UPSSSC Lower Question Paper 30 Sep 2019 (Morning Shift)

UPSSSC Lower Subordinate Question Paper 30 Sep 2019 (Morning Shift) (Answer Key)

October 3, 2019

Q21. निम्नलिखित प्रश्न को पढ़ें और निर्धारित करें कि इसका सही उत्तर देने के लिए विकल्पों में से किस अतिरिक्त सूचना की ज़रूरत है।
पाँच छात्र A, B, C, D और E, एक पंक्ति में इस प्रकार खड़े हैं कि A, Cऔर E किनारों पर नहीं हैं। पंक्ति में सबसे पहले कौन खड़ा है?
(A) E, C से आगे है लेकिन A से पीछे है।
(B) A, C से आगे है लेकिन D से पीछे है।
(C) E बिल्कुल मध्य में है।
(D) C से आगे 3 छात्र हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q22. निम्नलिखित में से असंगत पद का चयन कीजिए।
(A) DVW
(B) GST
(C) JPQ
(D) MNK

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q23. उस पद का चयन कीजिए जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आएगा।
IBY, 6FV, 11JS, IGNP, ?
(A) 21QL
(B) 21QM
(C) 21RM
(D) 21ON

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q24. एक कूट भाषा में यदि TABLE को SYYHZ लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में CHAIR को क्या लिखा जाएगा?
(A) FBEXM
(B) BEFXM
(C) EBFMX
(D) BFXEM

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q25. यदि + का अर्थ – है
– का अर्थ x है
x का अर्थ है ÷
÷ का अर्थ + है,
तो उस विकल्प का चयन करें जिसमें चिहनों का उचित अनुक्रम दर्शाया गया है जो दिए गए समीकरण के अंतराल में भरे जाने पर सही ढंग से इसे पूरा करेगा।
6_12_3_5_15 = 11
(A) ÷, -, +, x
(B) +, -, x, ÷
(C) ÷, x, -, +
(D) -, +, ÷, x

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

SECTION – 2
|GENERAL KNOWLEDGE| 50 QUESTIONS 

Q26. RFP का पूरा नाम क्या है, जिसका उपयोग IT सेक्टर में RFP दस्तावेज के संदर्भ में किया जाता है?
(A) रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल
(B) रिक्वेस्ट फॉर पेटिशन
(C) रिक्वेस्ट फॉर प्रोसेस
(D) रजिस्टर फॉर्मल प्रोसेस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q27. वॉटसन कंप्यूटर निम्नलिखित में से किस कंपनी का प्रॉडक्ट है?
(A) Microsoft
(B) IBM
(C) Google
(D) Dell

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q28. केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रिगर निम्नलिखित में से किसके संस्थापक हैं?
(A) WhatsApp
(B) Twitter
(C) Instagram
(D) LinkedIn

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q29. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना निम्नलिखित में से किसने की?
(A) रबिंद्रनाथ टैगोर
(B) गणेश शंकर विद्यार्थी
(C) गोविन्द बल्लभ पंत
(D) मदन मोहन मालवीय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q30. बड़ा इमामबाड़ा स्मारक कहाँ स्थित है?
(A) लखनऊ
(B) वाराणसी
(C) कानपुर
(D) प्रयागराज (इलाहाबाद)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q31. निम्नलिखित में से किसे शेर-ए-बलिया के नाम से जाना जाता था?
(A) भगत सिंह
(B) चन्द्रशेखर आजाद
(C) चित्तू पांडे
(D) मंगल पांडे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q32. लोकसभा चुनाव 2019 में लखनऊ से राजनाथ सिंह के खिलाफ समाजवादी पार्टी (सपा) का उम्मीदवार निम्नलिखित में से कौन था?
(A) सुरेश बंसल
(B) पूर्वी वर्मा
(C) ऊषा वर्मा
(D) पूनम सिन्हा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q33. उत्तर प्रदेश राज्य में परीछा बांध किस नदी पर बनाया बया है?
(A) शारदा
(B) चम्बल
(C) बेतवा
(D) घाघरा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q34. उत्तर प्रदेश को पहले संयुक्त प्रांत के रूप में जाना जाता था। इसे किस वर्ष उत्तर प्रदेश का नाम दिया गया था?
(A) 1947
(B) 1951
(C) 1950
(D) 1948

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q35. संयुक्त प्रांत से उत्तर प्रदेश के रूप में नाम बदलने के बाद उत्तर प्रदेश का पहला राज्यपाल कौन था?
(A) वराहगिरि वेंकट गिरि
(B) होरमसजी फिरोजशाह मोदी
(C) विश्वनाथ दास
(D) अकबर अली खान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q36. अंग्रेजों के खिलाफ भारतीय सैनिकों द्वारा पहला बड़े पैमाने पर विद्रोह, वेल्लोर विद्रोह किस वर्ष हुआ था?
(A) 1812
(B) 1800
(C) 1806
(D) 1813

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q37. किस वर्ष में ईस्ट इंडिया कंपनी ने रणजीत सिंह के साथ अमृतसर की पहली संधि पर हस्ताक्षर किए?
(A) 1800
(B) 1805
(C) 1806
(D) 1809

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q38. 1828 में ब्रह्म समाज की स्थापना निम्नलिखित में से किसके द्वारा की गई थी?
(A) राजा राम मोहन राय
(B) स्वामी दयानंद सरस्वती
(C) केशव चंद्र सेन
(D) स्वामी विवेकानंद

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q39. बंबई (बॉम्बे; अब छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) से थाने तक भारत में पहली यात्री ट्रेन किस वर्ष चली थी?
(A) 1835
(B) 1825
(C) 1853
(D) 1840

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q40. 1764 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा स्थापित भारत का पहला डाक घर निम्नलिखित में से किस स्थान पर था?
(A) हिक्किम
(B) पुणे
(C) मद्रास (अब चेन्ई)
(D) बॉम्बे (अब मुंबई)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop