UPSSSC Homeopathic Pharmacist Exam 2019 (Answer Key)

UPSSSC Homeopathic Pharmacist Exam 2019 (Answer Key)

121. प्रोटीन अवपक्षेपन जो बाह्य हिस्सों पर लगाए जाते है उसे ______ कहा जाता है।
(A) रोधक
(B) टीके
(C) स्तभक
(D) रोगाणुरोगाका

Show Answer/Hide

Answer – (C)

122. सेंधा नमक रासायनिक रूप से ______ होता है।
(A) कौशियम सल्फेट
(B) फेरस सल्फेट
(C) मैग्रीशियम सल्फेट
(D) कॉपर पाल्फेट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

123. किस विटामिन को एंटी-जीरोफधेलनिक विटामिन के काम में जाना जाता है?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन B1
(D) विटामिन C

Show Answer/Hide

Answer – (A)

124. इनमें से कौन लैटिन शब्द ओरिक्ष का अर्थ दर्शाता है?
(A) आवश्यक होने पर
(B) सोने की समय
(C) मुँह में
(D) प्रत्येक घंटे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

125. प्लांटगो औवेटा (भारतीय रेगिस्तान में उगने वाला गेंहूँ) के पौधे का उपयोगा ______ रूप में किया जाता है।
(A) रेचक (लेक्सटिव)
(B) दर्दनाशक (एनाल्जेसिक)
(C) कफोत्सारक (एक्सपेक्टोरेंट)
(D) मिठास बनाने वाले कारक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

126. एक्रा डिक्टिलेट का उपयोगा मुख्य रूप से ______ के लिए किया जाता है।
(A) तनुकरण
(B) पुलाई
(C) पोटेंटाइजेशन
(D) दवा का घोल बनाने

Show Answer/Hide

Answer – (C)

127. विष (वनोम) को ______ में संरक्षित किया जा सकता है
(A) डीप फ्रीजर में ग्लिसरीन के साथ
(B) डीप फ्रीजर में शुद्ध पानी के साथ
(C) कमरे के तापमान पर ग्लिसरीन में
(D) कमरे के तापमान घर शुद्ध पानी में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

128. प्रूफ स्पिरिट ______ और ______ का मिश्रण है।
(A) अल्कोहल; ग्लिसरीन
(B) ग्लिसरीन; पानी
(C) अल्कोहल; पानी
(D) शुद्ध पानी; शार्करा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

129. 1 डेजर्ट स्पून इनमें से किसके बराबर है?
(A) 5ml
(B) 12ml
(C) 20ml
(D) 25ml

Show Answer/Hide

Answer – (B)

130. होम्योपैथिक फार्माकोपिया ऑफ इंडिया (एच.पी. आई. (HPT)) वॉल्यूम IX (2006) में मोनोग्राफ की कुल संख्या कितनी होती है?
(A) 130
(B) 110
(C) 100
(D) 120

Show Answer/Hide

Answer – (C)

131. होम्योपैथी में जिस दवा को सूर्य की रोशनी में तैयार किया जाता है उसे क्या कहते है?
(A) स्कैटोल
(B) सोल
(C) लूना
(D) पोलिस उमबो

Show Answer/Hide

Answer – (B)

132. भारत में होम्योपैथी नियामक निकाय इनमें से किसके द्वारा विनियमित है?
(A) होम्योपैथी केंद्रीय परिषद अधिनियम, 1970
(B) होम्योपैथी औषधि परिषद अधिनियम, 1973
(C) होम्योपैची केंद्रीय परिचच अधिनियम, 1973
(D) होम्योपैथी नियामक अधिनियम, 1973

Show Answer/Hide

Answer – (C)

133. ‘ऑर्गनन ऑफ मेडिसिन’ का पहला संस्करण किस वर्ष प्रकाशित हुआ था?
(A) 1610
(B) 1710
(C) 1810
(D) 1910

Show Answer/Hide

Answer – (C)

134. देशी होम्योपैधिक अस्पताल और निःशुल्क औषधालय ______ में स्थापित किया गया था
(A) 1846
(B) 1851
(c) 1887
(D) 1890

Show Answer/Hide

Answer – (B)

135. कलकाता स्कूल ऑफ होम्योपैथी की स्थापना ______ द्वारा की गई थी।
(A) महाराजा रणजीत सिंह जी
(B) सर जान हंटर लिटलर
(C) प्रताप चंद्र मजूमदार
(D) महेंद्र लाल सरकार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

136. ‘फोर हयूमर्स’ कौन कौन हैं?
(A) लाल रक्त, श्वेत रक्त, काली पित और कफ
(D) श्वेत रक्त, पीली पित्त, पानी और कफ
(C) रक्त, पीली पित्त, काली पित्त और काफ
(D) रक्त, पीली पित्त, काली पिता और मस्तिष्क

Show Answer/Hide

Answer – (C)

137. ‘अलकेमिस्ट पैरसेल्सरा’ की अवधि ______ थी
(A) 1439-1491
(B) 1493-1541
(C) 1563-1603
(D) 1572-1625

Show Answer/Hide

Answer – (B)

138. ‘साइकोसिस, एक मिआराम को ______ के साथ जोड़ा जाता है।
(A) खाज (कबीज)
(B) उपदंश (सिफलिस)
(C) प्रमेह (गोनुरीया)
(D) यक्ष्मा (टयूबरक्लोसिस)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

119. ______ ने होम्योपैथी का उपयोग करते हुए पंजाब के महाराजा रणजीत सिंह का उपचार किया
(A) डॉ. जुगल किशोर
(B) डॉ होनिगवर्गर
(C) डॉ पीटी ऑगस्टीन
(D) डॉ. केपी मजूमदार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

140. आंतर कर्ण ______ से भरा होता है।
(A) पेरीलसीका (Perilymph)
(B) एंबीलचीका (Endolymph)
(C) लसीका (Lymph)
(D) मेसोलसीका (Mesalymph)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!