UPSSSC PET Exam 15 Oct 2022 1st Shift (Answer Key)

UPSSSC PET Exam 15 Oct 2022 1st Shift (Answer Key)

प्रश्न सं. 62 से 66 : निम्न रेखा आलेख का अध्ययन करें जो 2001 से 2006 तक छह वर्षों के दौरान प्रत्येक वर्ष की शुरुआत में कंपनी में शामिल होने और कंपनी छोड़ने वाले कर्मचारियों की संख्या दर्शाता है । (वर्ष 2000 के दौरान न तो कोई कर्मचारी कंपनी में शामिल हुआ है और न ही कंपनी छोड़कर गया है।)
UPSSSC PET Exam 15 Oct 2022 1st Shift (Answer Key)

62. 2003 के दौरान कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या थी:
(A) 4650
(B) 5000
(C) 5300
(D) 5500

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. दी गई अवधि के दौरान किसी भी वर्ष में कंपनी में शामिल होने वाले कर्मचारियों की न्यूनतम संख्या का कंपनी छोड़ने वाले कर्मचारियों की अधिकतम संख्या से अनुपात कितना है ?
(A) 14/13
(B) 9/17
(C) 12/17
(D) 9/13

Show Answer/Hide

Answer – (D)

64. किस वर्ष में पिछले वर्ष की तुलना में कंपनी छोड़ने वाले कर्मचारियों की संख्या में प्रतिशत वृद्धि / कमी अधिकतम है ?
(A) 2002
(B) 2001
(C) 2003
(D) 2004

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. 2002 से 2003 तक कर्मचारियों की संख्या में लगभग कितने प्रतिशत की वृद्धि/कमी हुई ?
(A) 2%
(B) 1%
(C) 3%
(D) 4%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. 2003 में कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या, 2006 में कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या का लगभग कितने प्रतिशत थी ?
(A) 96.15%
(B) 93.75%
(C) 98%
(D) 97.35%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

प्रश्न सं. 67 से 71 : दंड आलेख का अध्ययन करें और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।
UPSSSC PET Exam 15 Oct 2022 1st Shift (Answer Key)

67. पिछले वर्ष की तुलना में किस वर्ष उत्पादन में प्रतिशत वृद्धि सबसे अधिक थी ?
(A) 2013
(B) 2012
(C) 2015
(D) 2017

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. दिए गए कितने वर्षों में खिलौनों का उत्पादन दिए गए वर्षों के औसत उत्पादन से अधिक था ?
(A) 2
(B) 1
(C) 3
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. 2013 से 2014 तक खिलौनों के उत्पादन में लगभग प्रतिशत गिरावट कितनी थी?
(A) 15%
(B) 10%
(C) 20%
(D) 25%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. 2015 और 2016 का औसत उत्पादन निम्नलिखित में से किस वर्षों के युग्म के औसत उत्पादन के बिलकुल बराबर था ?
(A) 2014 और 2015
(B) 2016 और 2017
(C) 2012 और 2017
(D) 2014 और 2016

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. 2011 की तुलना में 2018 में खिलौनों के उत्पादन में लगभग प्रतिशत वृद्धि कितनी थी ?
(A) 137.5%
(B) 183.33%
(C) 128.35%
(D) 111.11%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. संगमरमर पर पिएत्रा ड्यूरा (पित्रा-दुरा) या रंगीन पत्थर की जड़ाई का काम _______ के समय में बहुत लोकप्रिय हुआ।
(A) अकबर
(B) शाहजहाँ
(C) औरंगजेब
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. निम्नलिखित में से किस युग में ताँबे का पहली बार उपयोग किया गया था ?
(A) मध्यपाषाण युग
(B) ताम्रपाषाण युग
(C) पुरापाषाण युग
(D) नवपाषाण युग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. निम्नलिखित में से किस स्थान पर प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन किया गया था ?
(A) कश्मीर
(B) गया
(C) राजगीर
(D) पाटलिपुत्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. निम्नलिखित में से कौन वह व्यक्ति है जिनका नाम ‘देवानामपिय पियदस्सी’ भी था ?
(A) मौर्य सम्राट चंद्रगुप्त
(B) मौर्य सम्राट अशोक
(C) गौतम बुद्ध
(D) भगवान महावीर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. जब ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना हुई, तब भारत पर निम्नलिखित में से किसका शासन था ?
(A) गुप्त सम्राट
(B) मौर्य सम्राट
(C) मुगल सम्राट
(D) शुंग सम्राट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. भूदान-ग्रामदान आंदोलन निम्नलिखित में से किसके द्वारा शुरू किया गया था ?
(A) विनोबा भावे
(B) एम.के. गांधी
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) आचार्य कृपलानी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. दांडी नमक यात्रा के दौरान, निम्नलिखित में से किस सामाजिक कार्यकर्ता ने गांधीजी को आंदोलनों को केवल पुरुषों तक सीमित न रखने के लिए राजी किया था ?
(A) पंडिता रमाबाई
(B) कमलादेवी चट्टोपाध्याय
(C) मैडम कामा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. राष्ट्रवाद की पहली स्पष्ट अभिव्यक्ति निम्नलिखित में से किस क्रांति के साथ हुई ?
(A) औद्योगिक क्रांति
(B) अमेरिकी क्रांति
(C) रूसी क्रांति
(D) फ्रांसीसी क्रांति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. सरकार के निम्नलिखित में से किस अधिनियम के कारण बंबई से सिंध प्रांत का निर्माण हुआ ?
(A) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
(B) वेवेल योजना
(C) क्रिप्स मिशन
(D) भारत सरकार अधिनियम-1935

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!