UPSC (IAS) प्रारम्भिक परीक्षा 2018 सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र | TheExamPillar
UPSC (IAS) Preliminary Examination 2018

UPSC (IAS) प्रारम्भिक परीक्षा 2018 प्रथम प्रश्न पत्र

41. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. भारतीय रिज़र्व बैंक, भारत सरकार की प्रतिभूतियों का प्रबंधन और प्रयोजन करता है किन्तु किसी राज्य सरकार की प्रतिभूतियों का नहीं ।

2. भारत सरकार कोष-पत्र (ट्रेजरी बिल) जारी करती है और राज्य सरकारें कोई कोषपत्र जारी नहीं करतीं ।
3. कोषपत्र ऑफर अपने सममूल्य से बट्टे पर जारी किए जाते हैं ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है हैं ?
(a) केवल 1 और /

(b) केवल 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

42. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. पृथ्वी का चुम्बकीय क्षेत्र हर कुछ सौ हजार सालों में उत्क्रमित हुआ है ।

2. पृथ्वी जब 4000 मिलियन वर्षों से भी अधिक पहले बनी, तो ऑक्सीजन 54% थी और कार्बन डाइऑक्साइड नहीं थी ।
3. जब जीवित जीव पैदा हुए, उन्होंने पृथ्वी के आरंभिक वायुमण्डल को बदल दिया ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1

(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

43. ‘बालाक़ाई, पेट्या और इटर्सलब्लू’ पद जो हाल ही में समाचारों में उल्लिखित थे, निम्नलिखित में से किसके साथ संबंधित हैं ?
(a) एक्सोप्लैनेट्स

(b) प्रच्छन्न मुद्रा (क्रिप्टोकरेंसी)
(c) साइबर आक्रमण
(d) लघु उपग्रह।

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

44. भारतीय कृषि में परिस्थितियों के संदर्भ में, संरक्षण कर्षि की संकल्पना का महत्व बढ़ जाता है । निम्नलिखित में से कौनकौन से संरक्षण कृषि के अंतर्गत आते हैं ।
1. एकधान्य कृषि पद्धतियों का परिहार

2. न्यूनतम जोत को अपनाना
3. बागानी फसलों की खेती का परिहार
4. मृदा धरातल को ढकने के लिए फसल अवशिष्ट का उपयोग
5. स्थानिक एवं कालिक फसल अनुक्रमणफसल आवर्तनों को अपनाना
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1,3 और 4

(b) 2, 3, 4 और 5
(c, 2, 4 और 5
(d) 1, 2, 3 और 6

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

45. ‘छठा व्यापक विलोप / छठा विलोप” यह शब्द किसकी विवेचना के संदर्भ में समाचारों में प्राय: उल्लिखित होता हैं ?
(a) विश्व के बहुत से भागों में कृषि में व्यापक रूप में एकधान्य कृषि प्रथा और बड़े पैमाने पर वाणिज्यिक कृषि के साथ रसायनों के अविवेकी प्रयोग के परिणामस्वरूप अच्छे देशी पारितंत्र की हानि ।

(b) आसन्न भविष्य में पृथ्वी के साथ उल्कापिण्ड की संभावित टक्कर का भय, जैसा कि 65 मिलियन वर्ष पहले हुआ था और जिसके कारण डायनोसोर । की जातियों समेत अनेक जातियों का व्यापक रूप से विलोप हो गया ।
(c) विश्व के अनेक भागों में आनुवंशिकतरूपांतरित फसलों की व्यापक रूप में खेती और विश्व के दूसरे भागों में उनकी खेती को बढ़ावा देना जिसके कारण अच्छे देशी फ़सली पादपों का विलोप हो सकता है और खाद्य जैवविविधता की हानि हो सकती है। 
(d) मानव द्वारा प्राकृतिक संसाधनों का अतिशोषणदुरुपयोग, प्राकृतिक आवासों का संविभाजननाश, पारितंत्र का विनाश, प्रदूषण और ‘ वैश्विक जलवायु परिवर्तन ।

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

46. निम्नलिखित में से किससे किनसे भारत में अंग्रेजी शिक्षा की नींव पड़ी ?
1. 1813 का चार्टर ऐक्ट

2. जनरल कमेटी ऑफ़ पब्लिक इंस्ट्रक्शन, 1828
3. प्राच्यविद् एवं आंग्लविद् विवाद
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3 
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

47. निम्नलिखित में से कौन-सी एक कृत्रिम झील है ?
(a) कोडाईकनाल (तमिलनाडु)

(b) कोलेरू (प्रदेश)
(c) नैनीताल (उत्तराखंड
(d) रेणुका (हिमाचल प्रदेश)

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

48. प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना के सन्दर्भ में,निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. यह श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की फ्लैगशिप स्कीम हैं
2. यह, अन्य चीज़ों के साथसाथसॉफ्ट स्किल उद्यमवृत्ति, वित्तीय और डिजिटल साक्षरता में भी प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगी ।

3. यह देश के अविनियमित कार्यबल की कार्यकुशलताओं को राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढाँचा (नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क) के साथ जोड़ेगी ।
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1 और 3

(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

49. 1920 में, निम्निलिखित में से किसने अपना नाम परिवर्तित कर स्वराज सभा” रख लिया ?
(a) ऑल इंडिया होम रूल लीग

(b) हिन्दू महासभा
(c) साऊथ इंडियन लिबरल फेडरेशन
(d) द सर्वेंट्स ऑफ़ इंडिया सोसाइटी

