61. महात्मा गाँधी भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के अध्यक्ष किस वर्ष बने?
(a) 1923
(b) 1924
(c) 1925
(d) 1922
Show Answer/Hide
62. ‘क्रीमी लेयर सम्बन्धित है।
(a) बायोस्फियर से
(b) सामाजिक एवं आर्थिक हालात से
(c) कुक्कुट-पालन से
(d) दुग्ध उत्पादों से
Show Answer/Hide
63. वेदों के गद्य प्रकरण क्या कहलाते हैं
(a) संहिता
(b) ब्राह्मण
(c) आरण्यक
(d) उपनिषद्
Show Answer/Hide
64. भारतीय फुटबॉल की निम्नलिखित में से किस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आरम्भ 1945 में हुआ था? (a) डुरन्ड कप
(b) डी0 सी0 एम0 कप
(c) सीजर्स कप
(d) सन्तोष ट्राफी
Show Answer/Hide
65. लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम स्थित है
(a) नई दिल्ली में
(b) हैदराबाद में
(c) इलाहाबाद में
(d) कानपुर में
Show Answer/Hide
66. पराध्वनिक गति का मापांकन किस इकाई से होता ?
(a) मैक
(b) नॉट
(c) रिक्टर
(d) हर्ट्ज
Show Answer/Hide
67. रक्त लाल दिखाई देने का कारण होता है
(a) प्लाज्मा
(b) कतिपय स्त्रावों का होना
(c) लोहिताणु
(d) हीमोग्लोबिन
Show Answer/Hide
68. जल, जो साबुन लगाने पर अच्छा झाग नहीं बना पाता, को क्या कहते हैं?
(a) खारा जल
(b) भारी जल
(c) मृदु जल
(d) संक्रमित जल
Show Answer/Hide
69. निम्नलिखित में से कौन संसार में सबसे अधिक तीव्रता से काटता है?
(a) अफ्रीकी बिच्छु
(b) पनामा की दीमक
(c) ऑस्ट्रेलिया की गिलहरी
(d) भारतीय कोबरा
Show Answer/Hide
70. ‘गोल्डन पेन ऑफ फ्रीडम, पुरस्कार किससे सम्बन्धित है?
(a) पत्रकारिता
(b) सिने-कला
(c) खेल सम्पादकीय
(d) साहित्य – सम्बन्धी लेखन
Show Answer/Hide
71. मुगलकाल में पुलिस बल के मुखिया को क्या कहा जाता था?
(a) दारोगा
(b) फौजदार
(c) सूबेदार
(d) कोतवाल
Show Answer/Hide
72. भारत के प्रथम गृहमन्त्री इनमें से कौन थे?
(a) सरदार पटेल
(b) बाबू जगजीवन राम
(c) मोरारजी देसाई
(d) गोविन्द बल्लभ पंत
Show Answer/Hide
73. रामायण में माण्डवी किसकी पत्नी थी?
(a) भरत
(b) मेघनाद
(C) सुग्रीव
(d) लक्ष्मण
Show Answer/Hide
74. प्राचीनतम वेद कौन-सा है?
(a) ऋग्वेद
(b) अथर्ववेद
(c) यजुर्वेद
(d) सामवेद
Show Answer/Hide
75. तरला दलाल किस रूप में प्रसिद्ध है?
(a) पाक-कला विशेषज्ञ
(b) बाल मनोवैज्ञानिक
(c) मीडिया प्रबन्धक
(d) शास्त्रीय नर्तकी
Show Answer/Hide
76. मुक्ती मोहम्मद सईद, जिन्हें जम्मू के जोरावर स्टेडियम में 1 मार्च, 2015 को जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमन्त्री के रूप में शपथ दिलाई गई थी, वे
(a) राज्य के 11वें मुख्यमन्त्री हैं।
(b) राज्य के 12वें मुख्यमन्त्री हैं।
(c) राज्य के 13वें मुख्यमन्त्री हैं। ,
(d) राज्य के 10वें मुख्यमन्त्री हैं।
Show Answer/Hide
77. भारत का संविधान लिखा गया था
(a) दो वर्ष से अधिक किन्तु तीन वर्ष से कम अवधि में
(b) तीन वर्षों में
(c) तीन वर्ष से अधिक अवधि में
(d) दो वर्षों में
Show Answer/Hide
78. भारतीय संविधान में कितने मूल कर्तव्य दिये गये हैं?
(a) नौ
(b) दस
(c) ग्यारह
(d) आठ
Show Answer/Hide
79. ‘शिपकी ला दर्रा’ हिमालय की किस घाटी में स्थित है?
(a) नाभा घाटी
(b) चन्द्रा घाटी
(c) कुलू घाटी
(d) सतलज घाटी
Show Answer/Hide
80. त्रिपुरा को कब भारत के पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया?
(a) 1956
(b) 1972
(c) 1975
(d) 1947
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|