UPSSSC Forest Guard Exam 2022 (Answer Key)

UPSSSC Forest Guard Exam Paper 21 Aug 2022 (Answer Key)

181. परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों में मनीष ऊपर से सोलहवाँ और नीचे से उनतीसवाँ स्थान प्राप्त करता है। छह लड़कों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया और पाँच इसमें असफल रहे । कक्षा में कितने लड़के थे?
(A) 40
(B) 44
(C) 50
(D) 55

Show Answer/Hide

Answer – (D)

182. कुछ लड़के एक पंक्ति में बैठे हैं। P बायें से चौदहवें स्थान पर बैठा है और दायें से सातवें स्थान पर है । यदि Pऔर Q के मध्य चार लड़के हैं, तो पंक्ति में कितने लड़के हैं ?
(A) 19
(B) 21
(C) 23
(D) 25

Show Answer/Hide

Answer – (D)

183. दिये गये शब्दों को वर्णमाला के क्रम में सजायें :
1. Head
2. Hold
3. Hammer
4. Hills 
5. Hulk
(A) 3 1 4 2 5
(B) 3 5 4 1 2
(C) 4 5 1 3 2
(D) 4 5 3 1 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

184. अगली आकृति क्या है ?
UPSSSC Forest Guard Exam 2022 (Answer Key)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

185. ऊतक-विज्ञान का सम्बन्ध ऊतकों से उसी प्रकार है जिस प्रकार पारिस्थितिकी का सम्बन्ध ________ से है।
(A) पर्यावरण
(B) जीवाश्म
(C) इतिहास
(D) हार्मोन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

186. सही विकल्प का चयन करें:
18 : 57 : : 24 : ?
(A) 52
(B) 68
(
(D) 78

Show Answer/Hide

Answer – (C)

187. सादृश्य पूरा करें।
संग्रहालय : क्यूरेटर :: जेल : (?)
(A) मैनेजर
(B) मॉनिटर
(C) वार्डन
(D) जेलर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

188. चार विकल्पों में से आकृति मैट्रिक्स को पूरा करने वाली एक उपयुक्त आकृति का चयन करें।
UPSSSC Forest Guard Exam 2022 (Answer Key)
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

189. वह विकल्प चुनें, जो दिए गए संयोजन की पानी की छवि के समान है।
GR98AP76ES
UPSSSC Forest Guard Exam 2022 (Answer Key)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

190. उस विकल्प का चयन करें, जो रेखा HN के संदर्भ में दिए गए संयोजन के दर्पण प्रतिबिम्ब से काफी मिलता-जुलता हो।
UPSSSC Forest Guard Exam 2022 (Answer Key)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

191. यदि P दर्शाता है ÷
Q दर्शाता है x
R दर्शाता है +
S दर्शाता है –
तो 45 Q 30 P 10 R 12 S 15 का मान क्या है?
(A) 160
(B) 202
(C) 60
(D) 132

Show Answer/Hide

Answer – (D)

192. उस विकल्प का चयन करें, जो दिए गए संयोजन के दर्पण प्रतिबिम्ब से काफी मिलता-जुलता हो।
NONVERBALREA
UPSSSC Forest Guard Exam 2022 (Answer Key)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

193. यदि E का अर्थ ‘x’ है, F का अर्थ ‘÷’ है, G का अर्थ ‘+’ है और H का अर्थ ‘-’ है, तो
8 G 36 F 6 H 6 E 3 = ?
(A) -2
(B) -4
(C) 13
(D) 5

Show Answer/Hide

Answer – (B)

194. निम्नलिखित में, समीकरण में दो चिह्नों को आपस में बदल दिया गया है । समीकरण को सही बनाने के लिए उन दो संकेतों को खोजें।
16 + 4 ÷ 2 – 21 x 7 = 21
(A) – और ÷
(B) x और +
(C) + और –
(D) x और ÷

Show Answer/Hide

Answer – (D)

195. एक समूह में 30 लोग हैं । यदि सभी एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं, तो कितने हाथ मिलाना संभव है ?
(A) 870
(B) 435
(C) 30!
(D) 29! +1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

196. यदि अक्षरों की पुनरावृत्ति की अनुमति नहीं है, तो शब्द, LOGARITHMS के अक्षरों से कितने 3-अक्षर वाले अर्थपूर्ण या बिना अर्थ के शब्द बनाए जा सकते हैं ?
(A) 720
(B) 420
(C) 5040
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

197. निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें। यहाँ कुछ शब्द कृत्रिम भाषा से अनुवादित हैं।
rxztuver means big cat
sleegeen means lion eat
peetuver means raging cat
sleepeet means lion raging
किस शब्द का अर्थ raging है ?
(A) uver
(B) rxzt
(C) geen
(D) peet

Show Answer/Hide

Answer – (D)

198. यहाँ कुछ शब्दों का कृत्रिम भाषा से अनुवाद किया गया है।
migenlasan means cupboard
lasanpoen means boardwalk
cuopdansa means pullman
किस शब्द का अर्थ “walkway” हो सकता है ?
(A) poenmigen
(B) cuopeisel
(C) poenforc
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

199. एक मोटरबोट शांत जल में 5 किमी/घंटा की गति से चल सकती है । यह नदी में धारा के अनुकूल 90 किमी की यात्रा करती है और फिर 100 घंटे लेते हए वापस लौटती है। नदी के प्रवाह की दर ज्ञात कीजिए।
(A) 3 किमी/घंटा
(B) 3.5 किमी/घंटा
(C) 2 किमी/घंटा
(D) 4 किमी/घंटा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

200. नीचे दी गई आकृति से संभव वर्ग और त्रिकोण गिनें ।
UPSSSC Forest Guard Exam 2022 (Answer Key)
(A) 26 त्रिकोण, 5 वर्ग
(B) 28 त्रिकोण, 6 वर्ग
(C) 26 त्रिकोण, 6 वर्ग
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

 

Read Also :
Bihar Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) 
Click Here
Madhya Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Rajasthan Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttar Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Biology Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Computer Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Geography Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Hindi Study Material  Click Here
Modern India History Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Medieval India History Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Indian Polity Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Solved Papers  Click Here
MCQ in English  Click Here

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!