136. ‘फूलों की घाटी’ अवस्थित है।
(1) जम्मू-कश्मीर में
(2) हिमाचल प्रदेश में
(3) सिक्किम में
(3) उत्तराखण्ड में
Click to show/hide
137. एक वयस्क मानव में कुल अस्थियों की संख्या कितनी होती है?
(1) 305
(2) 275
(3) 206
(4) 175
Click to show/hide
138. ग्रीनपीस इंटरनैशनल का मुख्यालय अवस्थित है
(1) न्यूयॉर्क में
(2) सिडनी में
(3) ऐम्सटर्डेम में
(4) नागासाकी में
Click to show/hide
139. प्रकाश-संश्लेषण के प्रकाशीय चरण के दौरान का ऑक्सीकरण एवं ______ का अपचयन होता है।
(1) जल, NADP
(2) NADPH2, CO2
(3) CO2, जल
(4) CO2, NADPH2
Click to show/hide
140. एल० पी० जी० के संदर्भ में क्या सत्य नहीं है?
(1) यह एक स्वच्छ ईंधन है
(2) यह उच्च ऊष्मीय मान का है
(3) यह नीले ज्वाला से जलने वाला है
(4) यह मेथैन उत्सर्जन करने वाला है
Click to show/hide
141. The Origin of Species (प्रजातियों की उत्पत्ति) एक रचना है
(1) अरस्तू की
(2) चार्ल्स डार्विन की
(3) मेंडेल की
(4) रॉबर्ट हुक की
Click to show/hide
142. ‘मकर रेखा’ है
(1) 23 ½ °
(2) 23 ½° N
(3) 23 ½° S
(4) 23° S
Click to show/hide
143. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय अवस्थित है
(1) जेनेवा में
(2) हेग में
(3) न्यूयॉर्क में
(4) पेरिस में
Click to show/hide
144. संविधान सभा ने राष्ट्रीय गान को अपनाया
(1) 20 जनवरी, 1950 को
(2) 24 जनवरी, 1950 को
(3) 21 मई, 1949 को
(4) 13 नवम्बर, 1949 को
Click to show/hide
145. ‘पुष्कर मेला’ कहाँ आयोजित किया जाता है?
(1) जयपुर
(2) उदयपुर
(3) जोधपुर
(4) अजमेर
Click to show/hide
146. निम्नलिखित पराबैंगनी किरणों में से कौन-सा अधिक हानिकारक है?
(1) UV-A
(2) UV-B
(3) UV-C
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
147. निम्नलिखित में से कौन-सा जैवमंडल का अजैविक घटक नहीं है?
(1) प्रोटीन
(2) मृदा
(3) कवक
(4) फॉस्फोरस
Click to show/hide
148. ‘गिर शेर परियोजना’ अवस्थित है
(1) गुजरात में
(2) महाराष्ट्र में
(3) उत्तर प्रदेश में
(4) मध्य प्रदेश में
Click to show/hide
149. डब्ल्यू. डब्ल्यू. एफ० से आशय है
(1) वर्ल्ड वाइड फंड
(2) वर्ल्ड वॉर फंड
(3) वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड
(4) वर्ल्ड वॉच फंड
Click to show/hide
150. गंगा नदी निकलती है
(1) अरावली श्रेणी से
(2) लद्दाख ग्लेशियर से
(3) गंगोत्री ग्लेशियर से
(4) मिलाप ग्लेशियर से
Click to show/hide
Read Also : |
---|