136. ‘अष्टाध्यायी’ के लेखक थे
(a) वेदव्यास
(b) पाणिनी
(c) शुकदेव
(d) वाल्मीकि
Show Answer/Hide
137. द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था?
(a) उदयभद्र
(b) महापद्मनंद
(c) शिशुनाग
(d) कालाशोक
Show Answer/Hide
138. अकबर ने ‘इबादतखाना’ का निर्माण करवाया था
(a) आगरा में
(b) फतेहपुर सीकरी में
(c) दिल्ली में
(d) सिकंदरा में
Show Answer/Hide
139. आर्य समाज की स्थापना हुई थी, वर्ष
(a) 1865 में
(b) 1870 में
(c) 1875 में
(d) 1880 में
Show Answer/Hide
140. इनमें कौन काकोरी कांड से संबंधित नहीं था?
(a) रामप्रसाद बिस्मिल
(b) राजेंद्र लाहिड़ी
(c) अशफाकउल्ला खां
(d) सूर्यसेन
Show Answer/Hide
141. दीन-ए-इलाही’ की स्थापना किसने की?
(a) मुहम्मद गजनवी
(b) हुमायूं
(c) अकबर
(d) शेरशाह सूरी
Show Answer/Hide
142. ह्वेनसांग किसके शासनकाल में भारत आया था?
(a) समुद्रगुप्त
(b) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
(c) हर्षवर्धन
(d) स्कंदगुप्त
Show Answer/Hide
143. इन बादशाहों में से किसे ‘कलंदर’ कहा जाता था?
(a) बाबर
(b) हुमायूं
(c) अकबर
(d) शाहजहां
Show Answer/Hide
144. बंगाल का विभाजन करने वाला गर्वनर जनरल था
(a) कर्जन
(b) कैनिंग
(c) मिंटो
(d) मेयो
Show Answer/Hide
145. कुंवर सिंह किस राज्य के जमींदार थे?
(a) बैरकपुर
(b) जगदीशपुर
(c) अवध
(d) बिठूर
Show Answer/Hide
146. निम्नलिखित में से कौन-सी शिक्षण सहायक सामग्री महाद्वीपों के आनुपातिक क्षेत्र एवं आकार को दर्शाने में सर्वाधिक उपयुक्त है?
(a) विश्व का राजनैतिक मानचित्र
(b) विश्व का प्राकृतिक मानचित्र
(c) ग्लोब
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
147. भूगोल शिक्षण की उपयुक्त विधि है
(a) भ्रमण विधि
(b) वार्तालाप विधि
(c) कहानी विधि
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
148. मानचित्र को समझने की सर्वव्यापी भाषा को समझा जा सकता है
(a) रेखाचित्रों से
(b) रूढ़ चिह्नों से
(c) वर्णमाला के अक्षरों द्वारा
(d) थीमैटिक मानचित्रों से
Show Answer/Hide
149. U आकार की घाटी का निर्माण होता है
(a) हिमनदी द्वारा
(b) नदी द्वारा
(c) पवन द्वारा
(d) सागरीय तरंग द्वारा
Show Answer/Hide
150. ऑस्ट्रेलिया की राजधानी है
(a) सडनी
(b) कैनबरा
(c) मेलबर्न
(d) ब्रिसबेन
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|