21. कभी-कभी समाचारों में आने वाले पद “व्यापारी छूट दर” (मवेंट डिस्काउंट रेट) को निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे सही स्पष्ट करता है ?
(a) यह किसी बैंक द्वारा किसी व्यापारी को उस बैंक के डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान स्वीकार करने के लिए दिया जाने वाला प्रोत्साहन है।
(b) यह बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों को वस्तुओं और सेवाओं के क्रय हेतु वित्तीय लेनदेनों के लिए डेबिट कार्ड का प्रयोग करने पर वापस दी जाने वाली राशि है ।
(c) यह बैंक द्वारा किसी व्यापारी पर अपने ग्राहकों के डेबिट कार्ड से भगतान लेने पर लगाया जाने वाला शुल्क है ।
(d) यह सरकार द्वारा व्यापारियों को अपने ग्राहकों से पॉइंट ऑफ सेल(पी.ओ.एस) मशीनों और डेबिट कार्ड के माध्यम से डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए दिया जाने वाला प्रोत्साहन है
Show Answer/Hide
22.किसी देश के नाभिकीय पूर्तिकर्ता समूह के सदस्य बनने काके क्या परिणाम है/हैं ?
1. इसकी पहुँच नवीनतम और सबसे कुशल परमाणु प्रौद्योगिकियों तक हो जाएगी ।
2. यह स्वमेव ‘नाभिकीय आयुध अप्रसार संधि” (एनपी.टी.) का सदस्य बन जाता है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
Show Answer/Hide
23. अप्रवासी सत्वों द्वारा दी जा रही ऑनलाइन विज्ञापन सेवाओं पर भारत द्वारा 6% समकरण कर लगाए जाने के निर्णय के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. यह आय कर अधिनियम के भाग के रूप में लागू किया गया है ।
2. भारत में विज्ञापन सेवाएँ देने वाले अप्रवासी सत्त्व अपने गृह देश में दोहरे कराधान से बचाव समझौते’ के अन्तर्गत टैक्स क्रेडिट का दावा कर सकते हैं ।
निम्नलिखित छूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
Show Answer/Hide
24. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. राजकोषीय दायित्व और बजट प्रबंधन (एफ.आरबी.एम.) समीक्षा समिति के प्रतिवेदन में सिफारिश की गई है कि वर्ष 2020 तक केन्द्र एवं राज्य सरकारों को मिलाकर ऋणजी.डी.पी. अनुपात 60% रखा जाए जिसमें केंद्र सरकार के लिए यह 40% तथा राज्य सरकारों के लिए 20% हो।
2. राज्य सरकारों के जी.डी.पी. के 49% की तुलना में केन्द्र सरकार के लिए जी.डी.पी. का 21% घरेलू देयतायें हैं ।
3. भारत के संविधान के अनुसार यदि किसी राज्य के पास केंद्र सरकार की बकाया देयतायें हैं तो उसे कोई भी ऋण लेने से पहले केंद्र सरकार से सहमति लेना अनिवार्य है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Show Answer/Hide
25. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. पिछले पाँच वर्षों में आयातित खाद्य तेलों की मात्रा, खाद्य तेलों के घरेलू उत्पादन से अधिक रही है ।
2. सरकार विशेष स्थिति के तौर पर सभी आयातित खाद्य तेलों पर किसी प्रकार का सीमा शुल्क नहीं लगाती ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1,न ही 2
Show Answer/Hide
26. उन्होंने मैजिनी, गैरिबॉल्डी, शिवाजी तथा श्रीकृष्ण की जीवनी लिखी ; वे अमेरिका में कुछ समय के लिए रहे ; तथा वे केंद्रीय सभा के सदस्य भी निर्वाचित हुए। वे थे
(a) अरविन्द घोष
(b) विपिन चंद्र पाल
(c) लाला लाजपत राय
(d) मोतीलाल नेहरू
Show Answer/Hide
27. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. आधार कार्ड का प्रयोग नागरिकता या अधिवास के प्रमाण के रूप में किया जा सकता है।
2. एक बार जारी करने के पश्चात् इसे निर्गत करने वाला प्राधिकरण आधार संख्या को निष्क्रिय या लुप्त नहीं कर सकता।
उपयुर्क्त कथनो में से कौन – सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1,न ही 2
Show Answer/Hide
28. निम्नलिखित में से कौन-सा/से मानव क्रियाकलापों के कारण हाल में बहुत अधिक संकुचित हो गया है / सूख गया है ?
1. अराल सागर
2. काला सागर
3. बैकं झील
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) 2 और 3
(c) केवल 2
(d) 1 और 3
Show Answer/Hide
29. विधि का नियम सूचकांक” ( रूल ऑफ़ लॉ इंडेक्स) को निम्नलिखित में से किसके द्वारा जारी किया जाता है ?
(a) एमनेस्टी इंटरनेशनल
(b) अंतराष्ट्रीय न्यायालय
(c) सयुंक्त राष्ट्र मानव अधिकार आयुक्त कार्यालय
(d) विश्व न्याय परियोजना
Show Answer/Hide
30. निम्नलिखित में से कौन भारत के सभी ATM को जोड़ता है ?
