UPSSSC Lower Subordinate II 2018 Exam Paper

UPSSSC Lower Subordinate II 2018 Exam Paper

March 1, 2019

81. दिए गए विकल्पों में से लुप्त अंक ज्ञात कीजिए :
1, 4, 2, 3, 2, ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

Show Answer/Hide

उत्तर –  A

82. पाँच मित्र ‘P’, ‘Q’, ‘R’, ‘S’ और ‘T’ एक पंक्ति में उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठे हैं। ‘S’ बैठा है ‘T’ और ‘Q’ के बीच में और ‘Q’ है ‘R’ के निकटतम बायीं ओर। ‘P’ है ‘T’ के निकटतम बायीं ओर। बीच में कौन बैठा है ?
(A) S
(B) T
(C) Q
(D) R

Show Answer/Hide

उत्तर –  A

83. दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द को चुनिए।
(A) रतौंधी
(B) स्कर्वी
(C) बेरीबेरी
(D) एड्स

Show Answer/Hide

उत्तर –  D

84. फरहान, राजू से ज्यादा रन बनाता है। सिमरन, नीतू से ज्यादा किन्तु राजू से कम रन बनाती है। तो कौन सबसे अधिक रन बनाता है ?
(A) नीतू
(B) फरहान
(C) सिमरन
(D) राजू

Show Answer/Hide

उत्तर –  B

85. दिए गए विकल्पों में से संबंधित संख्या को चुनिए :
8 : 32 : : 6 : ?
(A) 31
(B) 22
(C) 18
(D) 21

Show Answer/Hide

उत्तर –  C

86. राजन और मनु बाजार जाते हैं। राजन 105 रुपए में 3 रबड़ और 5 कलम खरीदता है, जबकि मनु 130 रुपए में 4 रबड़ और 6 कलम खरीदता है। एक रबड़ मूल्य क्या है ?
(A) 25 रुपए
(B) 20 रुपए
(C) 10 रुपए
(D) 19 रुपए

Show Answer/Hide

उत्तर –  C

87. एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें से एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पूरा करे।
AN, DQ, GT, JW, ?
(A) MA
(B) NZ
(C) MZ
(D) LY

Show Answer/Hide

उत्तर –  C

88. अप्रैल महीने का पहला दिन बुधवार है। उसी वर्ष में मई माह की पहली तारिख को सप्ताह का कौन-सा दिन होगा ?
(A) शनिवार
(B) शुक्रवार
(C) रविवार
(D) सोमवार

Show Answer/Hide

उत्तर –  B

89. राहुल का विद्यालय उसके घर से उत्तर-पूर्व दिशा में है। तो उसका घर, उसके विद्यालय से किस दिशा में है ?
(A) उत्तर-पश्चिम
(B) दक्षिण-पश्चिम
(C) दक्षिण-पूर्व
(D) पश्चिम

Show Answer/Hide

उत्तर –  B

90. दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द को चुनिए ;
(A) बैंगनी
(B) नीला
(C) गहरा नीला
(D) सफेद

Show Answer/Hide

उत्तर –  C

91. एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें से एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पूरा करे।
DP, EY, FJ, ?
(A) GX
(B) GS
(C) GT
(D) GW

Show Answer/Hide

उत्तर –  D

92. C के पास E से ज्यादा पैसे हैं और E के पास B से ज्यादा पैसे हैं। C, A के बाद दूसरा सबसे धनी है। इन चारों में से किसके पास सबसे कम पैसे हैं ?
(A) C
(B) A
(C) B
(D) E

Show Answer/Hide

उत्तर –  C

93. दिए गए विकल्पों में से कौन-सा विकल्प निम्नलिखित शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाता है ?
1. चाबी
2. दरवाजा
3. ताला
4. कक्ष
(A) 4, 2, 1, 3
(B) 1, 2, 3, 4
(C) 1, 3, 2, 4
(D) 1, 2, 4, 3

Show Answer/Hide

उत्तर –  C

94. विकास और सुजीत की वर्तमान आयु क्रमशः 5 : 4 के अनुपात में है। तीन वर्ष बाद, उनकी आयु का अनुपात क्रमशः 11 : 9 हो जाएगा। सुजीत की वर्तमान आयु कितने वर्ष है ?
(A) 6
(B) 24
(C) 18
(D) 27

Show Answer/Hide

उत्तर –  B

95. यदि NAME को MZLD कोड में लिखा जाता है तो CLAIM को किस कोड में लिखा जाएगा ?
(A) BKZHL
(B) BKZHI
(C) BKYHL
(D) BKZII

Show Answer/Hide

उत्तर –  A

96. एक व्यक्ति दक्षिण दिशा की ओर मुख करके खड़ा है, वह अपने बाएं मुड़कर 10 मीटर चलता है, फिर अपने दाएं मुड़कर 15 मीटर चलता है, फिर वह अपने बाएं मुड़कर 5 मीटर चलता है और फिर वह अपने बाएँ मुड़कर 15 मीटर चलता है। इस समय वह किस दिशा में मुख करके खड़ा है ?
(A) पश्चिम
(B) उत्तर
(C) दक्षिण
(D) पूर्व

Show Answer/Hide

उत्तर –  D

97. कुछ समीकरण एक विशेष प्रणाली के आधार पर हल किए गए हैं। उसी आधार पर अनुत्तरित समीकरण का सही उत्तर ज्ञात कीजिए।
5 + 7 + 2 = 725, 6 + 9 + 0 = 906, 8 + 4 + 3 = ?
(A) 815
(B) 384
(C) 438
(D) 834

Show Answer/Hide

उत्तर –  C

98. दिए गए विकल्पों में से विषम संख्या को चुनिए :
(A) 125
(B) 512
(C) 1321
(D) 1728

Show Answer/Hide

उत्तर –  C

99. कुछ समीकरण किसी विशिष्ट प्रणाली के आधार पर हल किए गए हैं। उसी आधार पर हल न किए गए समीकरण का सही उत्तर ज्ञात कीजिए।
यदि 29 × 13 = 14, 76 × 26 = 34, तो 64 × 14 = ?
(A) 39
(B) 32
(C) 26
(D) 54

Show Answer/Hide

उत्तर –  C
व्याख्या- 
(29 +13)/3 = 14
(76 + 26)/3 =34
(64 + 14)/3 = 26

100. निम्नलिखित कथनों से आप क्या अनुमान निकालेंगे ?
मैंने बहुत से पौधों की जड़ों का प्रेक्षण किया है। देखा गया कि इन सभी पौधों की जड़ें नीचे की ओर बढ़ती हैं।
(A) मैं एक वनस्पति-शास्त्री हूँ
(B) कुछ पौधों की जड़ें नीचे की और बढ़ती हैं।
(C) एक पौधे की जड़ें नीचे की और बढ़ती है।
(D) अधिकांश पौधों की जड़ें नीचे की ओर बढ़ती हैं।

Show Answer/Hide

उत्तर –  C

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop