भाग – II : सामान्य बुद्धि परीक्षण
41. यदि ‘÷’ का अर्थ ‘योग’ है, ‘+’ का अर्थ ‘घटाव’ है, ‘ー’ का अर्थ ‘गुणा’ और ‘x’ का अर्थ ‘भाग’ है, तो निम्म का मान क्या होगा?
90 x 5 – 7 ÷ 3 + 4
(a) 98
(b) 101
(c) 125
(d) 136
Show Answer/Hide
42. यदि ‘÷’ का अर्थ ‘योग’ है, ‘+’ का अर्थ ‘घटाव’ है, ‘ー’ का अर्थ ‘गुणा’ और ‘x’ का अर्थ ‘भाग’ है, तो निम्म का मान क्या होगा?
60 x 5 – 6 ÷ 2 + 8
(a) 58
(b) 62
(c) 66
(d) 72
Show Answer/Hide
43. वह विकल्प चुनिए जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित हो जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से है।
देश : प्रधानमंत्री :: राज्य : ______
(a) राज्यपाल
(b) मुख्यमंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) मुख्य न्यायाधीश
Show Answer/Hide
44. निम्न श्रेणी में आने वाली अगली संख्या चुनिए
31, 37, 41, 43, ___
(a) 45
(b) 47
(c) 49
(d) 52
Show Answer/Hide
45. मनीष नितिन का भाई है। शांता दया की माँ है और मनीष की मौसी/मामी है। मनीष का दया से क्या संबंध है?
(a) मोसा/मामा/फूफा
(b) मौसरा/ममरा/फूफरा भाई
(c) पिता
(d) भांजा
Ans : (b)
46. RESISTANCE शब्द का दर्पण प्रतिबिंब पहचानिए।
(а) ƎƆИATƧIƧƎЯ
(b) ЯƎƧITAИƆƎ
(c) ƎƆИTAƧIƧƎЯ
(d) ЯƎƧIƧATИƆƎ
Show Answer/Hide
47. TELESCOPE शब्द का दर्पण प्रतिबिंब पहचानिए।
(a) ƎԳOƆƧƎ⅃T
(b) ƎԳOƆƧƎ⅃ƎT
(c) TƎ⅃ƎƧƆOԳƎ
(d) T⅃ƎƧƆOԳƎ
Show Answer/Hide
48. वह विकल्प चुनिए जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित हो जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से है।
चिकित्सक : स्टेथेस्कोप :: नाविक : ______
(a) कंपास
(b) माइक्रोस्कोप
(c) टेलिस्कोप
(d) बायोस्कोप
Show Answer/Hide
49. निम्न श्रेणी में आने वाली अगली संख्या चुनिए।
4, 9, 25, 49, ____
(a) 98
(b) 101
(c) 121
(d) 136
Show Answer/Hide
50. दिए गए वेन आरेख में, उस समूह को पहचानिए जो उन अभिनेताओं को निरुपित करता हो जो गायक है लेकिन इंजीनियर नहीं है।
(a) A
(b)B
(c) C
(d) D
Show Answer/Hide
51. दिए गए वेन आरेख में, उस समूह को पहचानिए जो उन इलेक्ट्रिशियनों को निरुपित करता हो जो न प्लंबर है न मोटर मेकेनिक।
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
Show Answer/Hide
52. एक कूटभाषा में ALMIGHTY का कूट 95 है। इस भाषा में MESSIAH का कूट क्या होगा?
