UPSSSC VDO Re-Exam 26 June 2023 (II) Answer Key

UPSSSC VDO Re-Exam 26 June 2023 (Second Shift) Answer Key

21. किसी के द्वारा कहे गए कथन को मूल रूप से लिखने के लिए कौन सा विराम चिह्न प्रयुक्त होगा?
(A) उद्धरण चिह्न
(B) कोष्ठक चिह्न
(C) निर्देशक चिह्न
(D) लाघव चिह्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

22. निम्नलिखित में किस विकल्प के सभी शब्द अनेकार्थी हैं?
1. दल, अनी, रिपु
2. कर, श्रद्धा, खग
3. अनंत, कल, कर
4. दल, गुरु, पतंग
(A) 3, 4
(B) 1, 2
(C) 1, 4
(D) 2, 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. ‘संभव है कि कल हम सिनेमा देखने जायेंगे।’ वाक्य किस काल में व्यक्त हुआ है ?
(A) हेतुहेतुमद भविष्यत् काल
(B) संभाव्य भविष्यत् काल
(C) सामान्य भविष्यत् काल
(D) हेतुहेतुमद भूतकाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. महा + ओजस्वी का संधि रूप है –
(A) म्होजस्वी
(B) महौजस्व
(C) महोजस्वी
(D) महाजस्वी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. ‘मोहिनी ने चिड़ियाघर में पक्षी देखे ।’ रेखांकित शब्द में कौन सा कारक है?
(A) करण कारक
(B) कर्ता कारक
(C) कर्म कारक
(D) संप्रदान कारक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. ‘पंडित जी हवन करा कर कथा कह रहे हैं’ में ‘करा कर’ में कौन सी क्रिया है?
(A) मुख्य क्रिया
(B) संयुक्त क्रिया
(C) नामधातु क्रिया
(D) पूर्वकालिक क्रिया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

27. निम्न में से किस विकल्प में सकर्मक क्रिया का प्रयोग हुआ है?
(A) सिपाही चोर को पकड़ता है।
(B) सिपाही तेज दौड़ता है।
(C) सिपाही युद्ध में लड़ता है।
(D) सिपाही बहुत कम सोता है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. ‘मेरा घर स्कूल से बहुत दूर है।’ रेखांकित शब्द में कौन सा कारक है?
(A) अपादान कारक
(B) संप्रदान कारक
(C) संबोधन कारक
(D) अधिकरण कारक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. निम्नलिखित में से कौन सा समास नाम सही है?
(A) यथामति – कर्मधारय समास
(B) सज्जन – अव्ययीभाव समास
(C) अष्टाध्यायी – द्वंद्व समास
(D) शरणागत- तत्पुरुष समास

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. निम्न में से किस विकल्प में सही विलोम – युग्म नहीं है?
(A) जटिल × सरल
(B) आसक्ति × नास्तिक
(C) झुकाव × तनाव
(D) मिलन × वियोग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. अधोलिखित में से ‘अभिज्ञ’ शब्द का विलोम शब्द क्या होगा ?
(A) अनभिग्य
(B) भिज्ञ
(C) प्राज्ञ
(D) अनभिज्ञ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. करुण रस का स्थायी भाव है-
(A) शोक
(B) भय
(C) विस्मय
(D) जुगुप्सा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. निम्नलिखित पंक्तियों में कौन सा रस है?
किलकत कान्ह घुटुरुवनि आवत ।
मनिमय कनक नंद के आँगन, बिंब पकरिबैं धावत।।
कबहुँ निरखि हरि आपु छा कौं, कर सौंपकरन चाहत।
किलकि हँसत राजत द्वै दतियाँ, पुनि-पुनि तिहिं अवगाहत ।।
(A) शांत रस
(B) शृंगार रस
(C) वात्सल्य रस
(D) वीर रस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. ‘सेस महेस गनेस दिनेस सुरेसहु जाहि निरंतर गावै’ में कौन सा अलंकार है?
(A) रूपक अलंकार
(B) उपमा अलंकार
(C) अतिशयोक्ति अलंकार
(D) अनुप्रास अलंकार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. ‘अध्यक्ष’ शब्द में उपसर्ग कौन सा है ?
(A) अधि
(B) अघ
(C) आधि
(D) अध्

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. ‘अज्ञेय’ शब्द के लिए एक वाक्यांश है-
(A) जिसे रोका न जा सके
(B) जिसे देखा न जा सके
(C) जिसे जाना न जा सके
(D) जिसे सुना न जा सके

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. ‘जिसका उपचार या हल न हो सके’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-
(A) असाध्य
(B) असहाय
(C) असीम
(D) असह्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. निम्नलिखित में से किस शब्द की वर्तनी सही है?
(A) महात्मय
(B) प्रतिम्या
(C) उत्कर्ष
(D) सहश्

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. किस विकल्प में सभी शब्द परस्पर पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) वाजि, सैन्धव, नेत्र
(B) आकांक्षा, इच्छा, अभिलाषा
(C) विधु, चन्द्रमा, हिमांशु
(D) मरीचि, मयूख, रश्मि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. ‘सामने शेर को दहाड़ता देखकर मेरे प्राण सूख गए।’ रेखांकित मुहावरे का अर्थ क्या है?
(A) नजदीक जाना।
(B) बड़ी मुसीबत आना ।
(C) साहसी होना।
(D) बहुत डर जाना।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!