121. यदि P, F तथा A क्रमशः दाब, बल एवं क्षेत्रफल को प्रदर्शित करते हैं, तो
(a)
(b) P = F/A
(c)
(d)
Show Answer/Hide
122. यदि 5 सेकण्ड में एक वस्तु का संवेग 10 मात्रक से बढ़कर 25 मात्रक हो जाए, तो इस पर कार्यरत बल होता है
(a) 1 मात्रक
(b) 2 मात्रक
(c) 3 मात्रक
(d) 4 मात्रका
Show Answer/Hide
123. खाना बनाने के बर्तन में अभ्रक का उपयोग होता है, क्योकि यह
(a) ऊष्मा का सुचालक होता है किन्तु विद्युत् का कुचालक
(b) ऊष्मा का कुचालक होता है किन्तु विद्युत् का सुचालक
(c) ऊष्मा तथा विद्युत् दोनों का सुचालक होता है
(d) ऊष्मा तथा विद्युत् दोनों का कुचालक होता है
Show Answer/Hide
124. पृथ्वी के चुम्बकीय ध्रुव पर नमन कोण होता है।
(a) 0°
(b) 45°
(c) 90°
(d) 135°
Show Answer/Hide
125. 10m लम्बाई के ध्वनि तरंगो में 20 सम्पीडन तथा 20 विरलन हैं। तरंगों का तरंगदैर्घ्य है
(a) 25 cm
(b) 50 cm
(c) 75 cm
(d) 100 cm
Show Answer/Hide
126. यदि पानी तथा काँच के परम अपवर्तनांक क्रमशः 4/3 तथा 3/2 हों, तो पानी के सापेक्ष काँच का अपवर्तनांक होता है
(a) 8/9
(b) 9/8
(c) 4/3
(d) 3/4
Show Answer/Hide
127. घरेलू वायरिंग में भू-तार’ का रंग कैसा होता है?
(a) लाल
(b) हरा
(c) काला
(d) सफेद
Show Answer/Hide
128. किरखोफ का धारा-सम्बन्धी नियम किसके संरक्षण पर आधारित है?
(a) ऊर्जा
(b) संवेग
(c) आवेश
(d) द्रव्यमान
Show Answer/Hide
129. द्वि-आधारी संख्या (1101)2 के तुल्य दशमलव संख्या होती है
(a) 9
(b) 11
(c) 13
(d) 151
Show Answer/Hide
130. निम्नलिखित में से कौन-सा पेट्रोलियम का अवयव नहीं है?
(a) पेट्रोल
(b) कोक
(c) पैराफिन मोम
(d) स्नेहक तेल
Show Answer/Hide
131. एक धातु M अम्लों से क्रिया पर हाइड्रोजन मुक्त नहीं करता है परंतु ऑक्सीजन से क्रिया पर एक काले रंग का यौगिक देता है। M को पहचानिए।
(a) Na
(b) Mg
(c) Cu
(d) Ca
Show Answer/Hide
132. निम्नलिखित में से किसमें परमाणुओं की संख्या का अधिकतम है?
(a) N2 के 16 g
(b) CO2 के 16 g
(c) CH4 के 16g
(d) O2 के 16g
Show Answer/Hide
133. प्रयोगशाला में, एथिलीन और ऐसीटिलीन को निम्न में से किसके द्वारा विभेदित किया जाता है?
(a) Br2/H2O
(b) KMnO4/OH/H2O
(c) टॉलेन्स अभिकर्मक
(d) फेलिंग विलयन
Show Answer/Hide
134. निम्न यौगिकों में से किसमें ऑक्सीजन की ऑक्सीकरण संख्या +2 है?
(a) OF2
(b) Na20
(c) NaO2
(d) NaO3
Show Answer/Hide
135. प्राकृतिक रबर का एकलक होता है ।
(a) निओप्रीन
(b) आइसोप्रीन
(c) टेरीलीन
(d) ऑरलॉन
Show Answer/Hide