(a) 70
(b) 74
(c) 78
(d) 82
Show Answer/Hide
53. नीचे एक कथन के साथ तीन कार्यवाहियाँ दी गई हैं, जिन्हें I, II और II का नाम दिया गया है। कथन को ध्यानपूर्वक पढ़े और तय करें कि कौनसी कार्यवाही/कार्यवाहियाँ दिए गए कथन का अनुसरण करती है/हैं।
कथन : प्रति वर्ष, बड़ी संख्या में लोग दूषित जल पीने से मर जाते हैं ।
कार्यवाहियाँ:
I. सरकार का तुरंत प्रभावितों का वित्तीय सहायता प्रदान करनी चाहिए।
II. लोगों को उपभाग के लिए शुद्ध जल का उपयोग करने के लिए शिक्षित किया जाना चाहिए।
III. लागों का जल पीना बंद कर देना चाहिए।
(a) केवल I अनुसरण करती है
(b) केवल II अनुसरण करती है
(c) I और II दानों अनुसरण करती हैं।
(d) I और II दोनों अनुसरण करती हैं
Show Answer/Hide
54. नीचे एक कथन के साथ तीन कार्यवाहियाँ दी गई हैं, जिन्हें I, II और III का नाम दिया गया है। कथन को ध्यानपूर्वक पढ़े और तय करें कि कौनसी कार्यवाही/कार्यवाहियाँ दिए गए कथन का अनुसरण करती है/हैं।
कथन : दिल्ली में प्रत्येक मानसून में बड़ी संख्या में लोग डेंगू से पीड़ित हो जाते हैं।
कार्यवाहियाँ:
I. शहर के नगरपालिका प्राधिकरण को बरसात के मौसम में डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण के लिए तुरंत कदम उठाने चाहिए।
II. दिल्ली के लोगों को बरसात के मौसम में अन्य शहरों को चले जाना चाहिए।
III. लोगों को मॉनसून के दौरान मच्छर भगाने वाले साधन उपयोग करने चाहिए।
(a) केवल I अनुसरण करती है
(b) केवल II अनुसरण करती है
(c) I और II दोनों अनुसरण करती हैं
(d) I और III दोनों अनुसरण करती हैं
Show Answer/Hide
55. नीचे दो वक्तव्यों के साथ दो निष्कर्ष दिए गए हैं, जिन्हें और II का नाम दिया गया है। यदि कथन जात तथ्यों से मेल नहीं खाता हो तब भी उसे सत्य माने, और तय करें कि कौनसा/कौन से निष्कर्ष दिए गए कथन का तार्किक रूप से अनुसरण करता है/करते हैं।
कथन :
सभी चिकित्सक रक्षक हैं।
सभी रक्षक महान हैं
कार्यवाहियाँ:
I. कुछ रक्षक चिकित्सक हैं
II. सभी चिकित्सक महान हैं
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) दोनों निष्कर्ष अनुसरण करते हैं।
(d) या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II दोनों अनुसरण करता है
Show Answer/Hide
56. वह संख्या ज्ञात कीजिए जो अन्य तीनों से भिन्न है।
131, 137, 139, 142
(a) 131
(b) 137
(c) 139
(d) 142
Show Answer/Hide
57. वह शब्द ज्ञात कीजिए जो अन्य तीनों से भिन्न है।
व्हेल, मगरमच्छ, कछुआ, मेढक
(a) व्हेल
(b) मगरमच्छ
(c) कछुआ
(d) मेढक
Show Answer/Hide
58. सर्दियों की एक सुबह, राधा स्कूल जाने के लिए अपने घर से बाहर निकली। फाटक खोलने पर, फाटक की छाया उसके दाएँ पड़ी। स्कूल जाने के लिए घर से निकलते समय राधा का मुंह किस दिशा में था?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) पूर्व
(d) पश्चिम
Show Answer/Hide
59. ‘A – B’ का अर्थ है ‘A, B की पत्नी है’, ‘A + B’ का अर्थ है ‘A, B की पुत्री है’ और ‘A ÷ B’ का अर्थ है ‘A, B का पत्र है’ यदि ‘S + T ÷ U’ हो तो ‘S’ का U से क्या संबंध है?
(a) माँ
(b) बहन
(c) पुत्री
(d) पोती
Show Answer/Hide
60. एक कूटभाषा में BEING का कूट 25442 है, तो इस भाषा में HUMAN का कूट क्या होगा?
(a) 31314
(b) 11334
(c) 13134
(d) 41331
Show Answer/Hide
Thanku