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

50. निम्नलिखित में से कौन – सी घटना सबसे पहले हुई ?
(a) स्वामी दयानन्द ने आर्य समाज की स्थापना की।

(b) दीनबंधु मित्र ने नीलदर्पण का लेखन किया।
(c) बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने आनंदमठ का लेखन किया
(d) सत्येन्द्रनाथ टैगोर इंडियन सिविल सर्विस परीक्षा में सफलता पाने वाले प्रथम भारतीय बने।

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

51. निम्नलिखित में से कौन – सा/से नदी तल में बहुत अधिक बालू खनन का/के संभावित परिणाम हो सकता है/सकते है ?
(a) नदी की लवणता में कमी

(b) भौमजल का प्रदुषण
(c) भौम जलस्तर का निचे चले जाना।
निचे दिए गए कूट प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1

(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2, और 3

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

52. कृषि मृदाओं के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
1. मृदा में कार्बनिक पदार्थ का उच्च अंश इसकी जल धारण क्षमता को प्रबल रूप से कम करता है ।

2. गंधक चक्र में मृदा की कोई भूमिका नहीं होती।
3. कुछ समयावधि तक सिंचाई कुछ कृषि भूमियों के लवणीभवन में योगदान कर सकती है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा से सही है/ हैं ?
(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

53. हरित अर्थव्यवस्था पर कार्रवाई के लिए भागीदारी (पी.ए.जी.ई), जो अपेक्षाकृत हरित एवं और अधिक समावेशी अर्थव्यवस्था की ओर देशों के संक्रमण में सहायता देने के लिए संयुक्त राष्ट्र की एक क्रियाविधि है, आविर्भुत हुई
(a) जोहांसबर्ग में2002 के संधारणीय विकास के पृथ्वी शिखर-सम्मेलन में

(b) रियो डी जेनी में 2012 के संधारणीय विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में
(c) पेरिस में 2015 में जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन में
(d) नई दिल्ली में 2016 के विश्व संधारणीय विकास शिखर-सम्मेलन में

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

54. “3D मुद्रण” का निम्नलिखित में से किसमें प्रयोग होता हैं ?
1. मिष्ठान्न की चीजें बनाने में

2. जैवइलेक्ट्रॉनिकी कर्ण के निर्माण में
3. ऑटोमोटिव उद्योग में
4. पुनर्निर्माणकारी शल्यकर्म में
5. दत (डेटा) संसाधन प्रौद्योगिकियों में
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1,3 और 4

(b) केवल 2, 3 और 5
(c) केवल 1 और 4
(d) 1, 2, 3, 4 और 5

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

55. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. बैरेन द्वीप ज्वालामुखी एक सक्रिय ज्वालामुखी है जो भारतीय राज्यक्षेत्र में स्थित है ।

2. बैरेन द्वीप, ग्रेट निकोबार के लगभग 140 किमी पूर्व में स्थित है। 
3. पिछली बार बैरेन द्वीप ज्वालामुखी में 1991 में उद्गार हुआ था और तब से यह निष्क्रिय बना  हुआ है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1

(b) 2 और 3
(c) केवल 8
(d) 1 और 3

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

56. प्रोसोपिस जूलीफ्लोरा नामक पादप प्रायः क्यों समाचारों में उल्लिखित होता है ?
(a) इसके सार का व्यापक रूप से प्रसाधनसामग्रियों में उपयोग होता है ।

(b) जिस क्षेत्र में यह उगता है वहाँ की जैवविविधता को कम करने लगता है।
(c) इसके सार का उपयोग कीटनाशकों के संश्लेषण में किया जाता है ।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

57. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. विश्व की सर्वाधिक प्रवाल भित्तियाँ उष्णकटिबंधीय सागर जलों में मिलती हैं ।

2. विश्व की एकतिहाई से अधिक प्रवाल भित्तियाँ ऑस्ट्रेलियाइंडोनेशिया और फिलीपीन्स के राज्यक्षेत्रों में स्थित हैं।
3. उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों की अपेक्षा, प्रवाल भित्तियाँ कहीं अधिक संख्या में जन्तु संघों का परपोषण करती हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

58. “मोमेंटम फ़ॉर चेंज : क्लाइमेट न्यूट्रल नाउ” यह पहल किसके द्वारा प्रवर्तित की गई है ?
(a) जलवायु परिवर्तन पर अन्तर-सरकारी पैनल

(b) UNEP सचिवालय
(c) UNFCCC सचिवालय
(d) विश्व मौसमविज्ञान संगठन

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

59. भारत में औपनिवेशिक शासन के दौरान शैक्षणिक संस्थाओं के सन्दर्भ में, निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
.      संसथान      –             संस्थापक
1. बनारस का संस्कृत कॉलेज – विलियम जोन्स

2. कलकत्ता मदरसा             –  वॉरेन हेस्टिंग्स
3. फोर्ट विलियम कॉलेज      –  आर्थर वेलेज़ली
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं ?
(a) 1 और 2

(b) केवल 2
(c) 1 और 3
(d) केवल 3

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

60. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
क्षेत्र जो कभी- कभी समाचारों में उल्लिखित होते हैं   –   देश
1. केटालोनिया    –    स्पेन

2. क्रीमिया    –     हंगरी
3. मिंडानाओ    –     फिलीपींस
4. ओरोमिया     –    नाइजीरिया
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-से सही सुमेलित हैं ?
(a) 1, 2 और 3

(b) केवल 3 और 4
(c) केवल 1 और 3
(a) केवल 2 और 4

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!