61. ‘इत्यादि’ शब्द का सही संधि-विच्छेद बताइए।
(A) इति + आदी
(B) इति + आदि
(C) ऐति + आदि
(D) इत्य + आदि
Show Answer/Hide
62. ‘शुभेच्छा’ का संधि-विच्छेद है
(A) सु + इच्छा
(B) शुभ + इच्छा
(C) शुभ + येच्छा
(D) शुभ + अच्छा
Show Answer/Hide
63. व्याकरण की दृष्टि से निम्नलिखित में से कौन से वाक्य शुद्ध है ?
(A) मेरे को आपका काम बहुत पसंद है।
(B) वह आदमी अच्छा नहीं है।
(C) एक दूध का ग्लास दो ।
(D) प्रत्येक चित्र बुरे नहीं होते।
Show Answer/Hide
64. व्याकरण की दृष्टि से निम्न में से कौन सा वाक्य अशुद्ध है ?
(A) कृपया आप ही बताएँ।
(B) बन्दूक एक बहुत ही उपयोगी शस्त्र है।
(C) पुलाव बहुत लज़ीज़ है।
(D) उसके प्राण-पखेरू उड़ गये।
Show Answer/Hide
65. ‘यथोचित’ किस समास का उदाहरण है?
(A) द्वंद्व समास
(B) अव्ययीभाव समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) द्विगु समास
Show Answer/Hide
66. निम्न में से कौन सा समास द्विगु समास का उदाहरण है?
(A) भलाबुरा
(B) पंसेरी
(C) नवयुवक
(D) बखूबी
Show Answer/Hide
67. ‘बात का धनी’ मुहावरे का अर्थ है –
(A) वायदे का पक्का ।
(B) बहुत बातें करना ।
(C) बात से धनी होना ।
(D) समझदार होना।
Show Answer/Hide
68. ‘नद्यागम’ शब्द का संधि-विग्रह है –
(A) नद्या + गम
(B) नद्य + गम
(C) नदी + आगम
(D) नदि + आगम
Show Answer/Hide
69. मनः + अनुकूल की संधि है –
(A) मनोनुकूल
(B) मनोनुकुल
(C) मनौनूकुल
(D) मनोनूकूल
Show Answer/Hide
70. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द भाववाचक संज्ञा है?
(A) भारत
(B) लड़का
(C) मित्रता
(D) पेड़
Show Answer/Hide
71. ‘पराधीन’ में कौन सा उपसर्ग है ?
(A) पर
(B) प्रा
(C) परा
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
72. ‘अनुगामी’ शब्द में कौन सा उपसर्ग है ?
(A) आ
(B) अ
(C) अनु
(D) अन
Show Answer/Hide
73. ‘मिलाप’ शब्द में कौन सा प्रत्यय लगा है ?
(A) आप
(B) प
(C) अ
(D) लाप
Show Answer/Hide
74. ‘बंगाली’ शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है ?
(A) ई
(B) ली
(C) आली
(D) अली
Show Answer/Hide
75. ‘उसका भाई खेलता है।’ वाक्य में सर्वनाम है –
(A) संबंधवाचक
(B) पुरुषवाचक
(C) निजवाचक
(D) निश्चयवाचक
Show Answer/Hide
76. निम्नलिखित में से कौन सा प्रश्नवाचक सर्वनाम का उदाहरण नहीं है ?
(A) कब
(B) किन्हें
(C) उसको
(D) कहाँ
Show Answer/Hide
77. निम्न में से कौन सा पुरुषवाचक सर्वनाम नहीं है ?
(A) कौन
(B) वह
(C) हम
(D) तुम
Show Answer/Hide
78. ‘गौरीशंकर’ शब्द किस समास का उदाहरण है ?
(A) बहुव्रीहि समास
(B) कर्मधारय समास
(C) द्वंद्व समास
(D) तत्पुरुष समास
Show Answer/Hide
79. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द द्रव्यवाचक संज्ञा है ?
(A) खटाई
(B) मिठास
(C) चमड़ा
(D) ठण्ड
Show Answer/Hide
80. ‘पशु चर रहे हैं।’ इस वाक्य में पशु कौन सी संज्ञा है ?
(A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(B) जातिवाचक संज्ञा
(C) भाववाचक संज्ञा
(D) द्रव्यवाचक संज्ञा
Show Answer/Hide
UPSSSC FOREST GAURD VAN VIBAGH 21 AUGEST 2022 KA PAPER
Thanks Sir…..For answer key
Anuj
Arvind