UPSSSC Lower Subordinate Mains Exam 2019 Answer Key

UPSSSC Lower Subordinate Mains Exam (Paper – I) 21 Oct 2021 Answer Key

81. नेता को हमेशा
(A) उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए नेतृत्व करना चाहिए।
(B) अपने लोगों से परामर्श किए बिना निर्णय लेना चाहिए।
(C) उन लोगों को हटा देना चाहिए जो उसके विचारों का समर्थन नहीं करते ।
(D) ऐसे निर्णय लेने चाहिए जो लोगों में लोकप्रिय हों।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

82. टोक्साफेन कीटनाशी के रूप में काय करता है।
(A) प्रणालीगत विष
(B) धूमक
(C) उदर विष
(D) संपर्क विष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

83. निम्न में से किस संकेद्रित जैविक खाद में फॉस्फोरस की मात्रा सर्वाधिक होती है ?
(A) मत्स्य खाद
(B) पक्षी ग्वानो
(C) मत्स्य ग्वानो
(D) भापित अस्थि चूर्ण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. निम्न कंद फसलों में से किसे गरीब का मित्र कहा जाता है ?
(A) शकरकंद
(B) रतालू
(C) कचालू
(D) आलू

Show Answer/Hide

Answer – (D)

85. निम्न में से कौन सा एक वृद्धि अवरोधी नहीं है।
(A) मैलेइक हाइड्राजाइड
(B) एमो-1618
(C) फॉस्फोन-डी
(D) CCC

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. निम्न में से कौन सी फसल प्रायः पर-परागित होती
(A) गेहूँ
(B) सोरघम
(C) सोयाबीन
(D) आलू

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. बोर्डो मिश्रण ______ द्वारा खोजा गया था।
(A) जुलियस कून
(B) एरिक्सन
(C) ल्यूवेनहॉक
(D) प्रो. मिलरडेट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

88. आलू पर्ण वेल्लन विषाणु _____ द्वारा प्रेषित होता है।
(A) लीफ-हॉपर
(B) एफिड्स
(C) थ्रिप्स
(D) व्हाइट-फ्लाई

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. निम्न मशरूम प्रकारों में से कौन सा एक भारत के कुल उत्पादन में प्रमुख योगदान करता है ?
(A) जाएंट मशरूम
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) पैडी स्ट्रॉ मशरूम
(D) व्हाइट बटन मशरूम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

90. किस भारतीय राज्य में एशिया का सबसे लंबा उता गति परीक्षण मार्ग NATRAX अनावरित हुआ?
(A) पंजाब
(B) मध्य प्रदेश
(C) गोवा
(D) महाराष्ट्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

91. अंतः प्रजनन अवनति ज्यादातर इसमें अवलोकित होती है:
(A) स्व-परागित फसल
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) स्व-परागित तथा पर-परागित फसल दोनों
(D) पर-परागित फसल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

92. निम्न में से किस देश में PayPal ने संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर क्रिप्टोकरेंसी सेवाओं का प्रथम अंतर्राष्ट्रीय विस्तरण शुरू किया है ?
(A) यूनाइटेड किंगडम
(B) टर्की
(C) ब्राजील
(D) रूस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. निम्न में से कौन सी कोविड-19 वैक्सिन DNA आधारित वैक्सिन है ?
(A) कोविशील्ड
(B) स्पूतनिक V
(C) कोवैक्सिन
(D) जायकोव-डी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

94. ‘बिजनेस ब्लास्टर्स’ प्रोग्राम किस राज्य/ केन्द्रशासित प्रदेश ने लांच किया ?
(A) दिल्ली
(B) हरियाणा
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तर प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

95. किस राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग पर IAF एयरक्राफ्ट के लिए भारत की सर्वप्रथम आपातकालीन लैण्डिंग सुविधा निर्मित हुई है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) पंजाब
(D) गुजरात

Show Answer/Hide

Answer – (B)

96. सुजलम (SUJALAM), एक 100 दिवसीय अभियान किस मंत्रालय ने प्रारंभ किया ?
(A) महिला एवं बाल विकास
(B) कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेन्शन
(C) मत्स्य, पशु-पालन एवं डेरी
(D) जल-शक्ति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. ‘विश्व रोगी सुरक्षा दिवस’ कब मनाया जाता है ?
(A) 26 अगस्त
(B) 15 अगस्त
(C) 17 सितंबर
(D) 1 सितंबर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की वर्चुअली अध्यक्षता किसने की ?
(A) जी जिनपिंग
(B) क्रिल रामाफोसा
(C) जेयर बोल्सोनारो
(D) नरेन्द्र मोदी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

99. प्रतिष्ठित 10 ईयर दबई गोल्डन वीज़ा’ प्राप्त करने वाला विश्व में प्रथम प्रोफेशनल गोल्फर कौन बना है ?
(A) जॉर्डन स्पाएथ
(B) टाईगर वुड्स
(C) जीव मिल्खा सिंह
(D) रोरी मैकइलरॉय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. पैरालिम्पिक्स में दो पदक जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन बनी ?
(A) एकता भ्यान
(B) भाविनाबेन पटेल
(C) भाग्यश्री जाधव 
(D) अवनी लेखारा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Read Also…

UPSSSC Lower Subordinate Mains Exam 2019 (Paper – II) 21 Oct 2021 Answer Key

 

Read Also :
Uttar Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttar Pradesh Districts Information in Hindi Language
Click Here
UPPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
UPSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttar Pradesh Police Previous Year Exam Paper  Click Here
Allahabad High Court Previous Year Exam Paper  Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!