UPTET Exam 2017 Paper – II Answer Key

UPTET Exam 2017 Paper – II – Mathematics and Science (Official Answer Key)

October 3, 2020

121. यदि P, F तथा A क्रमशः दाब, बल एवं क्षेत्रफल को प्रदर्शित करते हैं, तो
(a)
(b) P = F/A
(c)
(d)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

122. यदि 5 सेकण्ड में एक वस्तु का संवेग 10 मात्रक से बढ़कर 25 मात्रक हो जाए, तो इस पर कार्यरत बल होता है
(a) 1 मात्रक
(b) 2 मात्रक
(c) 3 मात्रक
(d) 4 मात्रका

Show Answer/Hide

Answer – (C)

123. खाना बनाने के बर्तन में अभ्रक का उपयोग होता है, क्योकि यह
(a) ऊष्मा का सुचालक होता है किन्तु विद्युत् का कुचालक
(b) ऊष्मा का कुचालक होता है किन्तु विद्युत् का सुचालक
(c) ऊष्मा तथा विद्युत् दोनों का सुचालक होता है
(d) ऊष्मा तथा विद्युत् दोनों का कुचालक होता है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

124. पृथ्वी के चुम्बकीय ध्रुव पर नमन कोण होता है।
(a) 0°
(b) 45°
(c) 90°
(d) 135°

Show Answer/Hide

Answer – (C)

125. 10m लम्बाई के ध्वनि तरंगो में 20 सम्पीडन तथा 20 विरलन हैं। तरंगों का तरंगदैर्घ्य है
(a) 25 cm
(b) 50 cm
(c) 75 cm
(d) 100 cm

Show Answer/Hide

Answer – (B)

126. यदि पानी तथा काँच के परम अपवर्तनांक क्रमशः 4/3 तथा 3/2 हों, तो पानी के सापेक्ष काँच का अपवर्तनांक होता है
(a) 8/9
(b) 9/8
(c) 4/3
(d) 3/4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

127. घरेलू वायरिंग में भू-तार’ का रंग कैसा होता है?
(a) लाल
(b) हरा
(c) काला
(d) सफेद

Show Answer/Hide

Answer – (B)

128. किरखोफ का धारा-सम्बन्धी नियम किसके संरक्षण पर आधारित है?
(a) ऊर्जा
(b) संवेग
(c) आवेश
(d) द्रव्यमान 

Show Answer/Hide

Answer – (C)

129. द्वि-आधारी संख्या (1101)2 के तुल्य दशमलव संख्या होती है
(a) 9
(b) 11
(c) 13
(d) 151

Show Answer/Hide

Answer – (C)

130. निम्नलिखित में से कौन-सा पेट्रोलियम का अवयव नहीं है?
(a) पेट्रोल
(b) कोक
(c) पैराफिन मोम
(d) स्नेहक तेल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

131. एक धातु M अम्लों से क्रिया पर हाइड्रोजन मुक्त नहीं करता है परंतु ऑक्सीजन से क्रिया पर एक काले रंग का यौगिक देता है। M को पहचानिए।
(a) Na
(b) Mg
(c) Cu
(d) Ca

Show Answer/Hide

Answer – (C)

132. निम्नलिखित में से किसमें परमाणुओं की संख्या का अधिकतम है?
(a) N2 के 16 g
(b) CO2 के 16 g
(c) CH4 के 16g
(d) O2 के 16g

Show Answer/Hide

Answer – (C)

133. प्रयोगशाला में, एथिलीन और ऐसीटिलीन को निम्न में से किसके द्वारा विभेदित किया जाता है?
(a) Br2/H2O
(b) KMnO4/OH/H2O
(c) टॉलेन्स अभिकर्मक
(d) फेलिंग विलयन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

134. निम्न यौगिकों में से किसमें ऑक्सीजन की ऑक्सीकरण संख्या +2 है?
(a) OF2
(b) Na20
(c) NaO2
(d) NaO3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

135. प्राकृतिक रबर का एकलक होता है ।
(a) निओप्रीन
(b) आइसोप्रीन
(c) टेरीलीन
(d) ऑरलॉन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop