41. एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए A ने अपने दोस्त B से कहा, “वह मेरी माँ के पिता की इकलौती बेटी है” A, फोटोग्राफ वाले व्यक्ति से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) बेटा
(B) भानजी
(C) भानजा
(D) मामा
Show Answer/Hide
42. दोनों कथनों को पढ़ें और तय करें कि निम्नलिखित में से कौन सा उत्तर विकल्प इन दोनों कथनों के बीच संबंध को सही ढंग से दर्शाता है।
कथन:
I. लैपटॉप निर्माण कंपनियों ने हाल ही में लैपटॉपों की कीमतों में वृद्धि की है।
II. सरकार ने हाल ही में लैपटॉपों पर शुल्क बढ़ाया है।
(A) कथन I और II दोनों स्वतंत्र कारणों के प्रभाव हैं।
(B) कथन I कारण है और कथन II इसका प्रभाव है।
(C) कथन II कारण है और कथन I इसका प्रभाव है।
(D) कथन I और II दोनों स्वतंत्र कारण हैं।
Show Answer/Hide
43. भारत गौरव पर्यटक ट्रेन को जून 2022 में रामायण सर्किट के हिस्से के रूप में भारत और ____ के बीच हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था।
(A) श्रीलंका
(B) नेपाल
(C) बांग्लादेश
(D) भूटान
Show Answer/Hide
44. भारत ने दोनों देशों के बीच “मजबूत और दीर्घकालिक” साझेदारी के निर्माण के लिए चल रहे प्रयासों के तहत निम्नलिखित में से किस देश को 75 एम्बुलेंस और 17 स्कूल बसें उपहार में दी ?
(A) बांग्लादेश
(B) श्रीलंका
(C) नेपाल
(D) यूक्रेन
Show Answer/Hide
45. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से असंगत का चयन कीजिए।
(A) 701
(B) 101
(C) 301
(D) 401
Show Answer/Hide
46. 1 जनवरी, 2006 को रविवार था। 1 जनवरी, 2010 को सप्ताह का कौन सा दिन था ?
(A) बुधवार
(B) रविवार
(C) ‘शनिवार
(D) शुक्रवार
Show Answer/Hide
47. यदि किसी निश्चित भाषा में ACTIVE को EDUJWA के रूप में कोडित किया जाता है, तो उस कोड में EFFECT को कैसे कोडित किया जाएगा?
(A) EOFGTG
(B) TGGFDE
(C) EFFTEC
(D) TCEFFE
Show Answer/Hide
48. निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने 5,000 रुपये की ‘काशी याना’ सब्सिडी योजना शुरू की?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) तमिलनाडु
Show Answer/Hide
49. जून 2022 में, भारत ने निम्नलिखित में से किस देश के साथ ‘कॉमनवेल्थ डिप्लोमैटिक एकेडमी प्रोग्राम’ की घोषणा की?
(A) फ्रांस
(B) यू.के.
(C) इटली
(D) ऑस्ट्रेलिया
Show Answer/Hide
50. कंपनी ने IAF के हेलीकॉप्टरों के लिए ADS की आपूर्ति हेतु एक बेलारूसी कंपनी और उसकी सहायक कंपनी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
(A) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
(B) भारत डायनेमिक्स
(C) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
(D) इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड
Show Answer/Hide
51. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य ने ‘नारी को नमन’ नाम से एक नई योजना शुरू की है ?
(A) ओडिशा
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) पंजाब
Show Answer/Hide
52. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निम्नलिखित में से किस जिले में डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक कार्यक्रम में 1,800 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया ?
(A) वाराणसी
(B) कानपुर नगर
(C) लखनऊ
(D) मेरठ
Show Answer/Hide
53. किस संस्थान ने ‘इंडियाज बूमिंग गिग एंड प्लेटफॉर्म इकोनॉमी’ शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की ?
(A) विश्व बैंक
(B) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(C) नीति आयोग
(D) अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन
Show Answer/Hide
54. निम्नलिखित में से कौन सी राज्य सरकार ‘सिंगल एंट्री, मल्टीपल एग्जिट’ के विचार पर एक एजुकेशन टाउनशिप बनाने की योजना बना रही है ?
(A) कर्नाटक
(B) हरियाणा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान
Show Answer/Hide
55. निम्नलिखित में से कौन सा भारत का सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश है?
(A) दमन और दीव
(B) लद्दाख
(C) अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
(D) लक्षद्वीप
Show Answer/Hide
56. छात्र पारिस्थितिकी के लिए एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘कैंपस पॉवर’ किस बैंक द्वारा लॉन्च किया गया है?
(A) आई.सी.आई.सी.आई. बैंक
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) पंजाब नेशनल बैंक
(D) एच.डी.एफ.सी. बैंक
Show Answer/Hide
57. भारत के कितने राज्य बांग्लादेश के साथ सीमा साझा करते हैं ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 5
(C) 7
(D) 6
Show Answer/Hide
58. निम्नलिखित में से पोलैंड की राष्ट्रीय मुद्रा क्या है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) येन
(C) ज़्लॉटी
(D) डॉलर
Show Answer/Hide
59. ______ उत्तर प्रदेश का एक लोकप्रिय शास्त्रीय नृत्य है।
(A) कुचिपुड़ी
(B) कत्थक
(C) कथकली
(D) मोहिनीअट्टम
Show Answer/Hide
60. निम्नलिखित में से किसके पास लोक सभा सत्र को स्थगित करने की शक्ति है?
(A) राज्य सभा अध्यक्ष
(B) भारत के राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) लोक सभा अध्यक्ष
Show Answer/Hide
It’s best