121. निम्नलिखित में से किसे वुड अल्कोहल के रूप में भी जाना जाता है?
(A) ब्यूटेनॉल
(B) फॉर्मेल्डीहाइड
(C) मेथेनॉल
(D) इथेनॉल
Show Answer/Hide
122. एसएचजी – बीएलपी (स्वयं सहायता समूह – बैंक लिंकेज कार्यक्रम) के डिजिटलीकरण के लिए नाबार्ड पायलट परियोजना को कहा जाता है:
(A) ई-शक्ति
(B) ई-शांति
(C) ई-संरक्षा
(D) ई-समृद्धि
Show Answer/Hide
123. रिज़र्व बैंक ने बैंकों और अन्य संस्थाओं को किस दर में परिवर्तन का निर्देश दिया है?
(A) FIBOR
(B) MIBOR
(C) LIBOR
(D) SIBOR
Show Answer/Hide
124. निम्नलिखित में से कौन-से आदर्श हैं जिन्हें राज्य को नीतियाँ बनाते समय ध्यान में रखना चाहिए?
(A) गांधीवादी सिद्धांत
(B) समाजवाद
(C) मौलिक अधिकार
(D) राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत
Show Answer/Hide
125. भारत में सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार ________ है।
(A) साहित्य अकादमी पुरस्कार
(B) ज्ञानपीठ पुरस्कार
(C) टैगोर पुरस्कार
(D) व्यास सम्मान
Show Answer/Hide
126. भारत कला भवन उत्तर प्रदेश में ________ स्थित एक विश्वविद्यालय संग्रहालय है।
(A) वाराणसी
(B) आगरा
(C) लखनऊ
(D) प्रयागराज
Show Answer/Hide
127. तमिल व्याकरण की कौन-सी रचना है जिसे तमिल साहित्य की सबसे पुरानी मौजूदा रचना कहा जाता है?
(A) वलयपथि
(B) तोलकाप्पियम
(C) शिलप्पादिकारम
(D) मनिमेखलय
Show Answer/Hide
128. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल ही में किन देशों को मलेरीया मुक्त प्रमाणित किया है?
(A) भारत और क्यूबा
(B) अजरबेजान और ताजिकिस्तान
(C) नेपाल और बांग्लादेश
(D) क्यूबा और नेपाल
Show Answer/Hide
129. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत सरकार की RCS योजना के तहत भारत के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र का पहला ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा है?
(A) लीलाबारी हवाई हड्डा
(B) डोनी पोलो हवाई अड्डा
(C) रूपसी हवाई अड्डा
(D) पाकयोंग हवाई अड्डा
Show Answer/Hide
130. निम्नलिखित जल निकायों में से कौन-सा दुनिया का सबसे लवणीय जल निकाय है?
(A) सांभर
(B) ग्रेट साल्ट लेक
(C) पुलिकट
(D) गेटाले तालाब
Show Answer/Hide
131. कौन-सा अनुच्छेद भारतीय संविधान के तहत किसी व्यक्ति के विदेश यात्रा के अधिकार की रक्षा करता है?
(A) अनुच्छेद 21
(B) अनुच्छेद 15
(C) अनुच्छेद 18
(D) अनुच्छेद 9
Show Answer/Hide
132. निम्नलिखित में से जोवियन ग्रह खोजें:
(A) यूरेनस
(B) बुध
(C) पृथ्वी
(D) मंगल
Show Answer/Hide
133. “वन वीक वन लैब” थीम आधारित अभियान निम्नलिखित में से किस संस्थान से संबंधित है?
(A) बीएआरसी (भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र)
(B) सीएसआईआर – एनसीएल (वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद – राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला)
(C) इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन)
(D) पीआरएल (भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला)
Show Answer/Hide
134. “कोडवा हॉकी महोत्सव” निम्नलिखित में से किस राज्य में आयोजित किया गया था?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) तेलंगाना
(D) कर्नाटक
Show Answer/Hide
135. ‘मटकी’ निम्न में से किस राज्य का लोकप्रिय लोकनृत्य है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) असम
(C) बिहार
(D) राजस्थान
Show Answer/Hide
136. हाल ही में, महाराष्ट्र में स्थित एक शहर औरंगाबाद का नाम बदल दिया गया है। इसका नया नाम क्या है?
(A) छत्रपति शिवाजीनगर
(B) शिवधारा
(C) छत्रपति संभाजीनगर
(D) धाराशिव
Show Answer/Hide
137. निम्नलिखित में से किस संस्थान ने हाल ही में “साई-20 क्रायोजेनिक इंजन” का परीक्षण किया?
(A) एचएएल (हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड)
(B) इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन)
(C) पीआरएल (भौतिकी अनुसंधान प्रयोगशाला)
(D) डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान और विकास (संगठन)
Show Answer/Hide
138. एंटासिड, टूथ पेस्ट में हल्का अपघर्षक, च्युइंग गम का एक घटक, और सौंदर्य प्रसाधनों में भराव में सामान्य घटक क्या है?
(A) कैल्सियम कार्बोनेट
(B) एस्कॉर्बिक एसिड
(C) मैग्नीशियम सल्फेट
(D) सोडियम बाइकार्बोनेट
Show Answer/Hide
139. निम्नलिखित में से किस भारतीय संस्थान ने “हेल्थकेयर और बायोमेडिकल रिसर्च में एआई के लिए नैतिक दिशा निर्देश” जारी किया है?
(A) आईसीएमआर (भारतीय चिकित्सा अनुसंधान (परिषद)
(B) नीति आयोग (राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान-आयोग)
(C) आईएमएस (अंत: विषय चिकित्सा विज्ञान)
(D) एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान)
Show Answer/Hide
140. भारत में वीओसी (वेरीनिगडे ऊस्टिनडिशे कॉम्पैग्नी) [voc (Vereenigde Oostindische Compagnie) ] का गठन निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया गया था?
(A) फ्रेंच
(B) पुर्तगाली
(C) डच
(D) ब्रिटिश
Show Answer/Hide