61. अकबरनामा का ________ खंड अकबर के प्रशासन, घर, सेना, राजस्व (आय) और उसके साम्राज्य के भूगोल से संबंधित है जिसे आइने अकबरी के नाम से जाना जाता है ।
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) चौथा
(D) तीसरा
Show Answer/Hide
62. भारत में स्थित किस हड़प्पा स्थल में हाकरा मृदभांड के भंडार शामिल हैं जो सिंधु घाटी सभ्यता के शुरुआती चरणों से पहले की बसावट की विशेषता है?
(A) राखीगढ़ी
(B) कालीबंगन
(C) रोपड
(D) धौलावीरा
Show Answer/Hide
63. माना जाता है कि गौतम सिद्धार्थ (गौतम बुद्ध) ने अंतिम अनुभूति के लिए बोधगया जाने से पहले छह साल तक निम्नलिखित में से किस स्थान पर पवित्रतापूर्वक ध्यान किया था ?
(A) लुम्बिनी
(B) सारनाथ
(C) डुगेश्वरी गुफा
(D) कुशीनगर
Show Answer/Hide
64. निम्नलिखित में से कौन सी हर्षवर्द्धन की पहली राजधानी थी?
(A) पाटलिपुत्र
(B) थानेसर
(C) वैशाली
(D) मगध
Show Answer/Hide
65. सुभाष चंद्र बोस ने 1944 में मोइरांग में आईएनए (INA) ध्वज फहराया था । वह शहर अब निम्नलिखित में से किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में स्थित है ?
(A) सिक्किम
(B) लद्दाख
(C) मिजोरम
(D) मणिपुर
Show Answer/Hide
66. निम्नलिखित में से कौन सी नदी ऐतिहासिक रूप से कर्नाटक के दक्षिण में बंटवाल नदी के रूप में जानी ‘जाती थी ?
(A) नेत्रावती नदी
(B) गौतमी नदी
(C) कालिंदी नदी
(D) पोन्नैयार नदी
Show Answer/Hide
67. 1851 में, गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौजी निम्नलिखित में से किस राज्य का वर्णन “एक चेरी जो एक दिन हमारे मुँह में गिरेगी” के रूप में किया था ?
(A) सतारा
(B) कन्नौज
(C) अवध
(D) झाँसी
Show Answer/Hide
68. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के दौरान कांग्रेस मंत्रालयों ने कब इस्तीफा दिया ?
(A) 1938
(B) 1939
(C) 1941
(D) 1940
Show Answer/Hide
69. 1942 में विंस्टन चर्चिल द्वारा गांधीजी और कांग्रेस के साथ समझौता करने का प्रयास करने के लिए किसे भारत भेजा गया था ?
(A) सर स्टैफ़ोर्ड क्रिप्स
(B) लॉर्ड रिपन
(C) लॉर्ड माउंटबेटन
(D) लॉर्ड लिनलिथगो
Show Answer/Hide
70. भारतीय मुसलमान चाहते थे कि खलीफा को तत्कालीन तुर्की साम्राज्य में मुस्लिम पवित्र स्थानों पर नियंत्रण बनाए रखने की अनुमति दी जाए। इस साम्राज्य को निम्नलिखित में से किस नाम से भी जाना जाता था ?
(A) क्विंग
(B) उमय्यद
(C) ओटोमन
(D) सासैनियन
Show Answer/Hide
71. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (I.N.C.) और अखिल भारतीय मुस्लिम लीग (A.IM.L.) ने प्रसिद्ध ________ के माध्यम से अंग्रेजों के खिलाफ भारत के संघर्ष के लिए एक साथ आने का फैसला किया ।
(A) लखनऊ पैक्ट, 1916
(B) भारत सरकार अधिनियम (गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया एक्ट), 1935
(C) भारत में प्रवेश अध्यादेश (इंग्रेस इनटू इंडिया ऑर्डिनेन्स), 1914
(D) गांधी-इरविन पैक्ट, 1931
Show Answer/Hide
72. कुछ स्थानों पर भूजल, जल स्तर के नीचे कठोर चट्टानों की परतों के बीच जमा होता है। इसे किस नाम से जाना जाता है ?
