UPSSSC PET 2021 Answer Key

UPSSSC PET Exam Paper 24 August 2021 2nd Shift (Answer Key)

August 26, 2021

21. भारत के संविधान में इनमें से क्या राज्य सूची में सम्मिलित नहीं है ?
(A) पुलिस
(B) कानून और व्यवस्था वस्था
(C) जेल
(D) दण्ड प्रक्रिया संहिता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. निम्नलिखित में से क्या भारतीय संविधान की मुख्य विशेषता नहीं है ?
(A) अर्ध संघीय संरचना
(B) प्रतिबद्ध न्यायतंत्र
(C) शक्तियों का वितरण
(D) लिखित संविधान और संविधान की सर्वोच्चता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. निम्न में से क्या भारतीय नागरिकों को आर्थिक न्याय प्रदान करता है ?
(A) मौलिक अधिकार
(B) मौलिक कर्त्तव्य
(C) राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राज्य सरकारों को ग्राम पंचायतों के आयोजन के लिए निर्देशित करता है ?
(A) अनुच्छेद 38
(B) अनुच्छेद 40
(C) अनुच्छेद 44
(D) अनुच्छेद 46

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. त्रि-स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था का विचार किसने रखा था ?
(A) बलवंत राय मेहता कमेटी
(B) अशोक मेहता कमेटी
(C) रॉयल कमीशन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

26. बिजली का प्रवाह सर्किट में कब होता है ?
(A) स्विच चालू होने पर
(B) स्विच बंद होने पर
(C) स्विच बंद या चालू होने पर
(D) इसमें कोई वोल्टेज नहीं होता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. प्रतिरोध की S.I. इकाई क्या है ?
(A) फैराडे
(B) ओहम
(C) वोल्ट
(D) ऐम्पियर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. नींबू का खट्टा स्वाद इनमें से किसकी उपस्थिति के कारण होता है ?
(A) साइट्रिक अम्ल
(B) एसीटिक अम्ल
(C) ऑक्सेलिक अम्ल
(D) फॉर्मिक अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. कर्कटजनक रसायन से होता है
(A) हृदय रोग
(B) मधुमेह
(C) कैन्सर
(D) दमा (अस्थमा)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. त्वचा की ऊपरी सतह क्या कहलाती है ?
(A) अंतश्चर्म (एंडोडर्मिस)
(B) अधिचर्म (एपिडर्मिस)
(C) चर्म (डर्मिस)
(D) विशिष्ट चर्म (स्पेशियल डर्मिस)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. यदि UPSSSC PET 2021 Answer Key तो x, का मान है :
(A) 1
(B) 3
(C) 5
(D) 7

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. 37 ½ में कुल कितने ⅛ हैं ?
(A) 300
(B) 400
(C) 500
(D) निर्धारित नहीं कर सकते

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. UPSSSC PET 2021 Answer Key
(A) 29/32
(B) 19/72
(C) 19/32
(D) 29/62

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. एक शहर की जनसंख्या में 4% की वार्षिक वृद्धि होती है परन्तु स्थानांतरण के कारण ½% वार्षिक तक घट भी जाती है । तीन वर्षों में वृद्धि का प्रतिशत क्या होगा ?
(A) 9.8
(B) 10
(C) 10.5
(D) 10.8

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. 13 परिणामों का औसत 68 है । पहले सात का औसत 63 है और आखिरी सात का औसत 70 है, तो सातवें का परिणाम है –
(A) 47
(B) 65.5
(C) 73.5
(D) 94

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. निम्न में से ‘तीक्ष्ण’ का विलोम शब्द क्या है ?
(A) तीव्र
(B) तृष्णा
(C) त्यागी
(D) कुण्ठित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

37. ‘गजवदन’ का पर्यायवाची है
(A) गर्जन
(B) मेघनाद
(C) गणपति
(D) विष्णु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. ‘काँटों से भरा हुआ’ वाक्य के लिए नीचे दिए गए विकल्प में से एक शब्द चुनिये :
(A) कंटक
(B) विकीर्ण
(C) कुचैला
(D) कंटकाकीर्ण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. ‘दूध का दूध और पानी का पानी करना’ मुहावरे का अर्थ है :
(A) दुग्ध इन्सपेक्टर होना
(B) मिल-जुलकर रहना
(C) पक्षपातपूर्ण निर्णय करना
(D) उचित निर्णय करना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

40. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ।
(A) बहीष्कार
(B) बाहिष्कार
(C) बहिष्कार
(D) बइष्कार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop