21. किसी के द्वारा कहे गए कथन को मूल रूप से लिखने के लिए कौन सा विराम चिह्न प्रयुक्त होगा?
(A) उद्धरण चिह्न
(B) कोष्ठक चिह्न
(C) निर्देशक चिह्न
(D) लाघव चिह्न
Show Answer/Hide
22. निम्नलिखित में किस विकल्प के सभी शब्द अनेकार्थी हैं?
1. दल, अनी, रिपु
2. कर, श्रद्धा, खग
3. अनंत, कल, कर
4. दल, गुरु, पतंग
(A) 3, 4
(B) 1, 2
(C) 1, 4
(D) 2, 3
Show Answer/Hide
23. ‘संभव है कि कल हम सिनेमा देखने जायेंगे।’ वाक्य किस काल में व्यक्त हुआ है ?
(A) हेतुहेतुमद भविष्यत् काल
(B) संभाव्य भविष्यत् काल
(C) सामान्य भविष्यत् काल
(D) हेतुहेतुमद भूतकाल
Show Answer/Hide
24. महा + ओजस्वी का संधि रूप है –
(A) म्होजस्वी
(B) महौजस्व
(C) महोजस्वी
(D) महाजस्वी
Show Answer/Hide
25. ‘मोहिनी ने चिड़ियाघर में पक्षी देखे ।’ रेखांकित शब्द में कौन सा कारक है?
(A) करण कारक
(B) कर्ता कारक
(C) कर्म कारक
(D) संप्रदान कारक
Show Answer/Hide
26. ‘पंडित जी हवन करा कर कथा कह रहे हैं’ में ‘करा कर’ में कौन सी क्रिया है?
(A) मुख्य क्रिया
(B) संयुक्त क्रिया
(C) नामधातु क्रिया
(D) पूर्वकालिक क्रिया
Show Answer/Hide
27. निम्न में से किस विकल्प में सकर्मक क्रिया का प्रयोग हुआ है?
(A) सिपाही चोर को पकड़ता है।
(B) सिपाही तेज दौड़ता है।
(C) सिपाही युद्ध में लड़ता है।
(D) सिपाही बहुत कम सोता है।
Show Answer/Hide
28. ‘मेरा घर स्कूल से बहुत दूर है।’ रेखांकित शब्द में कौन सा कारक है?
(A) अपादान कारक
(B) संप्रदान कारक
(C) संबोधन कारक
(D) अधिकरण कारक
Show Answer/Hide
29. निम्नलिखित में से कौन सा समास नाम सही है?
(A) यथामति – कर्मधारय समास
(B) सज्जन – अव्ययीभाव समास
(C) अष्टाध्यायी – द्वंद्व समास
(D) शरणागत- तत्पुरुष समास
Show Answer/Hide
30. निम्न में से किस विकल्प में सही विलोम – युग्म नहीं है?
(A) जटिल × सरल
(B) आसक्ति × नास्तिक
(C) झुकाव × तनाव
(D) मिलन × वियोग
Show Answer/Hide
31. अधोलिखित में से ‘अभिज्ञ’ शब्द का विलोम शब्द क्या होगा ?
(A) अनभिग्य
(B) भिज्ञ
(C) प्राज्ञ
(D) अनभिज्ञ
Show Answer/Hide
32. करुण रस का स्थायी भाव है-
(A) शोक
(B) भय
(C) विस्मय
(D) जुगुप्सा
Show Answer/Hide
33. निम्नलिखित पंक्तियों में कौन सा रस है?
किलकत कान्ह घुटुरुवनि आवत ।
मनिमय कनक नंद के आँगन, बिंब पकरिबैं धावत।।
कबहुँ निरखि हरि आपु छा कौं, कर सौंपकरन चाहत।
किलकि हँसत राजत द्वै दतियाँ, पुनि-पुनि तिहिं अवगाहत ।।
(A) शांत रस
(B) शृंगार रस
(C) वात्सल्य रस
(D) वीर रस
Show Answer/Hide
34. ‘सेस महेस गनेस दिनेस सुरेसहु जाहि निरंतर गावै’ में कौन सा अलंकार है?
(A) रूपक अलंकार
(B) उपमा अलंकार
(C) अतिशयोक्ति अलंकार
(D) अनुप्रास अलंकार
Show Answer/Hide
35. ‘अध्यक्ष’ शब्द में उपसर्ग कौन सा है ?
(A) अधि
(B) अघ
(C) आधि
(D) अध्
Show Answer/Hide
36. ‘अज्ञेय’ शब्द के लिए एक वाक्यांश है-
(A) जिसे रोका न जा सके
(B) जिसे देखा न जा सके
(C) जिसे जाना न जा सके
(D) जिसे सुना न जा सके
Show Answer/Hide
37. ‘जिसका उपचार या हल न हो सके’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-
(A) असाध्य
(B) असहाय
(C) असीम
(D) असह्य
Show Answer/Hide
38. निम्नलिखित में से किस शब्द की वर्तनी सही है?
(A) महात्मय
(B) प्रतिम्या
(C) उत्कर्ष
(D) सहश्
Show Answer/Hide
39. किस विकल्प में सभी शब्द परस्पर पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) वाजि, सैन्धव, नेत्र
(B) आकांक्षा, इच्छा, अभिलाषा
(C) विधु, चन्द्रमा, हिमांशु
(D) मरीचि, मयूख, रश्मि
Show Answer/Hide
40. ‘सामने शेर को दहाड़ता देखकर मेरे प्राण सूख गए।’ रेखांकित मुहावरे का अर्थ क्या है?
(A) नजदीक जाना।
(B) बड़ी मुसीबत आना ।
(C) साहसी होना।
(D) बहुत डर जाना।
Show Answer/Hide