(A) गीजर / उष्णोत्स
(B) रिसा हुआ जल
(C) जलभृत
(D) गर्म झरना
Show Answer/Hide
73. मिलम ग्लेशियर भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में स्थित है ?
(A) जम्मू और कश्मीर
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) लद्दाख
(D) उत्तराखंड
Show Answer/Hide
74. निम्नलिखित में से कौन सी संस्था भारत की समय संरक्षक (टाइम कीपर) है, अर्थात यह भारत की समय प्रणाली की निगरानी करती है ?
(A) पीआरएल (फीजिकल रिसर्च लेबोरेटरी)
(B) इसरो (इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाईजेशन)
(C) इंडियन नेशनल साइंस एकेडमी
(D) सीएसआईआर-एनपीएल (नेशनल फीजिकल लेबोरेटरी)
Show Answer/Hide
75. भारत का थार मरुस्थल विश्व का सबसे घनी आबादी वाला मरुस्थल है, जिसका जनसंख्या घनत्व कितना है ?
(A) 75 व्यक्ति प्रति किमी 2
(B) 83 व्यक्ति प्रति किमी 2
(C) 70 व्यक्ति प्रति किमी 2
(D) 45 व्यक्ति प्रति किमी 2
Show Answer/Hide
76. हरित क्रांति के संदर्भ में HYV बीज क्या हैं, जिन्हें “चमत्कारी बीज” भी कहा जाता है ?
(A) होमो उपज किस्म (होमो यील्ड वैरायटी)
(B) संकर उपज किस्म (हाइब्रिड यील्ड वैरायटी)
(C) हेटेरो उपज भिन्नता (हेटेरो यील्ड वेरिएशन)
(D) उच्च उपज वाली किस्म (हाइ यील्ड वैरायटी)
Show Answer/Hide
77. यह सुनिश्चित करने के लिए कि जीएसटी का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुँचाया जाए, सरकार ने राष्ट्रीय मुनाफाखोरी-रोधी प्राधिकरण (नेशनल एंटी प्रोफिटियरिंग ऑथोरिटी) की स्थापना की, लेकिन 1 दिसंबर, 2022 से सभी जीएसटी मुनाफाखोरी-रोधी (एंटी प्रोफिटियरिंग) शिकायतों का निपटारा, किस संगठन द्वारा किया जाता है ?
(A) आरबीआई (भारतीय रिज़र्व बैंक)
(B) भारत का आयकर विभाग
(C) सीसीआई (भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग )
(D) एनसीडीआरसी (राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग)
Show Answer/Hide
78. राष्ट्रीय बैंक प्रबंधन संस्थान (NIBM) की स्थापना 1969 में निम्नलिखित में से किसके द्वारा, भारत सरकार के परामर्श से, बैंक प्रबंधन में अनुसंधान, प्रशिक्षण, शिक्षा और परामर्श के लिए एक स्वायत्त शीर्ष संस्थान के रूप में की गई थी ?
(A) इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (IIFCL)
(B) रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI)
(C) नेशनल बैंक ऑफ फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट (NBFID )
(D) एक्सपोर्ट इम्पोर्ट बैंक ऑफ़ इंडिया (EXIM)
Show Answer/Hide
79. 11वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी ?
(A) 2012-2017
(B) 2007-2012
(C) 2002-2007
(B) 1997-2002
Show Answer/Hide
80. निम्नलिखित में से कौन सा 1991 में नई आर्थिक नीति (एनईपी) के तहत संरचनात्मक समायोजन कार्यक्रमों का हिस्सा नहीं था ?
(A) औद्योगिक सुधार
(B) कर सुधार
(C) भुगतान संतुलन का समायोजन
(D) राजकोषीय सुधार
Show Answer/Hide