UPSC (IAS) Preliminary Examination 2018

UPSC (IAS) प्रारम्भिक परीक्षा 2018 प्रथम प्रश्न पत्र

61- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।
1. पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सी.ए.आर) वह राशि है। जिसे बैंकों को अपनी निधियों के रूप में रखना होता है जिससे वे, यदि खाताधारकों द्वारा देयताओं का भुगतान नहीं करने से कोई हानि होती है, तो उसका प्रतिकार कर सकें ।

2. सी.ए.आरका निर्धारण प्रत्येक बैंक द्वारा अलगअलग किया जाता है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा से सही है/हैं ?
(a) केवल 1

(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

62. पहचान प्लेटफॉर्म धार’ खुला (ओपेन) ‘एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस’ (.पी.आई) उपलब्ध कराता है । इसका क्या अभिप्राय है ?
1. इसे किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ एकीकृत किया जा सकता है ।

2. परितारिका (आईरिस) का प्रयोग कर ऑनलाइन प्रमाणीकरण संभव है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/ हैं ?
(a) केवल 1

(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

63. बिलकुल हाल में, निम्नलिखित में से किन देशों में लाखों लोग या तो भयंकर अकाल एवं कुपोषण से प्रभावित हुए, या उनकी युद्धसंजातीय संघर्ष के चलते उत्पन्न भुखमरी के कारण मृत्यु हुई ?
(a) अंगोला और जाम्बिया

(b) मोरक्को और ट्यूनीशिया
(c) वेनेजुएला और कोलंबिया
(d) यमन और दक्षिण सूडान

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

64. वुड डिस्पैच के बारे में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य हैं ?
1. सहायता अनुदान व्यवस्था (ग्रांट्सइनएड)” शुरू की गई

2. विश्वविद्यालयों की स्थापना की सिफारिश की
3. शिक्षा के सभी स्तरों पर शिक्षण माध्यम के रूप में अंग्रेज़ी की सिफारिश की गई
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

65 . भारत की संसद के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सी संसदीय समिति इसकी संवीक्षा करती है और सदन को सूचित करती है कि जो विनियमनियम, उपनियम उपविधि, आदि बनाने की शक्तियाँ संविधान द्वारा प्रदत्त हैं या सदन द्वारा प्रत्यायोजित हैं उनका कार्यपालिका द्वारा इन प्रत्यायोजनों (डेलिगेशन) की परिधि के भीतर उचित प्रयोग हो रहा है ?
(a) सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति
(b) अधीनस्थ विधान संबंधी समिति

(c) नियम समिति
(d) कार्य सलाहकार बिज़नेस ऐडवाइज़री) समिति

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

66. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. शिक्षा का अधिकार (आरटी.ई.) अधिनियम के अनुसार किसी राज्य में शिक्षक के रूप में नियुक्त होने हेतु अर्द होने के लिए किसी व्यक्ति में संबंधित राज्य अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा निर्धारित न्यूनतम योग्यता का होना आवश्यक है ।

2. आरटी.ई. अधिनियम के अनुसार प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षण हेतु किसी अभ्यर्थी के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के दिशानिर्देशों के अनुरूप लिए गए अध्यापक अर्हता परीक्षण में उत्तीर्ण होना आवश्यक है ।
3. भारत में 900 से अधिक अध्यापक शिक्षा संस्थान प्रत्यक्ष रूप से राज्य सरकारों के अधीन हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(a) 1 और 2

(b) केवल 2
(c) 1 और 3
(d) केवल 3

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

67. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए।
.      परम्परा     –    राज्य
1. चपचार कुट त्योहार   –   मिजोरम

2. खोंगजॉम परबा गाथागीत   –   मणिपुर
3. थांग-टा नृत्य    –     सिक्किम
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं ?
(a) केवल 1

(b) 1 और 2
(c) केवल 3
(d) 2 और 3

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

68. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 ने खाद्य अपमिश्रण की रोकथाम (प्रिवेंशन ऑफ फूड एडल्टरेशन) अधिनियमप्रतिस्थापित 1954 को किया ।

2. भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (फूड सेफ्टी एण्ड स्टैण्डर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया) (एफएसएस.एआई) केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक के प्रभार में है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा से सही है/हैं ?
(a) केवल 1

(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

69. कभी-कभी समाचारों में उल्लिखित पद “टूस्टेट सोल्यूशन’ किसकी गतिविधियों के संदर्भ में आता है ?
(a) चीन

(b) इज़राइल
(c) इराक
(d) यमन

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

70. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अधीन बनाए गए उपबंधों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।
1. केवल वे ही परिवार सहायता प्राप्त खाद्यान्न लेने की पात्रता रखते हैं जो ‘गरीबी रेखा से नीचे (बी.पी.एल) श्रेणी में आते हैं ।

2. परिवार में 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र की सबसे अधिक उम्र वाली महिला ही राशन कार्ड निर्गत किए जाने के प्रयोजन से परिवार का मुखिया होगी ।
3. गर्भवती महिलाएँ एवं दग्ध पिलाने वाली माताएँ गर्भावस्था के दौरान और उसके छ: महीने बाद तक प्रतिदिन 1600 कैलोरी वाला राशन घर ले जाने की हकदार हैं ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(a) 1 और 2

(b) केवल 2
(c) 1 और 3
(d) केवल 3

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

71. भारत में माल के भौगोलिक संकेत (रजिस्ट्रेशन और संरक्षण) अधिनियम, 1999 को निम्नलिखित में से किससे संबंधित दायित्वों के अनुपालन के लिएलागू किया गया ?

