UPTET Exam 08 Jan 2020 Paper 2 Answer Key

UPTET Exam 08 Jan 2020 Paper 2 – Part – IV (2) (Social Studies / Other Subject) (Official Answer Key)

131. सन्तुलित आहार में सुरक्षात्मक पोषक तत्व है।
(1) विटामिन व खनिज लवण
(2) कार्बोज
(3) वसा
(4) प्रोटीन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

132. निम्नलिखित विधियों में से भोजन पकाने की सर्वोत्तम विधि क्या है ?
(1) सेंकना
(2) उबालना
(3) भूनना
(4) तलना

Show Answer/Hide

Answer – (2)

133. ट्रिप्सिन एन्जाइम किस क्रिया में सहायक होता है ?
(1) न्यूक्लिक अम्ल के पाचन में
(2) प्रोटीन के पाचन में
(3) कार्बोहाइड्रेट के पाचन में
(4) वसा के पाचन में

Show Answer/Hide

Answer – (2)

134. चेचक के विषाणु का नाम बताइए ।
(1) बैसिलस टाइफोसस
(2) वेरीयोला वाइरस
(3) एण्टअमीबा हिस्टोलिटिका
(4) विब्रियो कॉलेरी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

135. शेफर विधि का प्रयोग किया जाता है
(1) टाँग की हड्डी टूटने पर
(2) रोगी के पानी में डूबने पर
(3) पसली की हड्डी टूटने पर
(4) सामान्य मूर्छा आ जाने पर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

136. संपोषणीय विकास के संकल्पना की व्याख्या सर्वप्रथम किसमें की गयी है ?
(1) प्रथम पृथ्वी सम्मेलन रिपोर्ट
(2) मानव विकास रिपोर्ट
(3) विश्व विकास रिपोर्ट
(4) ब्रुटलैंड कमीशन रिपोर्ट

Show Answer/Hide

Answer – (4)

137. निम्न में से किसे भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कहा जाता है ?
(1) कछुआ
(2) घडियाल
(3) मगर
(4) डाल्फिन गैंगेटिका

Show Answer/Hide

Answer – (4)

138. किस वर्ष वन संरक्षण अधिनियम पारित किया गया था ?
(1) 1980
(2) 1988
(3) 1986
(4) 1990

Show Answer/Hide

Answer – (1)

139. निम्नलिखित में से कौन-सा हरितगृह प्रभाव गैस नहीं है ?
(1) मिथेन
(2) नाइट्रोजन
(3) कार्बन-डाई-आक्साइड
(4) ओज़ोन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

140. निम्नलिखित में से कौन-सी मृदा संरक्षण की विधि नहीं है ?
(1) जैविक खाद
(2) फसल चक्र
(3) कीटनाशक रसायन
(4) मृदा अपरदन रोकना

Show Answer/Hide

Answer – (3)

141. सिलाई मशीन कब भारी चलती है ?
(1) शटल में धागा अटक जाने पर
(2) तेल की कमी तथा सफाई नहीं करने पर
(3) बेल्ट बहुत ढीला होने पर
(4) प्रेशर फुट में ज्यादा दबाव होने पर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

142. वृद्धावस्था में कॅल्शियम की कमी से कौन-सा रोग हो जाता है ?
(1) ऑस्टियोमलेशिया
(2) रिकेट्स
(3) ऑस्टियोपोरोसिस
(4) एनीमिया

Show Answer/Hide

Answer – (3)

143. हीमोग्लोबिन में प्रोटीन नामक तत्व कौन-सा है ?
(1) लिपोप्रोटीन
(2) हीम
(3) हीमोग्लोबिन
(4) ग्लोबिन

Show Answer/Hide

Answer – (4)

144. आजकल यूरोप और भारत में किस जर्मन शिक्षाशास्त्री की पाठ योजना पद्धति प्रचलित है ?
(1) हरबर्ट
(2) फ्रोबेल
(3) माण्टेसरी
(4) डाल्टन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

145. योजना विधि आधारित है।
(1) इनमें से कोई नहीं
(2) करके सीखने पर
(3) सुनने पर
(4) देखने पर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

146. पंचम सवारी ताल में कितनी मात्रायें होती हैं ?
(1) 15
(2) 16
(3) 12
(4) 14

Show Answer/Hide

Answer – (1)

147. बन्दे मातरम देश गान का रचयिता कौन है ?
(1) अमीर खुसरो
(2) रबिन्द्र नाथ टैगोर
(3) शरत चन्द्र चट्टोपाध्याय
(4) बंकिम चन्द्र चटर्जी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

148. राग भैरव का गायन समय क्या है ?
(1) रात्रि
(2) प्रात: काल
(3) दोपहर
(4) सायंकाल

Show Answer/Hide

Answer – (2)

149. सामान्य मृदा में कार्बन : नाइट्रोजन अनुपात होता है…
(1) 20 : 1
(2) 5 : 1
(3) 10 : 1
(4) 15 : 1

Show Answer/Hide

Answer – (3)

150. विशिष्ट मृदा में मृदा वर्ग कणों के आपेक्षिक अनुपात को कहते हैं
(1) मृदा समूह
(2) मृदा समुच्चय
(3) मृदा संरचना
(4) मृदा कणाकार

Show Answer/Hide

Answer – (4)

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!