(a) भारतीय बैंक एसोसिएशन
(b) राष्ट्रिय प्रतिभूति निक्षेप लिमिटेड ( नेशनल सेक्यूरिटीज लिमिटेड)
(c) भारतीय राष्ट्रिय भुगतान निगम (नेशनल पेमेंट्स कॉपरेशन ऑफ़ इण्डिया)
(d) भारतीय रिजर्व बैंक
Show Answer/Hide
31. निम्नलिखित में से कौनसा एक कथन वैध मुद्रा (लीगल टेंडर मनी) के अर्थ को सही वर्णित करता है ?
(a) न्यायालय में विधिक मामलों के लिए फीस के चुकाने में जो मुद्रा दी जाती है।
(b) वह मुद्रा जो कोई ऋणदाता अपने दावों के निपटाने में स्वीकार करने के लिए बाध्य होता है
(c) चैक , ड्राफ्ट, विनिमय बिलोंआदि के रूप में बैंक मुद्रा
(d) किसी देश में चलन में धातु मुद्रा
Show Answer/Hide
32. यदि सरकार द्वारा कोई वस्तु जनता को निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है, तो
(a) विकल्प लागत शून्य होती है ।
(b) विकल्प लागत की उपेक्षा की जाती है ।
(c) विकल्प लागत को उत्पाद के उपभोक्ता से कर देने वाली जनता को अंतरित कर दिया जाता है ।
(d) विकल्प लागत को उत्पाद के उपभोक्ता से शासन को अंतरित कर दिया जाता है ।
Show Answer/Hide
33. निरपेक्ष तथा प्रति व्यक्ति वास्तविक GNP की वृद्धि आर्थिक विकास की ऊंची दर का संकेत नहीं करतीं, यदि।
(a) औद्योगिक उत्पादन कृषि उत्पादन के साथसाथ बढ़ने में विफल रह जाता है । ।
(b) कृषि उत्पादन औद्योगिक उत्पादन के साथसाथ बढ़ने में विफल रह जाता हैं ।
(c) निर्धनता और बेरोज़गारी में वृद्धि होती है ।
(d) निर्यातों की अपेक्षा आयात तेज़ी से बढ़ते हैं ।
Show Answer/Hide
34. निम्नलिखित कथनो पर विचार कीजिये :
एक संकल्प के रूप में मानव पूंजी निर्माण की बेहतर व्याख्या उस प्रक्रिया के रूप में की जाती है , जिनके द्वारा
1. किसी देश के व्यक्ति अधिक पूंजी का संचय कर पाते है।
2. देश के लोगो के ज्ञान, कौशल स्तरों और क्षमताओं में वृद्धि हो पाती है।
3. गोचर धन का संचय हो पाता है।
4. अगोचर धन का संचय हो पाता है।
उपयुर्क्त कथनो में से कौन – सा/से सही है/हैं ?
(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 2 और 4
(d) 1,3 और 4
Show Answer/Hide
35. उच्च बचत वाली अर्थव्यवस्था होते हुए भी एक किस कारण पूंजी निर्माण महत्वपूर्ण उत्पादन वृद्धि में परिणामित नहीं हो पाता है ?
(a) कमजोर प्रशासन तंत्र
(b) निरक्षरता
(c) उच्च जनसख्या घनत्व
(d) उच्च पूंजी – उत्पादन अनुपात
Show Answer/Hide
36. संथाल विद्रोही के शांत हो जाने के बाद, औपवैज्ञानिक शासन द्वारा कौन – सा/से उपाय किया गया/किये गए ?
1. संथाल परगना नामक राज्यक्षेत्रों का सृजन किया गया।
2. किसी संथाल का गैर-संथाल को भूमि – अंतरण करना गैरकानूनी हो गया।
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1,न ही 2
Show Answer/Hide
37. आर्थिक तौर पर, 19वीं शताब्दी में भारत पर अंग्रेज़ी शासन का एक परिणाम था।
(a) भारतीय हस्तशिल्पों के निर्यात में वृद्धि
(b) भारतीयों के स्वामित्व वाले कारखानों की संख्या में वृद्धि
(c) भारतीय कृषि का वाणिज्यीकरण
(d) नगरीय जनसंख्या में तीव्र वृद्धि
Show Answer/Hide
38. यदि भारत का राष्ट्रपति संविधान के अनुच्छेद 356 के अधीन यथा उपबंधित अपनी शक्तियों का किसी विशेष राज्य के संबंध में प्रयोग करता है, तो
(a) उस राज्य की विधान सभा स्वत: भंग हो जाती
(b) उस राज्य के विधानमंडल की शक्तियाँ संसद द्वारा या उसके प्राधिकार के अधीन प्रयोज्य होंगी ।
(c) उस राज्य में अनुच्छेद 19 निलंबित हो जाता है ।
(d) राष्ट्रपति उस राज्य से संबंधित विधियाँ बना सकता है ।
Show Answer/Hide
39. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
. शिल्प – किस राज्य की परंपरा
1. पुथुक्कुलि शॉल – तमिल नाडु
2. सुजनी कढ़ाई – महाराष्ट्र
3. उप्पाडा जामदानी साड़ी – कर्नाटक
उपर्युक्त युग्मों में से कौनसा से सही सुमेलित है/हैं ?
(a) केवल 1
(6) 1 और 2
(c) केवल 8
(d) 2 और 3
Show Answer/Hide
40 . GPS तकनीक का उपयोग निम्नलिखित में से किन क्षेत्रों में हो सकता है ?
1. मोबाइल फ़ोन प्रचालन
2. बैंकिंग प्रचालन
3. पॉवर ग्रिडों का नियंत्रण
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) कवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Show Answer/Hide