Q61. विदर्भ ने 2018-19 रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट जीता। फरवरी 2019 में नागपुर में फाइनल में उसने निम्नलिखित में से किस टीम को हराया?
(A) तमिलनाडु
(B) सौराष्ट्र
(C) मुंबई
(D) कर्नाटक
Show Answer/Hide
Q62. मार्च 2019 तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार, मुंबई में स्थित भारत के प्रमुख शोध संस्थान, टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्थान (TIFR) के निदेशक कौन हैं?
(A) के. एन. व्यास
(B) शालिनी भट्ट
(C) राकेश भटनागर
(D) संदीप पी. त्रिवेदी
Show Answer/Hide
Q63. आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र दोनों के लिए नया साल चैत्र महीने में शुरू होता है। आंध्र में इसे उगादि कहा जाता है। इसे महाराष्ट्र में किस नाम से संदर्भित किया जाता है?
(A) लावणी
(B) बैसाखी
(C) गुड़ी पड़वा
(D) भाऊ बीज
Show Answer/Hide
Q64. पंडित मदन मोहन मालवीय के पोते, न्यायमूर्ति गिरधर मालवीय, हाल ही में किस प्रसिद्ध विश्वविद्यालय/संस्थान के कुलाधिपति (चांसलर) के रूप में नियुक्त किए गए हैं?
(A) शारदा विश्वविद्यालय
(B) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
(C) महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय
(D) छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय
Show Answer/Hide
Q65. गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पंजाब के किस शहर में स्थित है?
(A) पटियाला
(B) लुधियाना
(C) अमृतसर
(D) चंडीगढ़
Show Answer/Hide
Q66. खेती का वह रूप जिसमें किसान और किसान के परिवार के निर्वाह के लिए लगभग सभी फसलें उगाई जाती हैं या पशुपालन किए जाते हैं, उसे पारंपरिक रूप से किस नाम से जाना जाता है?
(A) जीविका कृषि
(B) मिनिमलिस्म खेती
(C) कोटा खेती
(D) संस्थागत खेती
Show Answer/Hide
Q67. निम्नलिखित में से कौन सा एक खाद्य रोपण फसल नहीं है?
(A) कोको
(B) सुपारी
(C) रबर
(D) चाय
Show Answer/Hide
Q68. कंप्यूटर शब्दावली में, PDF का पूर्ण रूप क्या है?
(A) प्रिंटेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट
(B) प्रिंट डिसपैच्ड फाइल
(C) प्रोटोकॉल डिस्क फाइल
(D) पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट
Show Answer/Hide
Q69. उत्तर प्रदेश के किस शहर में आपको निम्नलिखित राजसी घाट मिलेंगेः अस्सी घाट, मणिकर्णिका घाट और हरिश्चंद्र घाट?
(A) कानपुर
(B) वाराणसी
(C) प्रयागराज
(D) गाजीपुर
Show Answer/Hide
Q70. दिल्ली का प्रसिद्ध लौह स्तंभ जो सदियों से बिना जंग लगे खड़ा है, वह निम्नलिखित में से किस ऐतिहासिक परिसर में स्थित है?
(A) जामा मस्जिद परिसर
(B) लाल किला परिसर
(C) कुतुब मीनार परिसर
(D) हुमायूँ के मकबरे का परिसर
Show Answer/Hide
Q71. उकाई बांध भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में है? यह उस राज्य का दूसरा सबसे बड़ा बांध है।
(A) गुजरात
(B) तेलंगाना
(C) ओडिशा
(D) महाराष्ट्र
Show Answer/Hide
Q72. ‘बहुजन हिताय बहुजन-सुखाय’ निम्नलिखित में से किस राष्ट्रीय संस्थान का संस्कृत आधारित आदर्श-वाक्य है?
(A) दूरदर्शन
(B) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
(C) ऑल इंडिया रेडियो
(D) भारतीय मौसम विज्ञान विभाग
Show Answer/Hide
Q73. किसानों को अपनी कॉफी के लिए बेहतर मूल्य निर्धारण में मदद करने के लिए, कॉफी बोर्ड ने निम्नलिखित में से किस नवीन मार्केट प्लेस ऐप की शुरुआत की है?
(A) कॉफी ब्लॉकचैन
(B) कॉफी क्लाउड
(C) कॉफी कनेक्ट
(D) कॉफी चौपाल
Show Answer/Hide
Q74. निम्नलिखित किस राज्य में विशेष रूप से सरकारी कर्मचारियों के वृद्ध माता-पिता की जिम्मेदारी पर ध्यान देने के लिए PRANAM आयोग नामक एक आयोग की शुरुआत की है?
(A) असम
(B) ओडिशा
(C) तमिलनाडु
(D) राजस्थान
Show Answer/Hide
Q75. टी बोर्ड ऑफ इंडिया का मुख्य कार्यालय कहाँ पर स्थित है?
(A) दार्जिलिंग
(B) नई दिल्ली
(C) कोलकाता
(D) कोच्चि
Show Answer/Hide
SECTION – 3
|GENERAL SCIENCE / ARITHMETIC| 50 QUESTIONS
Q76. वर्ष 2015 में भारत द्वारा अंटार्कटिका में स्थापित अनुसंधान स्टेशन का नाम क्या है?
(A) ध्रुव
(B) हिन्द
(C) सागरिका
(D) भारती
Show Answer/Hide
Q77. निम्नलिखित में से किस संस्थान को प्रथम IIT (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) के रूप में स्थापित किया गया था?
(A) IIT कानपुर
(B) IIT बॉम्बे
(C) IIT खड़गपुर
(D) IIT मद्रास
Show Answer/Hide
Q78. इसरो (ISRO) द्वारा प्रक्षेपित मार्स ऑर्बिटर मिशन के माध्यम से सितंबर 2018 में मंगल ग्रह की परिक्रमा कितने वर्षों में पूरी की गई?
(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 7 वर्ष
Show Answer/Hide
Q79. जल चक्र में, बादलों का गठन निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया द्वारा होता है?
(A) वाष्पीकरण
(B) संघनन
(C) अपघटन
(D) गलनांक
Show Answer/Hide
Q80. निम्नलिखित में से कौन सा विटामिन C की कमी का लक्षण है?
(A) मसूड़ों से खून निकलना
(B) पेट बाहर आना
(C) रताँधी
(D) पेट में दर्द
Show Answer/Hide
SIR ITS VERY NICE OF YOU THANK YOU SO MUCH
Sir upload the junior assistant exam previous years paper upload.