141. 1 और 20 के बीच अभाज्य संख्याओं का औसत क्या है ?
(A) 9
(B)
(C)
(D) 8
Show Answer/Hide
142. किसी परीक्षार्थी को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 40% अंक प्राप्त करने हैं। वह 180 अंक प्राप्त करता है और बराबर अंकों से अनुत्तीर्ण हो जाता है। परीक्षा में पूर्णांक कितने हैं ?
(A) 900
(B) 1000
(C) 1050
(D) 800
Show Answer/Hide
143. एक वर्ग की प्रत्येक भुजा को 10% बढ़ाया जाता है तो उसके क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत वृद्धि होगी ?
(A) 25
(B) 12.5
(C) 20
(D) 21
Show Answer/Hide
144. किसी कॉलेज में 1/5 लड़कियों और 1/8 लड़कों ने एक सामाजिक शिविर में भाग लिया। कॉलेज में कुल कितने भाग छात्रों ने शिविर में भाग लिया ?
(A) 13/80
(B) 2/13
(C) 13/40
(D) 4/15
Show Answer/Hide
145. किसी गोलक का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल 9πवर्ग सेमी. है तो उसका आयतन बताइए।
(A) 36π सेमी.3
(B) 9/2π सेमी.3
(C) 18π सेमी.3
(D) 4/3π सेमी.3
Show Answer/Hide
146. कुछ आदमी किसी काम को 60 दिन में पूरा कर लेते हैं। यदि उस काम पर 8 आदमी और लगा दिए जाएँ तो वह कार्य 10 दिन पहले पूरा हो सकता है। बताइए मूलतः कितने आदमी काम पर लगाए गए थे।
(A) 36
(B) 40
(C) 30
(D) 32
Show Answer/Hide
147. तीन संख्याओं में से पहली संख्या दूसरी संख्या की दोगुनी है और दूसरी संख्या तीसरी संख्या की दोगुनी है। संख्याओं के व्युत्क्रम का औसत 7/12 है। संख्याएँ बताइए।
(A) 20, 10, 5
(B) 4, 2, 1
(C) 36, 18, 9
(D) 16, 8, 4
Show Answer/Hide
148. 21 सेमी ऊंचे और 5 सेमी आधार की त्रिज्या वाले लंब वृत्तीय बेलन का आयतन कितना होगा ?
(A) 1255 घन सेमी
(B) 1050 घन सेमी
(C) 1175 घन सेमी
(D) 1650 घन सेमी
Show Answer/Hide
149. एक रेलगाड़ी 250 मीटर लंबी है। यदि वह रेलवे लाई के बगल में स्थित एक वृक्ष को पार करने में 50 सेकंड लेती है तो उसकी गति कितने किमी/घंटा है ?
(A) 10
(B) 9
(C) 5
(D) 18
Show Answer/Hide
150. दो संख्याओं का अनुपात 3 : 4 है और उनका महत्तम समापवर्तक 15 है। तो दोनों संख्याओं का योग क्या होगा ?
(A) 105
(B) 115
(C) 120
(D) 110
Show Answer/Hide