81. भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के संचालन के संबंध में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. पिछले दशक में भारत सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पूंजी के अंतर्वेशन में लगातार वृद्धि हुई है ।
2. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सुव्यवस्थित करने के लिए मूल भारतीय स्टेट बैंक के साथ उसके सहयोगी बैंकों का विलय किया गया है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
Show Answer/Hide
82. निम्नलिखित मदों पर विचार कीजिए :
1. छिलका उतरे हुए अनाज
2. मुर्गी के अण्डे पकाए हुए
3. संसाधित और डिब्बाबंद मछली
4. विज्ञापन सामग्री युक्त समाचारपत्र
उपर्युक्त मदों में से कौन-सा से जी.एस.टी. (वस्तु एवं सेवा कर) के अंतर्गत छूट प्राप्त है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1, 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Show Answer/Hide
83. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. “संकटपूर्ण वन्यजीव पर्यावास” (क्रिटिकल वाइल्डलाइफ हैबिटैट) की परिभाषा वन अधिकार अधिनियम, 2006 में समाविष्ट है ।
2. भारत में पहली बार बैगा (जनजाति) को पर्यावास (हैबिटैट) अधिकार दिए गए हैं ।
3. केन्द्रीय पर्यावरणवन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत के किसी भाग में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के लिए पर्यावास अधिकार पर आधिकारिक रूप से निर्णय लेता है। और उसकी घोषणा करता है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
Show Answer/Hide
84. निम्नलिखित पर विचार कीजिए
1. पक्षी
2. उड़ती धूल
3. वर्षा
4. बहती हवा
उपर्युक्त में से कौन-से पादप रोग फैलाते हैं ?
(a) केवल 1 और 8
(b) केवल 3 और 4
(c) केवल 1, 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Show Answer/Hide
85. भारत में जैविक कृषि के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथों पर विचार कीजिए ?
1. जैविक उत्पादन के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम (ए.पी.ओ.पी.) केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के मार्गदर्शन एवं निदेश के अधीन कार्य करता
2. एनपी.ओ.पी. के क्रियान्वयन के लिए कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) सचिवालय के रूप में कार्य करता हैं
3. सिक्किम भारत का पहला पूरी तरह से जैविक राज्य बन गया है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा से सही है/हैं ?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
Show Answer/Hide
86. धन विधेयक के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(a) किसी बिल (विधेयक) धन विधेयक तब माना को जाएगा जब इसमें केवल किसी कर के अधिरोपण, उन्मूलन, माफी, परिवर्तन या विनियमन से संबंधित प्रावधान हों ।
(b) धन विधेयक में भारत की संचित निधि एवं भारत की आकस्मिकता निधि की अभिरक्षा से संबंधित उपबंध होते हैं ।
(c) धन विधेयक भारत की आकस्मिकता निधि से धन के विनियोजन से संबंधित होता है ।
(d) धन विधेयक भारत सरकार द्वारा धन के उधार लेने या कोई प्रत्याभूति देने के विनियमन से संबंधित होता है।
Show Answer/Hide
87. भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. प्रत्येक एमएलए. के वोट का मूल्य अलग-अलग राज्य में अलगअलग होता है ।
2. लोक सभा के सदस्यों के वोट का मूल्य राज्य सभा के सदस्यों के वोट के मूल्य से अधिक होता ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
Show Answer/Hide
88. भारत के संदर्भ में अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईए.ई.ए)‘ के अतिरिक्त नयाचार (एडीशनल प्रोटोकॉल)’ का अनुसमर्थन करने का निहितार्थ क्या है ?
(a) असैनिक परमाणु रिऐक्टर आईएईए. के रक्षोपायों के अधीन आ जाते हैं ।
(b) सैनिक परमाणु अधिष्ठान आईएई.ए. के निरीक्षण के अधीन आ जाते हैं ।
(C) देश के पास नाभिकीय पूर्तिकर्ता समूह (एनएस.जी.) से यूरेनियम के क्रय का विशेषाधिकार हो जाएगा ।
(d) देश स्वतएनएसजी. का सदस्य बन जाता है ।
Show Answer/Hide
89. निम्नलिखित देशों पर विचार कीजिए :
1. ऑस्ट्रेलिया
2. कनाडा
3. चीन
4. भारत
5. जापान
6. यू.एस.ए.
उपर्युक्त में से कौन-कौन आसियान (ए.एस.इ.ए.एन.) मुक्त व्यापार भागीदारों में से हैं ?
(a) 1, 24 और 5
(b) 3, 4, 5 और 6
(c) 1, 3 , 4 और 5
(d) 2, 3, 4 और 6
Show Answer/Hide
90. ‘जलवायु अनुकूली कृषि के लिए वैश्विक सहबन्ध’ (ग्लोबल एलायन्स फॉर क्लाइमेटस्मार्ट एग्रीकल्चर) (GACSA) के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. GACSA, 2015 में पेरिस में हुए जलवायु शिखर सम्मेलन का एक परिणाम है ।
2. GACSA में सदस्यता से कोई बन्धनकारी दायित्व उत्पन्न नहीं होता ।
3. GACSA के निर्माण में भारत की साधक भूमिका थी ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) केवल 1 और 8
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
Show Answer/Hide
91. निम्नलिखित में से कौन-सा/से भारत सरकार का/के “डिजिटल इंडिया” योजना का/के उद्देश्य है/हैं ?
