UPSSSC Junior Assistant Back Log Exam Paper 2017 (Answer Key)

UPSSSC Junior Assistant Back Log Exam Paper 2017 (Answer Key)

October 29, 2019

21. लड़का कौन-सी संज्ञा है।
(a) व्यक्तिवाचक
(c) भाववाचक
(b) जातिवाचक
(d) समूहवाचक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. प्रयोग के आधार पर शब्द कितने प्रकार के होते है?
(a) दो
(b) चार
(c) छः
(d) आठ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. ‘अधिसूचना’ प्रकाशित होती है
(a) सरकारी गजट में
(b) सरकारी प्रत्रिका में
(c) किसी भी पत्रिका में
(d) सामान्य पत्र के रूप में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

24. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा शब्द ‘सरल’ शब्द का विलोम शब्द नहीं है?
(a) कुटिल
(b) वक्र
(c) कठिन
(d) निरर्थक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. रचना के आधार पर वाक्य कितने प्रकार के होते हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. संक्षेपण मूल पाठ से कितने कम शब्दों में लिखना चाहिए?
(a) आधा
(b) एक तिहाई
(c) तीन चौथाई
(d) दो तिहाई

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. जो शब्द पूर्वापर संबंध से किसी भी संज्ञा के बदले आता है उसको क्या कहते हैं?
(a) सर्वनाम
(b) विशेषण
(c) क्रिया
(d) क्रिया विशेषण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. श्रृंगार रस का स्थाई भाव क्या है?
(a) रति
(b) क्राध
(c) हास
(d) विस्मय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. किस वाक्य में संबंध बोधक अव्यय का प्रयोग हुआ
(a) ऐसा काम मत करो।
(b) में पीछे आया था।
(c) मैं यह काम नहीं करूंगा।
(d) मैं काम के पीछे आया था।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. माता-पिता द्वारा पुत्र को लिखे गये पत्र में माता-पिता द्वारा क्या अभिवादन किया जाना चाहिए?
(a) शुभाशीर्वाद
(b) सादर प्रणाम
(c) सादर नमस्कार
(d) प्रणाम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. शुद्ध वाक्य बताएँ
(a) दस अरब यात्री भारत आय।
(b) दस अरब यात्री भारत आ चुके हैं।
(c) अरब के दस यात्री भारत आये।
(d) दस अरब यात्री भारत आयेंगे।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग है?
(a) संकल्प
(b) लग्जा
(c) घटना
(d) प्रार्थना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. रचना के आधार पर वाक्य कितने प्रकार के होते हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. रूप के अनुसार क्रिया-विशेषण कितने प्रकार के होते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. अर्थ के अनुसार क्रिया-विशेषण कितने प्रकार के हान है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. ‘अंश-अंस’ शब्द युग्म का सही अर्थ बताइये
(a) कंधा – हिस्सा
(b) हिस्सा – कंधा
(c) कंधा – स्त्री
(d) आग – हिस्सा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. ‘गोदान’ का लेखक कौन है?
(a) प्रमचन्द्र
(b) महादवी वर्मा
(c) चनुगमन
(d) रांगेय राघव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. ‘बुंदेली’ का क्षेत्र है
(a) पानीपत – सोनीपत – कुरुक्षेत्र
(b) झाँसी – जालौन – दतिया
(c) आगरा – मथुरा – भरतपुर
(d) जयपुर – अजमेर – जोधपुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. निम्न में कौन-सा संकेतवाचक वाक्य है?
(a) यदि वर्षा अच्छी हुयी तो फसल भी अच्छी होगी।
(b) क्या इस बार अच्छी वर्षा हागी।
(c) फसल अच्छी हो तो अच्छा है।
(d) वाह! क्या अच्छी फसल है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. हिन्दी का प्रथम समाचार-पत्र 1826 ईस्वी में कहाँ से प्रकाशित हुआ था?
(a) दिल्ली
(b) मुंबई
(c) कलकत्ता
(d) मद्रास

Show Answer/Hide

Answer – (C)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop