121. प्रोटीन अवपक्षेपन जो बाह्य हिस्सों पर लगाए जाते है उसे ______ कहा जाता है।
(A) रोधक
(B) टीके
(C) स्तभक
(D) रोगाणुरोगाका
Show Answer/Hide
122. सेंधा नमक रासायनिक रूप से ______ होता है।
(A) कौशियम सल्फेट
(B) फेरस सल्फेट
(C) मैग्रीशियम सल्फेट
(D) कॉपर पाल्फेट
Show Answer/Hide
123. किस विटामिन को एंटी-जीरोफधेलनिक विटामिन के काम में जाना जाता है?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन B1
(D) विटामिन C
Show Answer/Hide
124. इनमें से कौन लैटिन शब्द ओरिक्ष का अर्थ दर्शाता है?
(A) आवश्यक होने पर
(B) सोने की समय
(C) मुँह में
(D) प्रत्येक घंटे
Show Answer/Hide
125. प्लांटगो औवेटा (भारतीय रेगिस्तान में उगने वाला गेंहूँ) के पौधे का उपयोगा ______ रूप में किया जाता है।
(A) रेचक (लेक्सटिव)
(B) दर्दनाशक (एनाल्जेसिक)
(C) कफोत्सारक (एक्सपेक्टोरेंट)
(D) मिठास बनाने वाले कारक
Show Answer/Hide
126. एक्रा डिक्टिलेट का उपयोगा मुख्य रूप से ______ के लिए किया जाता है।
(A) तनुकरण
(B) पुलाई
(C) पोटेंटाइजेशन
(D) दवा का घोल बनाने
Show Answer/Hide
127. विष (वनोम) को ______ में संरक्षित किया जा सकता है
(A) डीप फ्रीजर में ग्लिसरीन के साथ
(B) डीप फ्रीजर में शुद्ध पानी के साथ
(C) कमरे के तापमान पर ग्लिसरीन में
(D) कमरे के तापमान घर शुद्ध पानी में
Show Answer/Hide
128. प्रूफ स्पिरिट ______ और ______ का मिश्रण है।
(A) अल्कोहल; ग्लिसरीन
(B) ग्लिसरीन; पानी
(C) अल्कोहल; पानी
(D) शुद्ध पानी; शार्करा
Show Answer/Hide
129. 1 डेजर्ट स्पून इनमें से किसके बराबर है?
(A) 5ml
(B) 12ml
(C) 20ml
(D) 25ml
Show Answer/Hide
130. होम्योपैथिक फार्माकोपिया ऑफ इंडिया (एच.पी. आई. (HPT)) वॉल्यूम IX (2006) में मोनोग्राफ की कुल संख्या कितनी होती है?
(A) 130
(B) 110
(C) 100
(D) 120
Show Answer/Hide
131. होम्योपैथी में जिस दवा को सूर्य की रोशनी में तैयार किया जाता है उसे क्या कहते है?
(A) स्कैटोल
(B) सोल
(C) लूना
(D) पोलिस उमबो
Show Answer/Hide
132. भारत में होम्योपैथी नियामक निकाय इनमें से किसके द्वारा विनियमित है?
(A) होम्योपैथी केंद्रीय परिषद अधिनियम, 1970
(B) होम्योपैथी औषधि परिषद अधिनियम, 1973
(C) होम्योपैची केंद्रीय परिचच अधिनियम, 1973
(D) होम्योपैथी नियामक अधिनियम, 1973
Show Answer/Hide
133. ‘ऑर्गनन ऑफ मेडिसिन’ का पहला संस्करण किस वर्ष प्रकाशित हुआ था?
(A) 1610
(B) 1710
(C) 1810
(D) 1910
Show Answer/Hide
134. देशी होम्योपैधिक अस्पताल और निःशुल्क औषधालय ______ में स्थापित किया गया था
(A) 1846
(B) 1851
(c) 1887
(D) 1890
Show Answer/Hide
135. कलकाता स्कूल ऑफ होम्योपैथी की स्थापना ______ द्वारा की गई थी।
(A) महाराजा रणजीत सिंह जी
(B) सर जान हंटर लिटलर
(C) प्रताप चंद्र मजूमदार
(D) महेंद्र लाल सरकार
Show Answer/Hide
136. ‘फोर हयूमर्स’ कौन कौन हैं?
(A) लाल रक्त, श्वेत रक्त, काली पित और कफ
(D) श्वेत रक्त, पीली पित्त, पानी और कफ
(C) रक्त, पीली पित्त, काली पित्त और काफ
(D) रक्त, पीली पित्त, काली पिता और मस्तिष्क
Show Answer/Hide
137. ‘अलकेमिस्ट पैरसेल्सरा’ की अवधि ______ थी
(A) 1439-1491
(B) 1493-1541
(C) 1563-1603
(D) 1572-1625
Show Answer/Hide
138. ‘साइकोसिस, एक मिआराम को ______ के साथ जोड़ा जाता है।
(A) खाज (कबीज)
(B) उपदंश (सिफलिस)
(C) प्रमेह (गोनुरीया)
(D) यक्ष्मा (टयूबरक्लोसिस)
Show Answer/Hide
119. ______ ने होम्योपैथी का उपयोग करते हुए पंजाब के महाराजा रणजीत सिंह का उपचार किया
(A) डॉ. जुगल किशोर
(B) डॉ होनिगवर्गर
(C) डॉ पीटी ऑगस्टीन
(D) डॉ. केपी मजूमदार
Show Answer/Hide
140. आंतर कर्ण ______ से भरा होता है।
(A) पेरीलसीका (Perilymph)
(B) एंबीलचीका (Endolymph)
(C) लसीका (Lymph)
(D) मेसोलसीका (Mesalymph)
Show Answer/Hide
See more questions
See more questions