81. प्रसिद्ध युद्ध का नारा ‘चलो दिल्ली’ किसने दिया था ?
(A) लाला लाजपत राय
(B) सुभाष चंद्र बोस
(C) भगत सिह
(D) चंद्रशेखर आज़ाद
Show Answer/Hide
82. निम्नलिखित में से कौन जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाला आर्थिक कारक नहीं है ?
(A) शहरीकरण
(B) खनिज
(C) औद्योगीकरण
(D) पानी की उपलब्धता
Show Answer/Hide
83. विश्व की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट ______ के बीच स्थित है।
(A) भारत और नेपाल
(B) भारत और भूटान
(C) नेपाल और तिब्बत
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
84. निम्नलिखित में से भारत में “अक्टूबर की गर्मी” का मुख्य कारण क्या है ?
(A) भारत में गंगा के मैदानी इलाकों में अल्प दाब तंत्र
(B) उच्च आर्द्रता से जुड़ा उच्च तापमान
(C) निम्न वेग हवाएँ
(D) गर्म और शुष्क मौसम
Show Answer/Hide
85. भारतीय मानक समय ग्रीनविच माध्य समय (GMT) ______ आगे है।
(A) 4 घंटे
(B) 7 घंटे
(C) 5½ घंटे
(D) 3 7/2 घंटे
Show Answer/Hide
86. निम्नलिखित में से कौन सा हरित क्रांति की रणनीति का हिस्सा था ?
(A) रासायनिक उर्वरक और पीड़कनाशी
(B) उच्च उपज देने वाली किस्मों के बीज
(C) सिंचाई
(D) यह सभी
Show Answer/Hide
86. निम्नलिखित में से किस नदी को ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है ?
(A) दामोदर
(B) हुगली
(C) घाघरा
(D) कोसी
Show Answer/Hide
88. भारत की पंचवर्षीय योजनाओं को अंतिम स्वीकृति निम्नलिखित में से किसके द्वारा दी गई थी ?
(A) भारत के उपराष्ट्रपति
(B) वित्त सचिव
(C) राष्ट्रीय विकास परिषद
(D) वित्त मंत्रालय
Show Answer/Hide
89. किसी भी विकासशील अर्थव्यवस्था के प्रारंभिक चरणों में, अधिकांश गतिविधियाँ ______ क्षेत्र से संबंधित होती हैं।
(A) द्वितीयक
(B) प्राथमिक
(C) तृतीयक
(D) सूचना प्रौद्योगिकी
Show Answer/Hide
90. निम्नलिखित में से कौन एक वाणिज्यिक बैंक नहीं है?
(A) एच.एस.बी.सी.
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) आई.सी.आई.सी.आई. बैंक
(D) सिडबी
Show Answer/Hide
91. निम्नलिखित में से कौन सा सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम संसद के तहत एक विशेष कानून पारित करके स्थापित किया गया है ?
(A) विभागीय उपक्रम
(B) वैधानिक निगम
(C) एकल स्वामित्व
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
92. भारत की संघ कार्यकारिणी में निम्नलिखित में से कौन शामिल नहीं हैं ?
(A) उपराष्ट्रपति
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) राज्यों के मुख्यमंत्री
Show Answer/Hide
93. निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद भारतीय संविधान में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना और गठन के बारे में है ?
(A) 120
(B) 118
(C) 122
(D) 124
Show Answer/Hide
94. _______ के पास मौलिक अधिकार को लागू करने की शक्ति है।
(A) सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालयों
(B) संसद सदस्यों
(C) राष्ट्रपति
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
95. भारत में, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग निम्नलिखित में से किस मंत्रालय के अधीन है ?
(A) गृह मंत्रालय
(B) रक्षा मंत्रालय
(C) वित्त मंत्रालय
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
96. निम्नलिखित में से किसे किसी केंद्र शासित प्रदेश में उच्च न्यायालय स्थापित करने का अधिकार है ?
(A) सर्वोच्च न्यायालय
(B) संसद
(C) राष्ट्रपति
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
97. निम्नलिखित में से कौन सा वनस्पति रेशा नहीं है ?
(A) जूट
(B) कॉटन
(C) नायलॉन
(D) फ्लैक्स
Show Answer/Hide
98. तारों का रंग निम्नलिखित में से किस पर निर्भर करता है ?
(A) दबाव
(B) उसके तापमान
(C) पृथ्वी से दूरी
(D) वायु प्रदूषण
Show Answer/Hide
99. निम्नलिखित में से कौन सी गैस ग्लोबल वार्मिंग के लिए जिम्मेदार है ?
(A) संपीडित प्राकृतिक गैस
(B) ग्रीनहाउस गैस
(C) पाइप्ड प्राकृतिक गैस
(D) ऑक्सीजन
Show Answer/Hide
100. न्यूमोनिया मानव शरीर के निम्नलिखित में से किस अंग को प्रभावित करता है ?
(A) वृक्क
(B) फेफड़े
(C) यकृत
(D) हृदय
Show Answer/Hide
Read Also : | |
---|---|
Uttar Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttar Pradesh Districts Information in Hindi Language | Click Here |
UPPSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
UPSSSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
Uttar Pradesh Police Previous Year Exam Paper | Click Here |
Allahabad High Court Previous Year Exam Paper | Click Here |
Very very nice sir ji
Sir please poora answer key bhejo
सभी उत्तर उपलब्ध है यहाँ पर 20-20 प्रश्न एक पेज में है.
15/10/2022 ka upssc pet ka answer key