(a) आईएलओ.
(b) आईएमएफ.
(c) यू.एन.सी.टी.ए.डी.
(d) डब्ल्यू.टी.ओ.

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

72. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. भारत में राज्य सरकारों को गैरकोयला खदानों की नीलामी का अधिकार नहीं है ।

2. आंध्र प्रदेश एवं झारखंड में सोने की खदानें नहीं
3. राजस्थान में लोह अयस्क की खदानें हैं ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा से सही है/हैं ?
(a) 1 और 2

(b) केवल 2
(c) 1 और 3
(d) केवल 3

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

73 . डिजिटल भुगतान के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. भीम (BHIM)ऐप्प उपयोग करने वाले के लिए यह ऐप्प यू.पीआई(UPI) सक्षम बैंक खाते से किसी को धन का हस्तांतरण करना संभव बनाता है ।

2. जहाँ एक चिपपिन डेबिट कार्ड में प्रमाणीकरण के चार घटक होते हैं, भीम ऐप्प में प्रमाणीकरण के सिर्फ दो घटक होते हैं ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1

(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

74. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर दिल्ली के सबसे समीप के देशान्तर पर स्थित है ?
(a) बेंगलुरु

(b) हैदराबाद
(c) नागपुर
(d) पुणे

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

75. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के 188 एवं 182 अभिसमय किससे संबंधित हैं ?
(a) बाल श्रम

(b) कृषि के तरीकों का वैश्विक जलवायु परिवर्तन से अनुकूलन
(c) खाद्य कीमतों एवं खाद्य सुरक्षा का विनियमन
(d) कार्यस्थल पर लिंग समानता

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

76. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए :
1. भारत के किसी राज्य में सर्वप्रथम लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई साम्यवादी दल की सरकार ।

2. भारत का उस समय का सबसे बड़ा बैंक इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया’ जिसका नाम बदलकर भारतीय स्टेट बैंक’ रखा गया ।
3. एयर इंडिया का राष्ट्रीयकरण किया गया और यह राष्ट्रीय वाहक बन गया ।
4. गोवा स्वतंत्र भारत का अंग बन गया ।
निम्नलिखित में से कौन-सा उपर्युक्त घटनाओं का सही कालानुक्रम है ?
(a) 4-1-2-3

(b) 3-2 – 1-4
(c) 4-2-1-8
(d) 3-1-2-4

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

77.  निजता के अधिकार को जीवन एवं व्यक्तिगत स्वतन्त्रता के अधिकार के अंतर्भुत भाग के रूप में संरक्षित किया जाता है । भारत के संविधान में निम्नलिखित में से किससे उपयुक्त कथन सही एवं समुचित ढंग से अर्थित होता है ?
(a) अनुच्छेद 14 एवं संविधान के 42वें संशोधन के अधीन उपबंध

(b) अनुच्छेद 17 एवं भाग Iएं में दिए राज्य की नीति के निदेशक तत्व
(c) अनुच्छेद 21 एवं भाग II में गारंटी की गई स्वतंत्रताएँ
(d ) अनुच्छेद 24 एवं संविधान के 44वें संशोधन के अधीन उपबंध

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

78. निम्नलिखित पर विचार कीजिए:
1. सुपारी

2. जौ
3. कॉफ़ी
4. रागी
5. मूंगफली
6. तिल
7. हल्दी
उपर्युक्त में से किनके न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने की है ?
(a) केवल 1, 2, 3 और 7

(b) केवल 2, 5 और 6
(c) केवल 1, 3, 4, 5 और 6
(d) 1, 2, 3, 4, 5, 6 और 7

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

79. निम्नलिखित राज्यों में से किस एक में पाखुई वन्यजीव अभयारण्य अवस्थित है ?
(a) अरुणाचल प्रदेश

(b) मणिपुर
(c) मेघालय
(d) नागालैंड

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

80. भारत के उपग्रह प्रमोचित करने वाले वाहनों के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. PSLV से वे उपग्रह प्रमोचित किए जाते हैं जो पृथ्वी के संसाधनों के मानीटरन में उपयोगी हैं, जबकि GSLV को मुख्यत: संचार उपग्रहों को प्रमोचित करने के लिए अभिकल्पित किया गया है ।

2 PSLV द्वारा प्रमोचित उपग्रह आकाश में एक ही स्थिति में स्थायी रूप में स्थिर रहते प्रतीत होते हैं। जैसा कि पृथ्वी के एक विशिष्ट स्थान से देखा जाता है ।
3. GSLV Mk III, एक चार-स्टेज वाला प्रमोचन वाहन है, जिसमें प्रथम और तृतीय चरणों में ठोस रॉकेट मोटरों का तथा द्वितीय और चतुर्थ चरणों में द्रव रॉकेट इंजनों का प्रयोग होता है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1

(b) 2 और 3
(c) 1 और 2
(d) केवल 3

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!