UPTET Exam Paper - I 2017 – EVS (Official Answer Key) | TheExamPillar
UPTET Exam 2017 Paper – I Answer Key

UPTET Exam 2017 Paper – I – Environmental Studies (Official Answer Key)

उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) 2017 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 15 अक्टूबर (October) 2017 को आयोजित किया गया। UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2017 – पर्यावरणीय अध्ययन की उत्तरकुंजी (Environmental Studies Answer Key).

UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Paper 1
Primary Level (Class 1 to Class 5) 

परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : पर्यावरणीय अध्ययन (Environmental Studies)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30
Set : B

UPTET Exam 2017
Paper – I
Part – V – पर्यावरणीय अध्ययन (Environmental Studies)

121. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी एजेंसी मुख्य रूप से प्रदूषण के मापन से संबंधित है?
(1) ग्रीन ट्रिब्यूनल
(2) केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
(3) केन्द्रीय जल आयोग
(4) सर्वे ऑफ इण्डिया

Show Answer/Hide

Answer – (2)

122. ‘कोटोपेक्सी’ एक जाग्रत ज्वालामुखी है, जो अवस्थित है
(1) सिसली में
(2) हवाई में
(3) एण्डीज़ में
(4) रॉकीज़ में

Show Answer/Hide

Answer – (3)

123. तिब्बत की सांगपो नदी भारत में किस नाम से जानी जाती है?
(1) गंगा
(2) यमुना
(3) ब्रह्मपुत्र
(4) सिन्धु

Show Answer/Hide

Answer – (3)

124. घास-भूमि क्षेत्र के पारितंत्र की खाद्य शृंखला में सबसे उच्च स्तर के उपभोक्ता होते हैं
(1) शाकाहारी
(2) मांसाहारी
(3) जीवाणु
(4) मांसाहारी या शाकाहारी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

125. वायुमंडल का प्रमुख स्तर, जो पृथ्वी-तल के नज़दीक है, हैं
(1) समतापमंडल
(2) क्षोभमंडल
(3) मध्यमंडल
(4) आयनमंडल

Show Answer/Hide

Answer – (2)

126. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में कितने स्थायी सदस्य हैं?
(1) 3
(2) 4
(3) 5
(4) 6

Show Answer/Hide

Answer – (3)

127. सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान अवस्थित है
(1) पश्चिम बंगाल में
(2) गुजरात में
(3) राजस्थान में
(4) असम में

Show Answer/Hide

Answer – (3)

128. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का मुख्य स्रोत है
(1) ए० टी० पी०
(2) सूर्य-प्रकाश
(3) डी० एन० ए०
(4) आर० एन० ए०

Show Answer/Hide

Answer – (2)

129. ‘एगमार्क’ का सम्बन्ध है
(1) गुणवत्ता से
(2) पैकेजिंग से
(3) संसाधन से
(4) उत्पादन से

Show Answer/Hide

Answer – (1)

130. आर्सेनिक द्वारा जल-प्रदूषण सर्वाधिक है
(1) उत्तर प्रदेश में
(2) मध्य प्रदेश में
(3) बिहार में
(4) पश्चिम बंगाल में

Show Answer/Hide

Answer – (4)

131. वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम पारित किया गया था –
(1) 1960 में
(2) 1962 में
(3) 1972 में
(4) 1975 में

Show Answer/Hide

Answer – (3)

132. दूध से दही बनने की प्रक्रिया को कहते हैं
(1) प्रकाश-संश्लेषण
(2) आसवन
(3) किण्वन
(4) स्टेरिलाइजेशन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

133. किस देश के संविधान से मौलिक कर्तव्यों को लिया गया है?
(1) जर्मनी
(2) यूनाइटेड किंगडम
(3) यू० एस० ए०
(4) यू० एस० एस० आर०

Show Answer/Hide

Answer – (4)

134. ध्रुवतारा कहा जाता है
(1) उत्तरी तारे को
(2) दक्षिणी तारे को
(3) पूर्वी तारे को
(4) पश्चिमी तारे को

Show Answer/Hide

Answer – (1)

135. भारत में ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ प्रारम्भ किया गया था
(1) 1972 में
(2) 1973 में
(3) 1981 में
(4) 1985 में

Show Answer/Hide

Answer – (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!