UPSSSC Junior Assistant Exam 27 August 2023 (Answer Key)

UPSSSC Junior Assistant Exam 27 August 2023 (Answer Key)

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित UPSSSC कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) की भर्ती परीक्षा 27 अगस्त 2023 को संपन्न हुई। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer Key) के साथ यहाँ पर उपलब्ध है।

Uttar Pradesh Subordinate Commission (UPSSSC) Conduct The UPSSSC Junior Assistant (Kanishth Sahayak) Exam on 27 August, 2023. This Exam Paper Available Here with Answer Key. 

परीक्षा कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant)
विषय सामान्य अध्ययन (General Knowledge)
परीक्षा तिथि
27 अगस्त, 2023 
कुल प्रश्न  100
पेपर सेट  B

UPSSSC कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) Exam Paper 2023 (Answer Key)

भाग – 1  (हिन्दी परिज्ञान एवं लेखन योग्यता)

1. निम्नलिखित में से कौन से मूर्धन्य व्यंजन हैं?
(A) ड, ढ
(B) ज, झ

(C) प, फ
(D) ग, घ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. नामधातु क्रिया का प्रयोग किस वाक्य में है?
(A) उसने मेरी पूरी संपत्ति हथिया ली।
(B) मैंने नौकर से पूरे घर की सफाई करवाई ।

(C) वह खाना खाकर सो गया।
(D) सुरेश ने एक महल बनवाया ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. “बीना जल्दी चली आ” में विधेय विस्तारण है
(A) चली
(B) बीना

(C) आ
(D) जल्दी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. निम्नलिखित में से कौन सी ‘सुमित्रानंदन पंत’ की कृति नहीं है?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) बीणा

(C) स्वर्णधूलि
(D) पल्लव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. संयुक्त वाक्य की पहचान क्या होती है?
(A) इसमें दो वाक्य होते हैं।
(B) एक प्रधान उपवाक्य और एक या अधिक आश्रित उपवाक्य होते हैं ।

(C) वाक्य में मुख्य क्रिया एक ही होती है।
(D) एक प्रधान और एक समानाधिकरण उपवाक्य होता है और दोनों उपवाक्य आपस में स्वतंत्र रहते हुए किसी योजक (और, अथवा, किन्तु आदि) से जुड़े होते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. जिस क्रिया से सूचित होने वाला व्यापार कर्त्ता करे और उसका फल कर्ता पर ही पड़े उसे ________ क्रिया कहते हैं।
(A) अकर्मक
(B) सकर्मक

(C) व्युत्पन्न
(D) सम्मिश्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. ‘के लिए’ किस कारक का चिह्न है?
(A) संप्रदान
(B) अपादान

(C) कर्म
(D) सम्बन्ध

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. निम्नलिखित में से किस अलंकार में शब्द का प्रयोग एक ही बार किया जाता है पर उसके एक से अधिक अर्थ निकलते हैं?
(A) श्लेष अलंकार
(B) यमक अलंकार

(C) उपमा अलंकार
(D) रूपक अलंकार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. निम्नलिखित में कौन सा पत्र औपचारिक पत्र नहीं है ?
(A) अंकतालिका की नई प्रति प्राप्त करने के लिए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षण बोर्ड को लिखा जाने वाला पत्र
(B) कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पुत्र के लिए पिता द्वारा लिखा जाने वाला बधाई पत्र

(C) पुस्तकें मंगवाने के लिए पुस्तक विक्रेता को लिखा जाने वाला पत्र
(D) अवकाश के लिए विद्यालय प्राचार्य को लिखा गया आवेदन पत्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. नीचे दिए गए उदाहरणों के साथ संधि का नाम किस विकल्प में अशुद्ध है?
(A) दिगंबर – व्यंजन संधि
(B) महार्णव – दीर्घ संधि

(C) सदैव – वृद्धि संधि
(D) वनोत्सव – दीर्घ संधि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. जब स्वरों के उच्चारण में ध्वनि मुख साथ-साथ नासिका द्वार से भी निकलती है, उस अनुनासिकता को प्रकट करने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ?
(A) रेफ
(B) चंद्रबिंदु
(C) अनुस्वार-बिंदु
(D) नुक्ता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. किस युग्म में अशुद्धि है?
(A) सतसई – द्विगु समास
(B) प्रतिवर्ष – कर्मधारय समास

(C) दालरोटी – द्वंद्व समास 
(D) आजन्म – अव्ययीभाव समास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. ‘यदि नेहा परिश्रम करती तो परीक्षा में अवश्य उत्तीर्ण हो जाती ।’ क्रिया का काल कौन सा है ?
(A) आसन्न भूतकाल
(B) संदिग्ध भूतकाल

(C) हेतुहेतुमद् भूतकाल
(D) अपूर्ण भूतकाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. रेखांकित पदबंध का प्रकार बताइए ।
उस जैसा जिंदादिल इन्सान मिलना कठिन है।

(A) विशेषण पदबंध
(B) सर्वनाम पदबंध

(C) क्रिया-विशेषण पदबंध
(D) संज्ञा पदबंध

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. पदबंध को व्यक्त करने के लिए कौन सा विकल्प सर्वोचित है ?
(A) पदबंध शब्दों का समूह है, जो वाक्य से स्वतंत्र होता है।
(B) पदबंध एक से अधिक शब्दों का समूह है, जो मिलकर एक पद की इकाई के रूप में कार्य करता है

(C) पदबंध पदों का समूह है, जो अनेक पदों का कार्य करता है।
(D) पदबंध उपवाक्य का दूसरा नाम है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. नीचे दी गई तालिका में अशुद्ध मेल कौन सा है ?

वर्ण  प्राणतत्व की मात्रा के आधार पर  श्वास कम्पन के आधार पर  उच्चारण स्थान के आधार पर
(A) क  अघोष  अल्पप्राण  कण्ठ
(B)  छ  अघोष  महाप्राण  तालु
(C) ड  सघोष  अल्पप्राण  मूर्द्धा
(D) ध  सघोष  महाप्राण  ओष्ठ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. अर्द्धविराम-चिन्ह कहाँ लगता है ?
(A) जहाँ अल्पविराम की अपेक्षा थोड़ा कम रुकना हो।
(B) जहाँ अल्पविराम की अपेक्षा थोड़ा अधिक रुकना हो।

(C) उद्धरण चिह्न के पहले।
(D) जहाँ कोई निर्देश देना हो।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. वैदिक संस्कृत से लेकर आधुनिक युग तक की हिंदी के विकास का सही क्रम कौन सा है ?
(A) वैदिक संस्कृत, लौकिक संस्कृत, पालि, प्राकृत, अपभ्रंश
(B) लौकिक संस्कृत, वैदिक संस्कृत, अपभ्रंश, प्राकृत, पालि

(C) वैदिक संस्कृत, लौकिक संस्कृत, अपभ्रंश, पालि, प्राकृत
(D) वैदिक संस्कृत, अपभ्रंश, लौकिक संस्कृत, पालि, प्राकृत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. भवन और भुवन का अर्थ किस विकल्प में सही है ?
(A) चौदह लोक – प्रासाद
(B) गृह – वन

(C) आकाश – संसार
(D) महल – जगत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. किस युग्म का विलोम रूप शुद्ध नहीं है ?
(A) औदार्य –  अनौदार्य
(B) उत्कर्ष – अपकर्ष

(C) संधि – समास
(D) श्वास – नि:श्वास

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!