UPSSSC Forest Guard Exam Paper 21 Aug 2022 (Answer Key) | TheExamPillar
UPSSSC Forest Guard Exam 2022 (Answer Key)

UPSSSC Forest Guard Exam Paper 21 Aug 2022 (Answer Key)

121. दनिया में सबसे ऊँचा ज्वार ________ में पाया जा सकता है।
(A) भारत
(B) चीन
(C) कनाडा
(D) रूस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

122. “ताना रीवर मंगाबे” (वानर) निम्नलिखित में से किस देश में पाया जाता है ?
(A) न्यूजीलैंड
(B) केन्या
(C) श्रीलंका
(D) ईरान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

123. विंध्य पर्वत उत्तर-पश्चिम में अरावली पर्वत श्रृंखला और दक्षिण में निम्नलिखित में से किस श्रेणी से घिरा है ?
(A) हिमालय रेंज
(B) पूर्वांचल रेंज
(C) सतपुड़ा रेंज
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

124. पूर्वी तटीय मैदान के दक्षिणी भाग को ________ तट कहा जाता है।
(A) कोंकण
(B) मालाबार
(C) कोरोमंडल
(D) उत्तरी सिरकार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

125. भारत का सबसे उत्तरी अक्षांश है
(A) 97°25’N
(B) 37°6’N
(C) 68°7’N
(D) 82°32’N

Show Answer/Hide

Answer – (B)

126. विभिन्न स्तरों पर रहने वाली विभिन्न प्रजातियों के। ऊर्ध्वाधर वितरण को ________ कहा जाता है।
(A) चरमोत्कर्ष
(B) अनुक्रम
(C) पुरोगामी
(D) स्तरविन्यास

Show Answer/Hide

Answer – (D)

127. ________ रूई के समान दिखते हैं। वे आमतौर पर 4,000 – 7,000 मीटर की ऊँचाई पर बनते हैं।
(A) पक्षाभ मेघ
(B) वर्षा मेघ
(C) स्तरी मेघ
(D) कपासी मेघ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

128. एक खाद्य श्रृंखला में विभिन्न बिंदुओं पर ऊर्जा प्रवाह के अनुपात को ________ के रूप में जाना जाता है।
(A) पारिस्थितिक क्षमता
(B) पारिस्थितिक दक्षता
(C) पारिस्थितिक आत्मसात
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

129. जलीय पारिस्थितिकी-तंत्र का बायोमास पिरामिड ________ है।
(A) सीधा पिरामिड
(B) आंशिक सीधा पिरामिड
(C) उलटा पिरामिड
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

130. निम्नलिखित में से कौन सा पक्षी अभयारण्य उत्तर प्रदेश में स्थित है ?
(A) समसपुर पक्षी अभयारण्य
(B) वेदान्थंगल पक्षी अभयारण्य
(C) घटप्रभा पक्षी अभयारण्य
(D) जायकवाड़ी पक्षी अभयारण्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

131. पृथ्वी की निम्न में से किस परत में वायुमंडलीय ओजोन परत अधिकतर केंद्रित है ?
(A) क्षोभमंडल
(B) मध्यमंडल
(C) समताप मंडल
(D) बाह्यमंडल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

132. निम्नलिखित में से कौन सा हवाईअड्डा भारत का पहला हवाईअड्डा है जो पूरी तरह से नवीकरणीय ऊर्जा द्वारा संचालित होगा?
(A) वायनाड एयरपोर्ट
(B) मुंबई एयरपोर्ट
(C) दिल्ली एयरपोर्ट
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

133. निम्नलिखित में से कौन भारत में टाइगर रिजर्व नहीं है ?
(A) काजीरंगा
(B) कान्हा
(C) पेरियार
(D) दचिगाम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

134. वन में वनस्पति की परत जो निम्न वितान के ठीक नीचे होती है, ________ कहलाती है।
(A) कैनोपी
(B) श्रब लेयर
(C) हर्ब लेयर
(D) वन तल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

135. निम्नलिखित में से कौन विशेष रूप से लाल पांडा के लिए राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है ?
(A) नवेगांव राष्ट्रीय उद्यान
(B) पापिकोंडा राष्ट्रीय उद्यान
(C) खांगचंदज़ोंगा राष्ट्रीय उद्यान
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

138. निम्नलिखित में से कौन भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है?
(A) सुंदरबन राष्ट्रीय उद्यान
(B) हेमिस राष्ट्रीय उद्यान
(C) जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(D) गिर राष्टीय उद्यान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

137. हाल ही में, भारत ने किस देश के साथ चीता के पुनर्परिचय (reintroduction) के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?
(A) केन्या
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) घाना
(D) नामीबिया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

138. ISFR-2021 के अनुसार, निम्नलिखित में से किस राज्य में वन क्षेत्र (क्षेत्रवार) में अधिकतम वृद्धि देखी गई है ?
(A) नागालैंड
(B) तमिलनाडु
(C) मिजोरम
(D) आंध्र प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

139. दक्षिण-पश्चिमी पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के अर्ध-शुष्क क्षेत्रों में किस प्रकार के वन हैं ?
(A) वेलांचली और अनूप वन
(B) पर्वतीय वन
(C) उष्णकटिबंधीय कंटक वन
(D) उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

140. सागौन, साल, शीशम, हुर्रा, महुआ, आँवला, सेमल, कुसुम और चंदन आदि ________ की प्रमुख प्रजातियाँ हैं।
(A) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन
(B) उष्णकटिबंधीय कंटक वन
(C) उष्णकटिबंधीय सदाबहार और अर्ध सदाबहार वन
(D) पर्वतीय वन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!