
(4) वंशानुक्रम

Show Answer/Hide

Answer – (3)

27. बुद्धि लब्धि की गणना का सही सूत्र निम्नलिखित में से कौन है ?
(1) वास्तविक आयु / मानसिक आयु x 100
(2) वास्तविक आयु / मानसिक आयु
(3) वास्तविक आयु / मानसिक आयु x 100
(4) मानसिक आयु / वास्तविक आयु x 100

Show Answer/Hide

Answer – (4)

28. विचारात्मक चिन्तन की चर्चा निम्न में से किसने की है ?
(1) घुँडवर्ध
(2) रास
(3) ड्रेवर
(4) डीवी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

29. आगमनात्मक तर्क के स्तरों में कौन शामिल नहीं है ?
(1) सामान्यीकरण
(2) प्रयोग
(3) कल्पना
(4) अवलोकन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

30. सीखी गयी बात को धारण और पुनः स्मरण करने में असफल होना
(1) धारणा है
(2) स्मरण है
(3) चिन्तन है
(4) विस्मरण है

Show Answer/Hide

Answer – (4)

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!