1. भारत की अपनी इन्टरनेट कम्पनियों का गठन, जैसा कि चीन ने किया ।
2. एक नीतिगत ढाँचे की स्थापना जिससे बड़े आंकड़े एकत्रित करने वाली समुद्रपारीय बहुराष्ट्रीय कम्पनियों को प्रोत्साहित किया जा सके कि वे हमारी राष्ट्रीय भौगोलिक सीमाओं के अन्दर अपने बड़े डेटा केन्द्रों की स्थापना करें ।
3. हमारे अनेक गाँवों को इन्टरनेट से जोड़ना तथा हमारे बहुत से विद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों एवं प्रमुख पर्यटक केन्द्रों में वाईफाई (Wi-Fi) लाना ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
Show Answer/Hide
92. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए।
कभी-कभी समाचारों में उल्लिखित शहर – देश
1. अलेप्पो – सीरिया
2. किरकूक – यमन
3. मोसूल – फिलिस्तान
4. मज़ार-एशरीफ़ – अफगानिस्तान
उपर्युक्त युग्मों में से कौनसे सही सुमेलित हैं ?
(a) 1 और 2
(b) 1 और 4
(c) 2 और 3
(d) 3 और 4
Show Answer/Hide
93. भारतीय शासन अधिनियम, 1935 के द्वारा स्थापित संघ में अवशिष्ट शक्तियाँ किसे दी गई थीं ?
(a) संघीय विधानमण्डल को
(b) गवर्नर जनरल को
(c) प्रांतीय विधानमण्डल को
(d) प्रांतीय राज्यपालों को
Show Answer/Hide
94. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. विधान सभा का/की अध्यक्ष, यदि विधान सभा का/की सदस्य नहीं रहता हैरहती है तो अपना पद रिक्त कर देगादेगी ।
2. जब कभी विधान सभा का विघटन किया जाता है। तो अध्यक्ष अपने पद को तुरंत रिक्त कर देगादेगी ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
Show Answer/Hide
95. विधि और स्वाधीनता के बीच सबसे उपयुक्त संबंध को, निम्नलिखित में से कौन प्रतिबिम्बित करता है ?
(a) यदि विधियाँ अधिक होती हैं तो स्वाधीनता कम होती है ।
(b) यदि विधि नहीं हैं तो स्वाधीनता भी नहीं है ।
(c) यदि स्वाधीनता है तो विधिनिर्माण जनता को करना होगा ।
(d) यदि विधि परिवर्तन बार-बार होता है तो वह स्वाधीनता के लिए ख़तरा है ।
Show Answer/Hide
96. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. किसी राज्य के राज्यपाल के विरुद्ध उसकी पदावधि के दौरान किसी न्यायालय में कोई दांडिक कार्यवाही संस्थित नहीं की जाएगी ।
2. किसी राज्य के राज्यपाल की परिलब्धियाँ और भत्ते उसकी पदावधि के दौरान कम नहीं किए जाएँगे ।
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
Show Answer/Hide
97. सुप्रसिद्ध चित्र ‘बणी-ठणी’ किस शैली का है ?
(a) ढूंदी शैली
(b) जयपुर शैली
(c) काँगड़ा शैली
(d) किशनगढ़ शैली
Show Answer/Hide
98. कभी-कभी समाचार में उल्लिखित ‘टर्मिनल हाई ऑल्टिट्यूड एरिया डिफेंस (टीएचए.ए.डी.)’ क्या है ?
(a) इज़रायल की एक राडार प्रणाली
(b) भारत का घरेलू मिसाइलप्रतिरोधी कार्यक्रम
(c) अमेरिकी मिसाइलप्रतिरोधी प्रणाली
(d) जापान और दक्षिण कोरिया के बीच एक रक्षा सहयोग
Show Answer/Hide
99. भारत के सांस्कृतिक इतिहास के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. त्यागराज की अधिकांश कृतियाँ भगवान कृष्ण की स्तुति के भक्ति गीत हैं ।
2. त्यागराज ने अनेक नए रागों का सृजन किया ।
3. अन्नमाचार्य और त्यागराज समकालीन हैं ।
4. अन्नमाचार्य कीर्तन भगवान वेंकटेश्वर की स्तुति के भक्ति गीत हैं ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं ?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 4
(c) 1, 2 और 3
(d) 2, 3 और 4
Show Answer/Hide
100. निम्नलिखित में से किनको “विधि के शासन” के प्रमुख लक्षणों के रूप में माना जाएगा ?
1. शक्तियों का परिसीमन
2. विधि के समक्ष समता
3. सरकार के प्रति जनउत्तरदायित्व
4. स्वतन्त्रता और नागरिक अधिकार
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 8
(b) केवल 2 और 4
(c) केवल 1, 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Show Answer/Hide