61. तेरताली ………..का लोक नृत्य है।
(A) छत्तीसगढ़
(B) मध्यप्रदेश
(C) मणिपुर
(D) कर्नाटक
Show Answer/Hide
62. कुतुबमीनार ………..में स्थित है।
(A) दिल्ली
(B) गाजियाबाद
(C) नोएडा
(D) गुरुग्राम
Show Answer/Hide
63. भारतीय संविधान कितने शब्दों का बना है ?
(A) 40000
(B) 60000
(C) 80000
D.120000
Show Answer/Hide
64. 2016 की विम्बल्डन प्रतियोगिता में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता ?
(A) नोवाक जोकोविच
(B) एंडी मर्रे
(C) रोजर फेडरर
(D) मिलोस रॉनिक
Show Answer/Hide
65. पणजी किस भारतीय राज्य की राजधानी है ?
(A) छत्तीसगढ़
(B) गोवा
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) झारखंड
Show Answer/Hide
66. औरंगजेब …………का पुत्र था।
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) अकबर
(D) शाहजहाँ
Show Answer/Hide
67. लोकसभा के पहले स्पीकर कौन थे ?
(A) जी. वी. मावलंकर
(B) सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(C) एम अनंथसयनम अय्यंगर
(D) डॉ. पी. वी. चेरियन
Show Answer/Hide
68. पंच महल किसमें स्थित है ?
(A) हवा महल
(B) ग्वालियर का किला
(C) फतेहपुर सीकरी
(D) आगरे का किला
Show Answer/Hide
69. माले ………..की राजधानी है।
(A) अल्जीरिया
(B) मालदीव
(C) केन्या
(D) मॉरिशस
Show Answer/Hide
70. इनमें से कौन-सा भारत का सबसे पहला और एकमात्र केंद्रशासित प्रदेश है जहाँ का सारा काम पूर्णतया सौर ऊर्जा से संचालित होता है ?
(A) चंडीगढ़
(B) अंडमान और निकोबार
(C) पुडुचेरी
(D) दिउ
Show Answer/Hide
71. गोल कोस्ट, आस्ट्रेलिया में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में इनमें से कौन-सा देश पदक तालिका में शीर्ष पर रहा ?
(A) यू.एस.ए.
(B) स्वीडन
(C) न्यूजीलैंड
(D) आस्ट्रेलिया
Show Answer/Hide
72. इनमें से किसने हनोबर (आई. एस. सी. एच.) में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में 10 मी महिला एयर पिस्टल मुकाबले में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था ?
(A) पी. श्री. निवेथा
(B) हिना सिद्धू
(C) मानू भाकर
(D) अंजलि भागवत
Show Answer/Hide
73. 40. N अक्षांश किस-किस के बीच सीमांकन करता है ?
(A) उत्तरी और दक्षिणी वियतनाम
(B) मिस्र और सूडान
(C) उत्तरी और दक्षिणी कोरिया
(D) अमेरिका और कनाडा
Show Answer/Hide
74. एक अंतर्राष्ट्रीय आंदोलन जिसका उद्देश्य, पर्यावरण की समस्या से संबंद्ध होकर विश्व को बचाना है, कौन-सा है ?
(A) ग्रीन-फील्ड
(B) ग्रीन-पीस
(C) क्लीन-एन
(D) इको-फ्रेन्ड
Show Answer/Hide
75. निम्नलिखित में से “नेम सेक” पुस्तक के रचयिता कौन हैं ?
(A) विक्रम सेठ
(B) झुम्पा लाहिड़ी
(C) किरण देसाई
(D) शोभा डे
Show Answer/Hide
सामान्य विज्ञान
76. एक लड़की अपने घर से चलना शुरू करती है। पहले वह 30 मीटर उत्तर-पश्चिम दिशा में चलती है और फिर 30 मीटर दक्षिण-पश्चिम दिशा में चलती है। इसके बाद वह 30 मीटर दक्षिण-पूर्व दिशा में चलती है। अंत में वह अपने घर की ओर मुड़ती है। वह किस दिशा में चल रही है ?
(A) उत्तर-पश्चिम
(B) दक्षिण-पूर्व
(C) दक्षिण-पश्चिम
(D) उत्तर-पूर्व
Show Answer/Hide
77. चार मित्र ABCD एक कॉफी शॉप में बैठे हैं। A व B आमने-सामने बैठे हैं। D, A के बगल में नहीं बैठा है किन्तु वह A के चेहरे के भावों को स्पष्ट रूप से देख सकता है। B, C से बात कर रहा है, जो उसके सामने बैठा है। साथ-साथ कौन बैठे हैं ?
(A) A और C
(B) A और D
(C) D और C
(D) A और B
Show Answer/Hide
निर्देश (78-79) निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में, दो कथन दिए गए हैं जिनके आगे दो निष्कर्ष/पूर्वानुमान I एवं II निकाले गए हैं। आपको मानना है कि कथन सत्य है चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। आपको निर्णय करना है कि दिए गए निष्कर्षों/पूर्वानुमानों में से कौन-सा/कौन-से निश्चित रूप से कथनों द्वारा सही निकाला जा सकता है/सकते हैं यदि कोई हो।
78.
कथन :
I. प्रिंसिपल पूर्वाह्न 10 बजे विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे।
II. आप से अनुरोध है कि पूर्वाह्न 10 बजे से पहले अपना स्थान ग्रहण कर लें।
पूर्वानुमान :
I. यदि विद्यार्थी पूर्वाह्न 10 बजे से पहले अपना स्थान नहीं ग्रहण करता तो समारोह आरंभ नहीं होगा।
II. समारोह निर्धारित समय पर आरंभ होगा।
(A) पूर्वानुमान II निकाला जा सकता है।
(B) न तो I और न ही II निकाला जा सकता है।
(C) I और II दोनों निकाले जा सकते हैं।
(D) पूर्वानुमान I निकाला जा सकता है।
Show Answer/Hide
79.
कथन :
I. सम बहुभुज की समान भुजाएँ और समान कोण होते हैं।
II. वर्ग समबहुभुज है।
निष्कर्ष :
I. वर्ग की समान भुजाएँ होती हैं।
II. वर्ग के समान कोण होते हैं।
(A) निष्कर्ष II निकलता है।
(B) निष्कर्ष I और II दोनों निकलते हैं।
(C) न तो I और न ही II निकलता है।
(D) निष्कर्ष I निकलता है।
Show Answer/Hide
80. नीचे प्याज की प्रत्येक 15 दिन की की कीमतें दिखाई गई हैं। फरवरी के तीसरे सप्ताह में प्याज की कीमत मालूम करें।
अवधि | दिसंबर प्रथम सप्ताह | दिसंबर तीसरा सप्ताह | जनवरी प्रथम सप्ताह | जनवरी तीसरा सप्ताह | फरवरी प्रथम सप्ताह | फरवरी तीसरा सप्ताह |
किमतें | 20 | 60 | 40 | 120 | 100 | ? |
(A) 140
(B) 300
(C) 180
(D) 320
Show Answer/Hide